Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




फ़िलिप्पियों 3:19 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

19 उन का अन्जाम हलाकत है, उन का पेट ही उन का ख़ुदा है, वह अपनी उन बातों पर जो शरम का बाइस हैं फ़ख़्र करते हैं। और दुनियवी चीज़ों के ख़्याल में लगे रहते हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

19 उनका अन्जाम हलाकत है, उनका ख़ुदा पेट है, वो अपनी शर्म की बातों पर फ़ख़्र करते हैं और दुनिया की चीज़ों के ख़याल में रहते हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

19 ऐसे लोगों का अंजाम हलाकत है। खाने-पीने की पाबंदियाँ और ख़तने पर फ़ख़र उनका ख़ुदा बन गया है। हाँ, वह सिर्फ़ दुनियावी सोच रखते हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




फ़िलिप्पियों 3:19
52 Iomraidhean Croise  

हुज़ूर ईसा ने मुड़ कर पतरस से फ़रमाया, “ऐ शैतान! मेरे सामने से दूर हो जा! तू मेरे लिये ठोकर का बाइस है; क्यूंके तेरा दिल ख़ुदा की बातों में नहीं, लेकिन आदमियों की बातों में लगा है।”


“तब वह अपनी बाईं तरफ़ वालों से कहेगा, ‘ऐ लानती लोगों! मेरे सामने से दूर हो जाओ और उस अब्दी आग में चले जाओ जो इब्लीस और उस के फ़रिश्तों के लिये तय्यार की गई है।


फिर अपनी जान से कहूंगा, “ऐ जान तेरे पास कई बरसों के लिये माल जमा है। आराम से रह, खा पी और ऐश कर।” ’


“एक बड़ा अमीर आदमी था जो अरग़वानी और नफ़ीस क़िस्म के सूती कपड़े इस्तिमाल करता था और हर रोज़ ऐश-ओ-इशरत में मगन रहता था।


“पहले तो वह कुछ अर्से तक तो मना करता रहा। लेकिन आख़िर में उस ने अपने जी में कहा, ‘सच है के मैं ख़ुदा से नहीं डरता और न इन्सान की पर्वा करता हूं,


क्यूंके ऐसे लोग हमारे ख़ुदावन्द अलमसीह की नहीं बल्के अपने पेट की ख़िदमत करते हैं और चिकनी चुपड़ी बातों और ख़ुशामद से सादा-दिलों को बहकाते हैं।


लिहाज़ा जिन बातों से तुम अब शर्मिन्दा हो, उन से तुम्हें क्या हासिल हुआ? क्यूंके उन का अन्जाम तो मौत है।


तुम अभी तक दुनियादारों की तरह ज़िन्दगी बसर कर रहे हो क्यूंके तुम हसद करते हो और आपस में झगड़ते हो। क्या तुम दुनियादार नहीं? क्या तुम दुनियवी तरीक़ पर नहीं चल रहे हो?


तुम फिर भी शेख़ी मारते हो! तुम्हें तो इस बात पर रंजो अफ़सोस होना चाहिये था। क्या तुम उस आदमी को जमाअत से ख़ारिज नहीं कर सकते थे?


तुम लोगों का फ़ख़्र करना अच्छी बात नहीं। क्या तुम नहीं जानते के ज़रा सा ख़मीर सारे गुंधे हुए आटे को ख़मीर कर देता है?


जो मैं कर रहा हूं वोही करता रहूंगा ताके मौक़ा परस्तों को इस बात पर फ़ख़्र करने का मौक़ा न मिले के वह भी हमारी ही तरह ख़िदमत कर रहे हैं।


चुनांचे अगर शैतान के ख़ादिम भी अपना हुलिया बदल कर ख़ुद को रास्तबाज़ी के ख़ादिमो की तरह ज़ाहिर करें, तो यह बड़ी बात नहीं, लेकिन ऐसे लोग अपने किये की सज़ा पा कर रहेंगे।


क्यूंके ख़तना कराने वाले ख़ुद भी शरीअत पर अमल नहीं करते, लेकिन तुम्हें ख़तना कराने पर मजबूर करते हैं ताके वह फ़ख़्र कर सकें के तुम ने इस जिस्मानी रस्म को क़बूल कर लिया है।


क्यूंके दूसरे सभी अपनी-अपनी बातों की फ़िक्र में हैं, न के हुज़ूर ईसा अलमसीह की।


आलमे-बाला की चीज़ों के ख़्याल में रहो न के ज़मीन पर की चीज़ों के।


वह हमेशा के लिये हलाक कर दिये जायेंगे और ख़ुदावन्द के चेहरे और उन के क़ुदरत के जलाल को कभी न देख सकेंगे


और जो लोग हक़ पर यक़ीन नहीं करते बल्के नारास्ती को पसन्द करते हैं वह सब सज़ा पायेंगे।


उस वक़्त वह बेदीन ज़ाहिर होगा, जिसे ख़ुदावन्द ईसा अपनी फूंक से मार डालेंगे और अपनी आमद की तजल्ली से नेस्त कर देंगे।


और जिन से उन लोगों में तनाज़ा पैदा होता है जिस से उन की अक़्ल बिगड़ गई है, और वो हक़ से महरूम हो गये हैं और ख़ुदापरस्ती को माली नफ़े का ज़रीअः समझते हैं।


ग़द्दार, बेहया, मग़रूर, ख़ुदा की निस्बत ऐश-ओ-इशरत को ज़्यादा पसन्द करने वाले होंगे।


मगर तुम शेख़ी मार कर अपने ग़ुरूर का इज़हार करते हो, और इस तरह की तमाम शेख़ी बाज़ी बुरी है।


जिस तरह बनी इस्राईल में झूटे नबी मौजूद थे इसी तरह तुम्हारे दरमियान भी झूटे उस्ताद होंगे। जो पोशीदा तौर पर हलाक करने वाली बिदअतें शुरू करेंगे और उस आक़ा अलमसीह का भी इन्कार करेंगे जिस ने उन्हें क़ीमत अदा कर के छुड़ाया है। ऐसी बातों से ये लोग जल्द ही अपने ऊपर हलाकत लायेंगे


ये अपने बुरे कामों का बदला पाएंगे। इन को दिन दहाड़े अय्याशी करने में मज़ा आता है। ये लोग मकरूह दाग़ और ऐब वाले हैं, ये तुम्हारे साथ महब्बत की ज़ियाफ़तों में शरीक होकर अपनी दग़ाबाज़ियों से ऐश-ओ-इशरत करते हैं।


और लालच के सबब से ऐसे उस्ताद तुम्हें फ़र्ज़ी क़िस्से सुना कर तुम से नाजायज़ फ़ायदा उठायेंगे। लेकिन उन पर बहुत पहले ही सज़ा का हुक्म हो चुका है और उन की हलाकत जल्द होने वाली है।


मगर ये लोग जिन बातों का इल्म भी नहीं रखते, उन पर भी लानत भेजते हैं और जिन बातों को मिज़ाजी तौर पर समझते हैं उन में अपने आप को बेअक़ल जानवरों की मानिन्द हलाक कर देते हैं।


यह लोग हमेशा बुड़बुड़ाते रहते शिकायत करते और दूसरों में ग़लतियां ढूंडते रहते हैं; यह अपनी नफ़्सानी बदख़ाहिशात के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारते हैं; और अपने मुंह से बड़ी शेख़ी मारते हैं और अपने फ़ायदा के लिये दूसरों की ख़ुशामद करते हैं।


क्यूंके बाज़ लोग चोरी छुपे तुम्हारे दरमियान भी घुस आये हैं जिन की सज़ा का बयान क़दीम ज़माने से ही किताब-ए-मुक़द्दस में दर्ज कर दिया गया था। ये लोग बेदीन हैं और हमारे ख़ुदा के फ़ज़ल को अपनी शहवत-परस्ती से बदल डालते हैं और हमारे वाहिद, ख़ुद मुख़्तार आक़ा यानी ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह का इन्कार करते हैं।


और जिस क़दर उस ने ख़ुद को शानदार बनाया और ऐश-ओ-इशरत में ज़िन्दगी गुज़ारी, उसी क़दर उस को अज़ाब और ग़म में डाल दो। क्यूंके वो अपने दिल में कहती है के, ‘मैं मलिका बन कर तख़्त-नशीन हूं। मैं कोई बेवा नहीं हूं; मैं कभी मातम नहीं करूंगी।’


लेकिन उस हैवान को और उस के साथ उस झूटे नबी को भी जिस ने उस हैवान के नाम से मोजिज़ाना निशान दिखाये थे, गिरिफ़्तार कर लिया गया। जिस ने ऐसे निशान दिखा कर उन तमाम लोगों को गुमराह किया था, जिन्होंने हैवान का निशान लगवाया था और उस के बुत की परस्तिश की थी। वो दोनों आग की उस झील में ज़िन्दा ही डाल दिये गये जो गन्धक से जलती रहती है।


मगर बुज़दिलों, बेएतक़ादों, घिनोनों, क़ातिलों, ज़िनाकारों, जादूगरों, बुतपरस्तों और सब झूटों की जगह आग और गन्धक से जलने वाली झील में होगी। ये दूसरी मौत है।”


लेकिन कुत्ते, जादूगर, ज़िनाकार, क़ातिल, बुत-परस्त और झूट बोलने वाले और झूट को पसन्द करने वाले, ये सब उस शहर से बाहर ही रह जायेंगे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan