Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




2 तीमु 2:25 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

25 अपने मुख़ालिफ़ों को हलीमी से समझाए। मुम्किन है के ख़ुदा उन्हें तौबा की तौफ़ीक़ दे और वह हक़ को पहचानें,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

25 और मुख़ालिफ़ों को हलीमी से सिखाया करे शायद ख़ुदा उन्हें तौबा की तौफ़ीक़ बख़्शे ताकि वो हक़ को पहचानें

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

25 जो मुख़ालफ़त करते हैं उन्हें वह नरमदिली से तरबियत दे, क्योंकि हो सकता है कि अल्लाह उन्हें तौबा करने की तौफ़ीक़ दे और वह सच्चाई को जान लें,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




2 तीमु 2:25
30 Iomraidhean Croise  

मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो और मुझ से सीखो, क्यूंके मैं हलीम हूं और दिल का फ़रोतन और तुम्हारी रूहों को आराम मिलेगा।


क्यूंके हज़रत यहया तुम्हें रास्तबाज़ी का रास्ता दिखाने आया और तुम ने उस का यक़ीन न किया लेकिन महसूल लेने वालों और फ़ाहिशा औरतों ने किया, ये देखकर भी तुम ने न तो तौबा किया और न उस पर ईमान लाये।


और आप ने फ़रमाया, “वक़्त आ पहुंचा है,” और “ख़ुदा की बादशाही नज़दीक आ गई है। तौबा करो और ख़ुशख़बरी पर ईमान लाओ।”


मैं अपने बारे में इन्सान की गवाही मन्ज़ूर नहीं करता लेकिन इन बातों का ज़िक्र इसलिये करता हूं के तुम नजात पाओ।


जब उन्होंने ये सुना, तो ख़ामोश हो गये और ख़ुदा की तम्जीद कर के कहने लगे, “तब तो, साफ़ ज़ाहिर है के ख़ुदावन्द ने ग़ैरयहूदी को भी तौबा कर के ज़िन्दगी पाने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाई है।”


पतरस ने उन से जवाब दिया, “तौबा करो और तुम में से हर एक, अपने गुनाहों की मुआफ़ी के लिये हुज़ूर ईसा अलमसीह के नाम पर पाक-ग़ुस्ल लो। तो तुम पाक रूह इन्आम में पाओगे।


मैं यहूदियों और यूनानियों दोनों के सामने गवाही देता रहा के वह ख़ुदा के हुज़ूर में तौबा करें और हमारे ख़ुदावन्द ईसा पर ईमान लायेंगे।


चुनांचे सुबह होते ही वह बैतुलमुक़द्दस के सहन में जा पहुंचे, जैसा हुक्म मिला था, लोगों को तालीम देने लगे। जब आला काहिन और इस के साथी वहां आये तो उन्होंने मज्लिस आम्मा का इजलास तलब किया जिस में इस्राईल के सारे बुज़ुर्ग जमा थे और उन्होंने क़ैदख़ाने से रसूलों को बुला भेजा के उन्हें लायें।


ख़ुदा ने इसी को ख़ुदावन्द और मुनज्जी ठहरा कर अपने दाहने हाथ की तरफ़ सरबुलन्दी बख़्शी ताके वह इस्राईल को तौबा की तौफ़ीक़ और गुनाहों की मुआफ़ी अता फ़रमाये।


अपनी इस बददियानती से तौबा कर और ख़ुदावन्द से दुआ कर के शायद वह इस दिल की बुरी नियत के लिये तुझे मुआफ़ कर दे।


ऐ भाईयो और बहनों! अगर कोई शख़्स किसी क़ुसूर में पकड़ा जाये तो तुम जो पाक रूह की हिदायत पर चलते हो, ऐसे शख़्स को नरम मिज़ाजी के साथ बहाल कर दो। और साथ ही अपना भी ख़्याल रखो के कहीं तुम भी किसी आज़माइश का शिकार न हो जाओ।


ख़ुदा चाहता है के सारे इन्सान नजात पायें और सच्चाई की पहचान तक पहुंचें।


मगर ऐ मर्द ऐ ख़ुदा! तू इन सब बातों से भाग और रास्तबाज़ी, दीनदारी, महब्बत, सब्र और नरमी का तालिब हो।


ये औरतें हर वक़्त तालीम तो पाती रहती हैं मगर हक़ की पहचान तक कभी नहीं पहुंच सकतीं।


पौलुस की जानिब से जो ख़ुदा का ख़ादिम और हुज़ूर ईसा अलमसीह का रसूल है। ख़ुदा ने मुझे अपने बरगुज़ीदा लोगों के ईमान और हक़ के इरफ़ान में तरक़्क़ी की ख़ातिर मुन्तख़ब किया ताके वो दीनदारी की तरफ़ रुजू करूं।


किसी की बदगोई न करें, अमन पसन्द और नर्म मिज़ाज हों और सब लोगों के साथ बड़ी हलीमी से पेश आयें।


हर अच्छी नेमत और कामिल तोहफ़ा आसमान से और नूरों के बाप की तरफ़ से ही नाज़िल होता है। वो साया की तरह घटता या बढ़ता नहीं बल्के लातब्दील है।


बल्के अलमसीह को ख़ुदावन्द जान कर अपने दिलों में उसे मुक़द्दस समझो और अगर कोई तुम से तुम्हारी उम्मीद के बारे में दरयाफ़्त करे तो उसे जवाब देने के लिये हमेशा तय्यार रहो। लेकिन नरमी और एहतराम के साथ ऐसा करो।


अगर कोई अपने भाई को ऐसा गुनाह करते देखे जिस का अन्जाम मौत न हो तो वो दुआ करे और ख़ुदा उस शख़्स को ज़िन्दगी बख़्शेगा। लेकिन ऐसा भी गुनाह होता है जिस का अन्जाम मौत होता है। मैं इस के बारे में दुआ करने की ताईद नहीं करता।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan