Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




इफ़िसियों 5:8 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

8 क्यूंके अलमसीह के आने से पहले तुम तारीकी में ज़िन्दगी गुज़ारते थे, मगर अब ख़ुदावन्द में नूर हो। पस नूर के फ़र्ज़न्दों की राह पर चलो

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

8 क्यूँकि तुम पहले अंधेरे थे; मगर अब ख़ुदावन्द में नूर हो, पस नूर के बेटे की तरह चलो,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

8 क्योंकि पहले आप तारीकी थे, लेकिन अब आप ख़ुदावंद में रौशनी हैं। रौशनी के फ़रज़ंद की तरह ज़िंदगी गुज़ारें,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




इफ़िसियों 5:8
43 Iomraidhean Croise  

अपनी तौबा के लाइक़ फल भी लाओ।


जो लोग अन्धेरे में ज़िन्दगी गुज़ारते थे उन्होंने एक बड़ी रोशनी देखी; और जो लोग मौत के साये के मुल्क में ज़िन्दगी गुज़ार रहे थे उन पर एक नूर आ चमका।”


ताके उन को रोशनी बख़्शे जो तारीकी और मौत के साये में बैठे हैं, और हमारे क़दमों को सलामती की राह पर ले चले।”


“मालिक ने उस चालाक मुंशी की तारीफ़ की, इसलिये के उस ने बड़ी अय्यारी से काम लिया था क्यूंके इस दुनिया के फ़र्ज़न्द दुनिया वालों के साथ सौदेबाज़ी में नूर के फ़र्ज़न्दों से ज़्यादा अय्यार हैं।


हक़ीक़ी नूर जो हर इन्सान को रोशन करता है, दुनिया में आने वाला था।


हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “नूर तुम्हारे दरमियान थोड़ी देर और मौजूद रहेगा। नूर जब तक तुम्हारे दरमियान है नूर में चले चलो, इस से पहले के तारीकी तुम्हें आ ले। जो कोई तारीकी में चलता है, नहीं जानता के वह किधर जा रहा है।


जब तक नूर तुम्हारे दरमियान है तुम नूर पर ईमान लाओ, ताके तुम नूर के फ़र्ज़न्द बन सको।” जब हुज़ूर ईसा ये बातें कह चुके, तो वहां से चले गये और उन की नज़रों से ओझल हो गये।


मैं दुनिया में नूर बन कर आया हूं ताके जो मुझ पर ईमान लाये वह तारीकी में न रहे।


जब हुज़ूर ईसा ने लोगों से फिर ख़िताब किया, “मैं दुनिया का नूर हूं, जो कोई मेरी पैरवी करता है वह कभी तारीकी में न चलेगा बल्के ज़िन्दगी का नूर पायेगा।”


ख़ुदा ने माज़ी की ऐसी जहालत को नज़र-अन्दाज़ कर दिया, और अब वह सारे इन्सानों को हर जगह हुक्म देता है के तौबा करें।


ताके तो उन की आंखें खोले और उन्हें तारीकी से रोशनी में ले आये, और शैतान के इख़्तियार से निकाल कर ख़ुदा की तरफ़ फेर दे, ताके वह मुझ पर ईमान लायेंगे और गुनाहों की मुआफ़ी पायें और ख़ुदा के बरगुज़ीदा लोगों में शरीक होकर मीरास हासिल करें।’


अगरचे उन्होंने ख़ुदा के बारे में जान लिया था लेकिन उन्होंने उस की तम्जीद और शुक्र गुज़ारी न की जिस के वह लाइक़ था। बल्के उन के ख़यालात फ़ुज़ूल साबित हुए और उन के न समझ दिलों पर अन्धेरा छा गया।


रात तक़रीबन गुज़र चुकी है और दिन निकलने को है लिहाज़ा हम तारीकी के कामों को छोड़कर रोशनी के ढाल के आलात से लैस हो जायें।


अगर तुम्हें इस बात पर भी यक़ीन है के तुम अन्धों के रहनुमा और तारीकी में पड़े हुए लोगों के लिये रोशनी हो,


लेकिन तुम ख़ुदा की तरफ़ से अलमसीह ईसा में हो जिसे उस ने हमारे लिये हिक्मत, रास्तबाज़ी, पाकीज़गी और मुख़्लिसी ठहराया।


लेकिन हम सब, जिन के बेनक़ाब चेहरों से ख़ुदावन्द का जलाल इस तरह ज़ाहिर होता है, जिस तरह आईन में, तो हम ख़ुदावन्द के पाक रूह के वसीले से उस की जलाली सूरत में दर्जा-ब-दर्जा बदलते जाते हैं।


इसलिये के वह ख़ुदा जिस ने फ़रमाया: “तारीकी में से नूर चमके,” हमारे दिलों में चमका ताके हम पहचान सकें के जो नूर ईसा अलमसीह के चेहरा से जलवागर है वह ख़ुदा के जलाल का नूर है।


बेएतक़ादों के साथ नाहमवार जूए में न जुतो। क्यूंके रास्तबाज़ी और बेदीनी में किया मेल-जोल? या रोशनी और तारीकी में क्या शिराकत?


अगर हम पाक रूह के सबब से ज़िन्दा हैं तो लाज़िम है के पाक रूह की हिदायत के मुवाफ़िक़ ज़िन्दगी गुज़ारें।


तुम उन में फंस कर इस दुनिया की रविश पर चलते थे और हवा की अमलदारी के हाकिम, शैतान की पैरवी करते थे जिस की रूह अब तक ख़ुदा के नाफ़रमान लोगों में तासीर करती है।


उन की अक़्ल तारीक हो गई है और वह अपनी सख़्त-दिली के बाइस जहालत में गिरिफ़्तार हैं, और ख़ुदा की दी हुई ज़िन्दगी में उन का कोई हिस्सा नहीं।


और महब्बत से चलो, जैसे अलमसीह ने हम से महब्बत की और अपने आप को हमारे लिये ख़ुश्बू की तरह ख़ुदा की नज़र कर के क़ुर्बान किया वैसे तुम भी महब्बत से चलो।


क्यूंके हमें ख़ून और गोश्त यानी इन्सान से नहीं बल्के तारीकी की दुनिया के हाकिमों, इख़्तियार वालों और शरारत की रूहानी फ़ौजों से लड़ना है जो आसमानी मक़ामों में हैं।


और ख़ुशी से ख़ुदा बाप का शुक्र करते रहो जिस ने तुम्हें नूर की बादशाही में अपने मुक़द्दस लोगों की मीरास में शामिल होने के लाइक़ बनाया,


ख़ुदा ने हमें तारीकी के क़ब्ज़े से छुड़ा कर अपने अज़ीज़ बेटे की बादशाही में दाख़िल किया है,


क्यूंके हम भी ईमान लाने से पहले न समझ, नाफ़रमान, फ़रेब खाने वाले और हर तरह की ख़ाहिशों और अय्याशियों की ग़ुलामी में थे। बदनीयती और हसद में ज़िन्दगी गुज़ारते थे। लोग हम से नफ़रत करते थे और हम उन से।


लेकिन अगर हम नूर में चलते हैं जैसा के ख़ुदा नूर में है तो फिर हम एक दूसरे के साथ रिफ़ाक़त रखते हैं और उस के बेटे हुज़ूर ईसा का ख़ून हमें तमाम गुनाहों से पाक साफ़ कर देता है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan