Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




इफ़िसियों 2:10 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

10 क्यूंके हम ख़ुदा की कारीगरी हैं और हमें अलमसीह ईसा में नेक काम करने के लिये पैदा किया गया है, जिन्हें ख़ुदा ने पहले ही से हमारे करने के लिये तय्यार कर रख्खा था।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

10 क्यूँकि हम उसकी कारीगरी हैं, और ईसा मसीह में उन नेक आ'माल के वास्ते पैदा हुए जिनको ख़ुदा ने पहले से हमारे करने के लिए तैयार किया था।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

10 हाँ, हम उसी की मख़लूक़ हैं जिन्हें उसने मसीह में नेक काम करने के लिए ख़लक़ किया है। और यह काम उसने पहले से हमारे लिए तैयार कर रखे हैं, क्योंकि वह चाहता है कि हम उन्हें सरंजाम देते हुए ज़िंदगी गुज़ारें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




इफ़िसियों 2:10
58 Iomraidhean Croise  

इसी तरह तुम्हारी रोशनी लोगों के सामने चमके ताके वह तुम्हारे नेक कामों को देखकर तुम्हारे आसमानी बाप की तम्जीद करें।


लेकिन जिस की ज़िन्दगी सच्चाई के लिये वक़्फ़ है वह नूर के पास आता है ताके ज़ाहिर हो के उस का हर काम ख़ुदा की मर्ज़ी के मुताबिक़ अन्जाम पाया हुआ है।


तब तमाम यहूदिया, गलील और सामरिया में जमाअत को अमन नसीब हुआ, वह मज़बूत होती गई ख़ुदावन्द के ख़ौफ़-ओ-अक़ीदत में ज़िन्दगी गुज़ारने और पाक रूह की हौसला अफ़्ज़ाई से जमाअत की तादाद में इज़ाफ़ा होता चला गया।


याफ़ा में एक मसीही ख़ातून शागिर्द थी जिस का नाम तबीता (यूनानी में डोरकास यानी) हिरनी था जो हमेशा नेकी करने और ग़रीबों की मदद करने में लगी रहती थी।


चुनांचे, जो अलमसीह ईसा में हैं अब उन पर सज़ा का हुक्म नहीं


क्यूंके जिन्हें ख़ुदा पहले से जानता था उन्हें उस ने पहले से मुक़र्रर भी किया के वह उस के बेटे की मानिन्द बनें ताके उस का बेटा बहुत सारे मेरे भाईयों और बहनों में पहलोठा शुमार किया जाये।


क्यूंके हम ख़ुदा के साथ काम करने वाले हम ख़िदमत हैं। तुम ख़ुदा की खेती हो, तुम ख़ुदा का इमारत हो।


इसलिये अगर कोई अलमसीह में है तो वह नई मख़्लूक़ है। पुरानी चीज़ें जाती रहें। देखो! अब वह नई हो गईं!


वह ख़ुदा ही है जिस ने हमें इसी ग़रज़ से बनाया और अपना पाक रूह हमें आने वाली चीज़ों के बैआनः के तौर पर दिया है।


ख़ुदा तुम्हें कसरत से फ़ज़ल देने के क़ाबिल है, ताके तुम्हारे पास हर वक़्त और हर हालत में काफ़ी से ज़्यादा मौजूद रहे और तुम नेक कामों के लिये ख़ुशी से दे सको।


सच तो यह है के ख़तना कराना या न कराना अहम नहीं; लेकिन नई मख़्लूक़ बन जाना बड़ा अहम है।


पौलुस की तरफ़ से जो ख़ुदा की मर्ज़ी से अलमसीह ईसा के रसूल हैं, उन मुक़द्दसीन के नाम ख़त लिख्खा जो इफ़िसुस शहर में रहते हैं, और अलमसीह ईसा पर ईमान रखते हैं:


ख़ुदा ने हमें दुनिया के बनाये जाने के पेशतर ही से अलमसीह में चुन लिया था ताके हम ख़ुदा के हुज़ूर महब्बत में पाक और बेऐब हों।


मगर तुम जो पहले ख़ुदा से बहुत दूर थे, अब अलमसीह ईसा में होकर अलमसीह के ख़ून के वसीले से नज़दीक हो गये हो।


अलमसीह ने शरीअत को उस के अहकाम और क़वानीन समेत अपने जिस्म के वसीले से मौक़ूफ़ कर दिया, ताके दोनों से अपने आप में एक नये इन्सान की तख़्लीक़ कर के सुलह करा दे,


तुम उन में फंस कर इस दुनिया की रविश पर चलते थे और हवा की अमलदारी के हाकिम, शैतान की पैरवी करते थे जिस की रूह अब तक ख़ुदा के नाफ़रमान लोगों में तासीर करती है।


ख़ुदा ने हमें अलमसीह के साथ ज़िन्दा किया और आसमानी मक़ामों पर अलमसीह ईसा के साथ बिठाया,


पस मैं जो ख़ुदावन्द की ख़ातिर क़ैद में हूं, तुम से इल्तिमास करता हूं के उस मेयार के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारो जिस के लिये तुम बुलाए गये थे।


तुम नई इन्सानियत को पहन लो, जो ख़ुदा के मुताबिक़ ख़ुदा की सच्चाई के असर से रास्तबाज़ी और पाकीज़गी की हालत में पैदा की गई है।


और मुझे इस बात का यक़ीन है के ख़ुदा, जिस ने तुम लोगों में अपना नेक काम शुरू किया है वह उसे अलमसीह ईसा की वापसी के दिन तक पूरा कर देगा।


क्यूंके वह ख़ुदा ही है जो तुम में नीयत और अमल दोनों को पैदा करता है ताके उस का नेक इरादा पूरा हो सके।


ताके तुम्हारी ज़िन्दगी ख़ुदावन्द के लाइक़ हो और ख़ुदावन्द को हर तरह से ख़ुश करने वाली हो: और सब नेक काम में फलदार बनो, और ख़ुदा के इल्म-ओ-इरफ़ान में बढ़ते चले जाओ,


और नई इन्सानियत को पहन लिया है, जिसे ख़ुदा ने अपनी सूरत पर पैदा किया है ताके तुम उस के इरफ़ान में बढ़ते और उस के मानिन्द बनते जाओ।


तुम्हारे दिलों को तसल्ली अता फ़रमाये और हर नेक काम और कलाम में तुम्हें मज़बूत करे।


बल्के वह अपने आप को नेक कामों से आरास्ता करें जैसा के ख़ुदापरस्त औरतों को करना मुनासिब है।


और वो नेक काम करने में मशहूर रही हो, और उस ने अपने बच्चों की तरबियत की हो, परदेसियों की मेहमान-नवाज़ी की हो, मुक़द्दसीन के पांव धोए हों, मुसीबतज़दों की मदद की हो और हर नेक काम करने में मश्ग़ूल रही हो।


इसी तरह बाज़ लोगों के नेक काम भी ज़ाहिर हो जाते हैं मगर बाज़ नहीं होते, लेकिन वह हमेशा तक छुपाये भी नहीं जा सकते।


उन्हें हुक्म दे के वो नेकी करें और नेक कामों के लिहाज़ से दौलतमन्द बनें, और सख़ावत पर तय्यार और दूसरों की मदद करने पर आमादा रहें।


पस अगर कोई अपने आप को इन बेहूदा बातों से पाक साफ़ रखेगा तो वह मख़्सूस बर्तन बनेगा, अपने मालिक के लिये मुफ़ीद और हर नेक काम के लिये तय्यार होगा।


ताके ख़ुदा का ख़ादिम इस लाइक़ बने के हर नेक काम करने के लिये तय्यार हो जाये।


जिन्होंने अपने आप को हमारी ख़ातिर क़ुर्बान कर दिया ताके हमारा फ़िद्-या होकर हमें हर तरह की बेदीनी से छुड़ा लें और हमें पाक कर के अपने लिये एक ऐसी उम्मत बना लें जो नेक काम करने में सरगर्म रहे।


तुम सब बातों में अपने आप को नेक कामों के करने में उन के लिये नमूना बन। और तेरी तालीम में ख़ुलूस दिली और संजीदगी हो,


लोगों को याद दिला के वह हाकिमों और इख़्तियार रखने वालों के ताबे रहें, उन का हुक्म मानें और हर नेक काम को अन्जाम देने के लिये तय्यार रहें।


और हमारे लोग भी अच्छे कामों में मश्ग़ूल होना सीखीं ताके दूसरों की फ़ौरी जरूरतों को पूरा कर सकें और बे फल ज़िन्दगी न गुज़ारें।


ये बात क़ाबिल-ए-यक़ीन है और मैं चाहता हूं के तुम इन बातों को बड़े यक़ीनी तौर से तालीम दो ताके ख़ुदा पर ईमान लाने वाले नेक कामों में मश्ग़ूल रहने पर ग़ौर करें। ये बातें अच्छी और इन्सानों के लिये मुफ़ीद हैं।


और हम इस बात पर ग़ौर करें के कैसे हम एक दूसरे को महब्बत और नेक काम करने के लिये तरग़ीब दे सकते हैं,


वोही ख़ुदा तुम्हें हर नेक बात में कामिल करे ताके तुम उस की मर्ज़ी पूरी कर सको, और जो कुछ उस की नज़र में पसन्दीदा है, उसे हुज़ूर ईसा अलमसीह के वसीले से हम में भी पैदा करे। ख़ुदा की तम्जीद हमेशा तक होती रहे। आमीन।


और ग़ैरयहूदियों में अपना चाल चलन ऐसा नेक रखो ताके जिन बातों में वो तुम्हें बदकार जान कर तुम्हारी बदगोई करते हैं, वोही तुम्हारे नेक कामों को देखकर उन्हीं के सबब से ख़ुदा के ज़हूर के दिन उस की तम्जीद करें।


लेकिन अगर हम नूर में चलते हैं जैसा के ख़ुदा नूर में है तो फिर हम एक दूसरे के साथ रिफ़ाक़त रखते हैं और उस के बेटे हुज़ूर ईसा का ख़ून हमें तमाम गुनाहों से पाक साफ़ कर देता है।


जो कोई ये दावा करता है के वो हुज़ूर ईसा अलमसीह की रिफ़ाक़त में क़ाइम है, तो वो हुज़ूर की मानिन्द ज़िन्दगी भी बसर करे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan