Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




इफ़िसियों 5:5 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

5 यक़ीन जानो के किसी हरामकार, नापाक या लालची शख़्स की अलमसीह और ख़ुदा की बादशाही में कोई मीरास नहीं क्यूंके ऐसा शख़्स बुत-परस्त के बराबर है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

5 क्यूँकि तुम ये ख़ूब जानते हो कि किसी हरामकार, या नापाक, या लालची की जो बुत परस्त के बराबर है, मसीह और ख़ुदा की बादशाही में कुछ मीरास नहीं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

5 क्योंकि यक़ीन जानें कि ज़िनाकार, नापाक या लालची मसीह और अल्लाह की बादशाही में मीरास नहीं पाएँगे (लालच तो एक क़िस्म की बुतपरस्ती है)।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




इफ़िसियों 5:5
15 Iomraidhean Croise  

“अब मैं तुम्हें ख़ुदा के इस फ़ज़ल के कलाम के सुपुर्द करता हूं, जो तुम्हारी तरक़्क़ी का बाइस हो सकता है और तुम्हें इस मीरास का हक़दार बना सकता है जो तुम बरगुज़ीदा लोगों के लिये है।


इस मुआमले में तेरा कोई भी हिस्सा या बिखरा नहीं, क्यूंके ख़ुदा के नज़दीक तेरा दिल साफ़ नहीं है।


अब इन्सानी फ़ितरत के काम साफ़ ज़ाहिर हैं यानी जिन्सी बदफ़ेली, नापाकी और शहवत-परस्ती;


बुग़्ज़, नशा बाज़ी, नाच रंग और इन की मानिन्द दीगर काम। इन की बाबत मैंने पहले भी तुम्हें ख़बरदार किया था, और अब फिर कहता हूं के ऐसे काम करने वाले ख़ुदा की बादशाही में कभी शरीक न होंगे।


तुम में जिन्सी बदफ़ेली या किसी क़िस्म की नापाकी या लालच का नाम तक न लिया जाये, क्यूंके इस तरह के अमल ख़ुदा के मुक़द्दसीन को ज़ेब नहीं देते।


ख़ुदा ने हमें तारीकी के क़ब्ज़े से छुड़ा कर अपने अज़ीज़ बेटे की बादशाही में दाख़िल किया है,


पस तुम पस तुम अपनी दुनियवी फ़ितरत को मार डालो मसलन: जिन्सी बदफ़ेली, नापाकी, अपनी शहवत-परस्ती, बुरी ख़ाहिशात और लालच को जो बुतपरस्ती के बराबर है।


क्यूंके ज़रदोस्ती हर क़िस्म की बुराई की जड़ है और बाज़ लोगों ने दौलत के लालच में आकर अपना ईमान खो दिया और ख़ुद को काफ़ी अज़ीय्यत पहुंचाई है।


इस मौजूदा जहान के दौलतमन्दों को हुक्म दे के वो मग़रूर न हों, और नापायदार दौलत पर नहीं बल्के ख़ुदा पर उम्मीद रखें, जो हमें सब चीज़ें फ़य्याज़ी से मुहय्या करता है ताके हम मज़े से ज़िन्दगी गुज़ारें।


शादी करना सब लोगों में इज़्ज़त की बात समझी जाये और शौहर और बीवी एक दूसरे के वफ़ादार रहें और उन के शादी का बिस्तर नापाक न होने पाए, क्यूंके ख़ुदा ज़िनाकारों और ज़ानियों की अदालत करेगा।


मगर बुज़दिलों, बेएतक़ादों, घिनोनों, क़ातिलों, ज़िनाकारों, जादूगरों, बुतपरस्तों और सब झूटों की जगह आग और गन्धक से जलने वाली झील में होगी। ये दूसरी मौत है।”


लेकिन कुत्ते, जादूगर, ज़िनाकार, क़ातिल, बुत-परस्त और झूट बोलने वाले और झूट को पसन्द करने वाले, ये सब उस शहर से बाहर ही रह जायेंगे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan