जब तू अपने दुश्मन के साथ मुन्सिफ़ के पास रास्ते में जा रहा है तो रास्ते ही में उस से छुटकारा हासिल कर ले, कहीं ऐसा न हो के वह तुझे मुन्सिफ़ के हवाले कर दे और मुन्सिफ़ तुझे सिपाही के सुपुर्द कर दे और सिपाही तुझे क़ैदख़ाने में डाल दे।
जब मैं इरतिमास और तुख़िकुस को तेरे पास भेजूं तो नीकुपुलिस शहर में मेरे पास आने की पूरी कोशिश करना क्यूंके मैंने फ़ैसला किया है के सर्दी का मौसम वहीं गुज़ारूं।