Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




इफ़िसियों 3:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 और ख़ुदा से दुआ करता हूं के वह अपने जलाल की दौलत से तुम्हें पाक रूह अता फ़रमाये जो अपनी क़ुदरत से तुम्हारी बातिनी इन्सानियत को ताक़तवर बना दे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 कि वो अपने जलाल की दौलत के मुवाफ़िक़ तुम्हें ये 'इनायत करे कि तुम ख़ुदा की रूह से अपनी बातिनी इंसान ियत में बहुत ही ताक़तवर हो जाओ,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 मेरी दुआ है कि वह अपने जलाल की दौलत के मुवाफ़िक़ यह बख़्शे कि आप उसके रूह के वसीले से बातिनी तौर पर ज़बरदस्त तक़वियत पाएँ,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




इफ़िसियों 3:16
28 Iomraidhean Croise  

और हमें आज़माइश में न पड़ने दें, बल्के उस शरीर से बचायें।’ क्यूंके बादशाही, क़ुदरत और जलाल, हमेशा आप ही की हैं। आमीन।


बल्के यहूदी वोही है जो बातिन में यहूदी है और ख़तना वोही है जो दिल का और रूहानी है न के शरीअत के वसीले से किया जाता है। ऐसे इन्सान की तारीफ़ आदमियों की जानिब से नहीं बल्के ख़ुदा की जानिब से होती है।


क्यूंके बातिन में तो में ख़ुदा की शरीअत से बहुत ख़ुश हूं।


और ये इसलिये हुआ के ख़ुदा अपने जलाल की दौलत रहम के बर्तनों पर ज़ाहिर करे जिन्हें उस ने अपने जलाल के लिये पहले ही से तय्यार किया हुआ था।


जागते रहो; अपने ईमान पर क़ाइम रहो, बहादुर बनो; और मज़बूत होते जाओ।


मगर ख़ुदावन्द ने मुझे जवाब दिया, “मेरा फ़ज़ल तेरे लिये काफ़ी है क्यूंके मेरी क़ुदरत कमज़ोरी ही में पूरी होती है।” लिहाज़ा मैं अपनी कमज़ोरियों पर फ़ख़्र करूंगा, ताके मैं अलमसीह की क़ुदरत के ज़ेरे साया रहूं।


इसलिये हम हिम्मत नहीं हारते। ख़्वाह हमारी ज़ाहिरी तौर से जिस्मानी क़ुव्वत कम होती जा रही है, लेकिन बातिनी रूहानी क़ुव्वत रोज़-ब-रोज़ बढ़ती जा रही है।


और मैं दुआ करता हूं के तुम्हारे दिल की आंखें रोशन हो जायें ताके तुम जान लो के ख़ुदा ने जिस उम्मीद की तरफ़ तुम्हें बुलाया है, वह कैसी है और वह जलाली मीरास की कितनी बड़ी दौलत जो ख़ुदा ने अपने मुक़द्दसीन के लिये रख्खी है,


हमें उस फ़ज़ल की बदौलत, अलमसीह के ख़ून के वसीले से, मुख़्लिसी यानी गुनाहों की मुआफ़ी हासिल होती है।


ताके आने वाले ज़मानों में अपने उस बेहद फ़ज़ल को ज़ाहिर करे, जो ख़ुदा ने अपनी मेहरबानी से अलमसीह ईसा के ज़रीये हम पर किया था।


जिस से ज़मीन और आसमान का हर ख़ानदान नामज़द है।


अगरचे मैं ख़ुदा के मुक़द्दसीन में सब से छोटा हूं फिर भी मुझ पर उस का यह फ़ज़ल हुआ के मैं ग़ैरयहूदियों को अलमसीह की इस दौलत की ख़ुशख़बरी सुनाऊं जो बेक़ियास है।


आख़िरी बात यह है के तुम ख़ुदावन्द में और उस की क़ुव्वत से मामूर होकर मज़बूत बन जाओ।


जो मुझे ताक़त बख़्शता है उस की मदद से में सब कुछ कर सकता हूं।


मेरा ख़ुदा, अलमसीह ईसा के ज़रीये अपने जलाल की दौलत से तुम्हारी तमाम ज़रूरतें पूरी कर देगा।


तुम लोगों के लिये हमारी दुआ है के तुम ख़ुदा की जलाली क़ुदरत से मिलने वाली हर तरह की क़ुव्वत से मज़बूत होते जाओ ताके तुम में बेहद तहम्मुल और सब्र पैदा हो,


जिन्हें ख़ुदा ने मुन्तख़ब किया के ग़ैरयहूदियों के दरमियान उस बेशक़ीमती और जलाली राज़ को ज़ाहिर करे, वो राज़ अलमसीह हैं जो जलाल की उम्मीद हैं, और तुम में बसे हुए हैं।


मेरी कोशिश ये है के उन की दिली हौसला अफ़्ज़ाई कर के आपसी महब्बत में एक किया जाये, ताके वो अक़्ल और दानिश की सारी दौलत पायें और ख़ुदा के राज़ को, जान लें यानी अलमसीह को,


मगर ख़ुदावन्द मेरा मददगार हुआ। ख़ुदावन्द ने मुझे क़ुव्वत बख़्शी ताके मेरे ज़रीये पैग़ाम पूरी तरह से मुनादी की जाये ताके सब ग़ैरयहूदी उसे सुन सकें। साथ ही मैं भूके शेरों के मुंह से भी छुड़ाया गया।


आग के भड़कते शोलों को बुझा दिया, शमशीर की धार से बच निकले, कमज़ोरी में उन्हें क़ुव्वत हासिल हुई, जंग में ताक़तवर साबित हुए, दुश्मनों की फ़ौजों को शिकस्त दी।


लेकिन तुम्हारी बातिनी और पोशीदा शख़्सियत हलीम और नरम मिज़ाज दिमाग़ की ग़ुरबत की ग़ैरफ़ानी जे़वरात से आरास्ता हो, क्यूंके ख़ुदा की नज़र में बातिनी हुस्न की बड़ी क़दर है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan