Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




इफ़िसियों 5:3 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

3 तुम में जिन्सी बदफ़ेली या किसी क़िस्म की नापाकी या लालच का नाम तक न लिया जाये, क्यूंके इस तरह के अमल ख़ुदा के मुक़द्दसीन को ज़ेब नहीं देते।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

3 जैसे के मुक़द्दसों को मुनासिब है, तुम में हरामकारी और किसी तरह की नापाकी या लालच का ज़िक्र तक न हो;

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

3 आपके दरमियान ज़िनाकारी, हर तरह की नापाकी या लालच का ज़िक्र तक न हो, क्योंकि यह अल्लाह के मुक़द्दसीन के लिए मुनासिब नहीं है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




इफ़िसियों 5:3
58 Iomraidhean Croise  

क्यूंके बुरे ख़्याल, क़त्ल, ज़िना, जिन्सी बदफ़ेली, चोरी, कुफ़्र झूटी गवाही, दिल ही से निकलती हैं।


और हुज़ूर ने उन से कहा, “ख़बरदार! हर तरह के लालच से दूर रहो; किसी की ज़िन्दगी का इन्हिसार उस के माल-ओ-दौलत की कसरत पर नहीं है।”


तब ज़रदोस्त फ़रीसी ये बातें सुन कर हुज़ूर ईसा की हंसी उड़ाने लगे।


बल्के उन्हें ख़त लिख कर ये बतायें के वह बुतों को नज़्र चढ़ाई हुई चीज़ों और जिन्सी बदफ़ेली से बचें और गला घोंटे हुए जानवरों के गोश्त से और उन के ख़ून परहेज़ करें।


मैंने किसी के सोने, चांदी या कपड़े का लालच नहीं किया।


वह हर तरह की बदकारी, बुराई हिर्स और बदचलनी से भर गये। और हसद, ख़ूंरेज़ी, झगड़े, अय्यारी और बुग़्ज़ से मामूर हो गये,


उसे ख़ुदावन्द में क़बूल करो जैसा के मसीही मोमिनीन को करना चाहिये। उस ने मेरी और बहुत से लोगों की मदद की है। लिहाज़ा जिस काम में वह तुम्हारी मदद की मोहताज हो, उस की मदद करो।


और न ही अपने जिस्म के आज़ा को गुनाह के हवाला करो ताके वह नारास्ती के वसाइल न बनने पायें बल्के अपने आप को मुर्दों में से ज़िन्दा हो जाने वालों की तरह ख़ुदा के हवाला करो और साथ ही अपने जिस्म के आज़ा को भी ख़ुदा के हवाला करो ताके वह रास्तबाज़ी के वसाइल बन सकीं।


हम जिन्सी बदफ़ेली न करें जैसे उन लोगों में से बाज़ ने की और एक ही दिन में तेईस हज़ार मारे गये।


मैंने उस जिन्सी बदफ़ेली का ज़िक्र सुना है जो तुम्हारे दरमियान हो रही है। ऐसी जिन्सी बदफ़ेली जो बुतपरस्तों में भी नहीं होती: मसलन यह के तुम्हारी जमाअत में एक आदमी ऐसा भी है जो अपनी सौतेली मां के साथ गुनाह की ज़िन्दगी गुज़ार रहा है


खाना पेट के लिये और पेट खाने के लिये लेकिन ख़ुदा इन दोनों को नेस्त-ओ-नाबूद कर देगा। मगर बदन बदफ़ेली के लिये नहीं बल्के ख़ुदावन्द के लिये है और वोही उस का मालिक है।


जिन्सी बदफ़ेली से दूर रहो। इन्सान के दूसरे सारे गुनाह बदन से तअल्लुक़ नहीं रखते लेकिन हरामकार अपने बदन का भी गुनहगार है।


कहीं ऐसा न हो के अब आऊं तो ख़ुदा तुम्हारे सामने मुझे आजिज़ कर दे, और मुझे बहुत से लोगों के लिये अफ़सोस करना पड़े जिन्होंने पहले तो गुनाह किये, और फिर अपनी नापाकी, हरामकारी और शहवत-परस्ती से तौबा भी न की।


क्यूंके नाफ़रमान लोगों के पोशीदा कामों का ज़िक्र करना भी शरम की बात है।


यक़ीन जानो के किसी हरामकार, नापाक या लालची शख़्स की अलमसीह और ख़ुदा की बादशाही में कोई मीरास नहीं क्यूंके ऐसा शख़्स बुत-परस्त के बराबर है।


कुछ भी हो, इतना ज़रूर करो के तुम्हारा चाल चलन अलमसीह की ख़ुशख़बरी के लाइक़ हो। ताके, ख़्वाह मैं तुम्हें देखने आऊं या न आऊं, यह ज़रूर सुन सकूं के तुम एक रूह में क़ाइम हो और एक जान होकर कोशिश कर रहे हो के लोग ख़ुशख़बरी पर ईमान लायें


पस तुम पस तुम अपनी दुनियवी फ़ितरत को मार डालो मसलन: जिन्सी बदफ़ेली, नापाकी, अपनी शहवत-परस्ती, बुरी ख़ाहिशात और लालच को जो बुतपरस्ती के बराबर है।


चुनांचे ख़ुदा की मर्ज़ी यह है के तुम पाक बनो और जिन्सी बदफ़ेली से बचे रहो।


इसलिये के ख़ुदा ने हमें नापाकी के लिये नहीं बल्के पाकीज़ा ज़िन्दगी गुज़ारने के लिये बुलाया है।


बल्के वह अपने आप को नेक कामों से आरास्ता करें जैसा के ख़ुदापरस्त औरतों को करना मुनासिब है।


वह शराबी और मार पेट करने वाला न हो, बल्के नर्म मिज़ाज हो, और तकरार करने वाला और ज़रदोस्त न हो।


क्यूंके ज़रदोस्ती हर क़िस्म की बुराई की जड़ है और बाज़ लोगों ने दौलत के लालच में आकर अपना ईमान खो दिया और ख़ुद को काफ़ी अज़ीय्यत पहुंचाई है।


लोग ख़ुद ग़रज़, ज़रदोस्त, शेख़ी बाज़, मग़रूर, बदगो, मां बाप के नाफ़रमान, नाशुकरे, नापाक,


ऐसे लोगों का मुंह बन्द करना ज़रूरी है क्यूंके ये लोग नाजायज़ नफ़े की ख़ातिर ग़लत बातें सिखा कर जो उन्हें नहीं सिखाना चाहिये, घर के घर तबाह कर देते हैं।


क्यूंके निगहबान को ख़ुदा के घर का मुख़्तार होने की वजह से ज़रूर बेइल्ज़ाम होना चाहिये। न तो वो सख़्त-दिल, गर्म मिज़ाज, शराबी, झगड़ालू, और नाजायज़ नफ़े का लालची हो।


इसी तरह बुज़ुर्ग ख़्वातीन को हिदायत दो के वह भी मुक़द्दसीन की सी ज़िन्दगी बसर करें और तोहमत लगाने वाली और शराब पीने वाली न हों बल्के अच्छी बातों की तालीम देने वाली हों।


और न कोई शख़्स ज़िनाकार हो या ऐसौं की तरह ख़ुदा का मुख़ालिफ़ बनने पाये जिस ने चन्द लुक़मों के लिये अपने पहलोठे होने का हक़ बेच डाला।


तुम ख़ुदा के उस गल्ले की गल्लेबानी करो जो तुम्हारे सुपुर्द किया गया है, लाचारी से नहीं बल्के ख़ुदा की मर्ज़ी और अपनी ख़ुशी से निगहबानी करो; इस ख़िदमत को नाजायज़ नफ़ा के मक़सद से नहीं बल्के दिल्ली शौक़ से अन्जाम दो।


ख़ुसूसन उन को जो जिस्म की नापाक शहवतों के ग़ुलाम हो जाते हैं और इख़्तियार वालों को नाचीज़ जानते हैं। ये लोग गुस्ताख़ और मग़रूर हैं और आसमानी मख़्लूक़ पर कुफ़्र बकने से नहीं डरते,


इन की आंखों में ज़िनाकारी बसी रहती हैं। ये गुनाह से बाज़ नहीं रह सकते। ये कमज़ोर दिलों को फांसना ख़ूब जानते हैं; इन के दिल लालच से भरे हुए हैं। ये लानत के फ़र्ज़न्द हैं।


और लालच के सबब से ऐसे उस्ताद तुम्हें फ़र्ज़ी क़िस्से सुना कर तुम से नाजायज़ फ़ायदा उठायेंगे। लेकिन उन पर बहुत पहले ही सज़ा का हुक्म हो चुका है और उन की हलाकत जल्द होने वाली है।


लेकिन मुझे तुझ से चन्द बातों की शिकायत है, इसलिये के तेरे यहां बाज़ लोग बिलआम की तालीम पर क़ाइम हैं जिस ने बादशाह बलक़ को बनी इस्राईल को गुमराह करने के लिये बुतों को नज़र की गई क़ुर्बानियों का गोश्त खाने और जिन्सी बदफ़ेली करना सिखाया।


मैंने उसे तौबा करने की मोहलत दी मगर वह अपनी बदचलनी से तौबा करना नहीं चाहती।


मगर बुज़दिलों, बेएतक़ादों, घिनोनों, क़ातिलों, ज़िनाकारों, जादूगरों, बुतपरस्तों और सब झूटों की जगह आग और गन्धक से जलने वाली झील में होगी। ये दूसरी मौत है।”


लेकिन कुत्ते, जादूगर, ज़िनाकार, क़ातिल, बुत-परस्त और झूट बोलने वाले और झूट को पसन्द करने वाले, ये सब उस शहर से बाहर ही रह जायेंगे।


और जो क़त्ल, जादूगरी, जिन्सी बदफ़ेली और चोरी उन्होंने की थी उन कामों से तौबा न की।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan