Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




इफ़िसियों 2:11 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

11 पस याद रखो के पहले तुम पैदाइश के लिहाज़ से ग़ैरयहूदी थे और वह “मख़्तून” लोग जिन का ख़तना हाथ से किया हुआ जिस्मानी निशान है तुम्हें “नामख़्तून” कहते थे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

11 पस याद करो कि तुम जो जिस्मानी तौर से ग़ैर — क़ौम वाले हो (और वो लोग जो जिस्म में हाथ से किए हुए ख़तने की वजह से कहलाते हैं, तुम को नामख़्तून कहते है)

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

11 यह बात ज़हन में रखें कि माज़ी में आप क्या थे। यहूदी सिर्फ़ अपने लिए लफ़्ज़ मख़तून इस्तेमाल करते थे अगरचे वह अपना ख़तना सिर्फ़ इनसानी हाथों से करवाते हैं। आपको जो ग़ैरयहूदी हैं वह नामख़तून क़रार देते थे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




इफ़िसियों 2:11
29 Iomraidhean Croise  

“ ‘हमें किसी ने काम पर नहीं लगाया,’ उन्होंने जवाब दिया। “उस ने उन से फ़रमाया, ‘तुम भी मेरे अंगूरी बाग़ में चले जाओ और काम करो।’


अगर बाज़ डालियां काट डाली गईं, और तुम, जंगली ज़ैतून होते हुए भी उन की जगह पैवन्द हो गये तो तुम भी ज़ैतून के दरख़्त की जड़ में हिस्सेदार होगे जो क़ुव्वत बख़्श रोग़न से भरी हुई है,


अगर नामख़्तून लोग शरीअत के अहकाम पर अमल करें तो क्या उन की नामख़्तूनी ख़तना के बराबर न गिनी जायेगी?


वह शख़्स जो नामख़्तून है मगर शरीअत पर अमल करता है तो वह तुम्हें शरीअत की नाफ़रमानी करने के लिये क़ुसूरवार न ठहरायेगा, जब के तुम्हारे पास जो शरीअत मौजूद है, और तुम्हारा ख़तना भी हो चुका है।


तुम्हें याद होगा के जब तुम बेदीन थे तो दूसरों की बातों में आकर गूंगे बुतों की पैरवी करने लगे थे।


तुम में बाज़ ऐसे ही थे मगर तुम ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के नाम और हमारे ख़ुदा के पाक रूह से धुल गये, पाक हो गये और रास्तबाज़ ठहराये गये।


“हम पैदाइशी यहूदी ज़रूर हैं और ग़ैरयहूदी गुनहगारों में से नहीं


जो लोग जिस्मानी नुमूद-ओ-नुमाइश की फ़िक्र में हैं वह तुम्हें ख़तना कराने पर महज़ इसलिये मजबूर करते हैं, वह अलमसीह की सलीब के सबब से ख़ुद सताये न जायें।


तुम उन में फंस कर इस दुनिया की रविश पर चलते थे और हवा की अमलदारी के हाकिम, शैतान की पैरवी करते थे जिस की रूह अब तक ख़ुदा के नाफ़रमान लोगों में तासीर करती है।


क्यूंके अलमसीह के आने से पहले तुम तारीकी में ज़िन्दगी गुज़ारते थे, मगर अब ख़ुदावन्द में नूर हो। पस नूर के फ़र्ज़न्दों की राह पर चलो


क्यूंके मख़्तून तो हम हैं, जो ख़ुदा के रूह की हिदायत से उस की इबादत करते हैं, और अलमसीह ईसा पर फ़ख़्र करते हैं और जिस्म पर भरोसा नहीं करते


किसी वक़्त तुम ख़ुदा से बहुत दूर थे, और अपने ज़हनों में दुश्मनी रखकर बुरे कामों में मश्ग़ूल थे।


अलमसीह में तुम्हारा ऐसा ख़तना हुआ है जो इन्सानी हाथ का नहीं। बल्के अलमसीह के वसीले से तुम्हारी पुरानी गुनाह आलूदा इन्सानियत को तुम से जुदा कर दिया गया,


और तुम अपने गुनाहों और नामख़्तून जिस्मानी हालत की वजह से मुर्दा थे लेकिन ख़ुदा ने अलमसीह के साथ तुम्हें भी ज़िन्दा कर दिया। और उस ने हमारे सारे क़ुसूर मुआफ़ कर दिये,


चुनांचे इस नई ज़िन्दगी में न तो कोई यूनानी है न यहूदी, न ख़तना वाला न नामख़्तून, न वहशी न सकूती, न ग़ुलाम न आज़ाद, सिर्फ़ अलमसीह ही सब कुछ है और सब में अहम हैं।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan