Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




फ़िलिप्पियों 3:3 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

3 क्यूंके मख़्तून तो हम हैं, जो ख़ुदा के रूह की हिदायत से उस की इबादत करते हैं, और अलमसीह ईसा पर फ़ख़्र करते हैं और जिस्म पर भरोसा नहीं करते

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

3 क्यूँकि मख़्तून तो हम हैं जो ख़ुदा की रूह की हिदायत से ख़ुदा की इबादत करते हैं, और मसीह पर फ़ख़्र करते हैं, और जिस्म का भरोसा नहीं करते।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

3 क्योंकि हम ही हक़ीक़ी ख़तना के पैरोकार हैं, हम ही हैं जो अल्लाह के रूह में परस्तिश करते, मसीह ईसा पर फ़ख़र करते और इनसानी ख़ूबियों पर भरोसा नहीं करते।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




फ़िलिप्पियों 3:3
32 Iomraidhean Croise  

ख़ुदा जिस के बेटे की ख़ुशख़बरी की तब्लीग़ की ख़िदमत में दिल-ओ-जान से अन्जाम दे रहा हूं, मेरी ये गवाही है के आप को हर वक़्त अपनी दुआओं में कितनी कसरत से याद करता हूं


चुनांचे मैं ख़ुदा की इस ख़िदमत पर फ़ख़्र करता हूं जिसे मैं अलमसीह ईसा में अन्जाम दे रहा हूं।


लेकिन हम जिस चीज़ के क़ैदी थे उस के एतबार से मर गये तो शरीअत की क़ैद से ऐसे छूट गये के उस के लफ़्ज़ों के पुराने तरीक़ा के मुताबिक़ नहीं बल्के ख़ुदा की रूह के नये तरीक़े के मुताबिक़ ख़िदमत करते हैं।


क्यूंके तुम्हें वह रूह नहीं मिली जो तुम्हें फिर से ख़ौफ़ का ग़ुलाम बना दे बल्के फ़र्ज़न्दियत की रूह मिली है जिस के वसीले से हम “अब्बा, ऐ बाप कह कर पुकारते हैं।”


न बुलन्दी न पस्ती न कोई और काइनात की चीज़ें हमें ख़ुदा की उस महब्बत से जुदा न कर सकेगी जो हमारे अलमसीह ईसा में है।


इस का ये मतलब नहीं के ख़ुदा का वादा बातिल हो गया क्यूंके जितने इस्राईल की नस्ल से हैं वह सब के सब इस्राईली नहीं।


जब बहुत से लोग दुनियवी बातों की बिना पर फ़ख़्र करते हैं, तो मैं भी करूंगा।


अगर हम पाक रूह के सबब से ज़िन्दा हैं तो लाज़िम है के पाक रूह की हिदायत के मुवाफ़िक़ ज़िन्दगी गुज़ारें।


और जितने इस क़ाइदे पर चलते हैं, उन सब को और ख़ुदा के इस्राईल को इत्मीनान और रहम हासिल होता रहे।


पाक रूह की हिदायत से हर वक़्त मिन्नत और दुआ करते रहो और इस ग़रज़ से जागते रहो, ताके सब मुक़द्दसीन के लिये बिला नाग़ा दुआ कर सको।


यह ख़त पौलुस और तिमुथियुस की तरफ़ से जो ईसा अलमसीह ईसा के ख़ादिम हैं, फ़िलिप्पी शहर के सारे मसीही मुक़द्दसीन, पासबानों और ख़ादिमो को लिख्खा जा रहा है।


इस का मतलब यह नहीं के मैं उस मक़सद को पा चुका हूं या कामिल हो चुका हूं, बल्के मैं उस मक़सद को पाने के लिये दौड़ा चला जा रहा हूं जिस के लिये अलमसीह ईसा ने मुझे पकड़ा था।


और तेज़ी से निशान की जानिब दौड़ा चला जाता हूं ताके वह इन्आम हासिल कर लूं जिस के लिये ख़ुदा ने मुझे अलमसीह ईसा में ऊपर आसमान पर बुलाया है।


अलमसीह में तुम्हारा ऐसा ख़तना हुआ है जो इन्सानी हाथ का नहीं। बल्के अलमसीह के वसीले से तुम्हारी पुरानी गुनाह आलूदा इन्सानियत को तुम से जुदा कर दिया गया,


मगर ऐ अज़ीज़ दोस्तों! तुम अपने पाक-तरीन ईमान में तरक़्क़ी करते जाओ, और पाक रूह की रहनुमाई में दुआ करते रहो।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan