Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




2 तीमु 2:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 लेकिन बेहूदा बकवास से परहेज़ कर, क्यूंके जो लोग इस में शामिल होते हैं वह और भी ज़्यादा बेदीनी में तरक़्क़ी करेंगे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 लेकिन बेकार बातों से परहेज़ कर क्यूँकि ऐसे शख़्स और भी बेदीनी में तरक़्क़ी करेंगे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 दुनियावी बकवास से बाज़ रहें। क्योंकि जितना यह लोग इसमें फँस जाएंगे उतना ही बेदीनी का असर बढ़ेगा

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




2 तीमु 2:16
19 Iomraidhean Croise  

धोके में न रहो, “बुरे लोगों की सुहबत में रहने से अच्छी आदतें बिगड़ जाती हैं।”


तुम लोगों का फ़ख़्र करना अच्छी बात नहीं। क्या तुम नहीं जानते के ज़रा सा ख़मीर सारे गुंधे हुए आटे को ख़मीर कर देता है?


हम यह भी जानते हैं के शरीअत रास्तबाज़ों के लिये नहीं बल्के बेशरअ लोगों, सरकशों, बेदीनों, गुनहगारों, नापाक लोगों, नरास्तों और मां बाप के क़ातिलों और ख़ूनियों,


लेकिन उन फ़ुज़ूल क़िस्सों और कहानियों से किनारा कर जो बूढ़ी औरतों की ज़बान पर रहती हैं इन की बजाय ख़ुदापरस्ती की ज़िन्दगी गुज़ारने के लिये ख़ुद की तरबियत कर।


ऐ तिमुथियुस, इस अमानत को जो तेरे सुपुर्द की गई है हिफ़ाज़त से रख। और जिस चीज़ को इल्म कहना ही ग़लत है उस पर तवज्जोह न कर क्यूंके उस में बेहूदा बातें और इख़्तिलाफ़ात पाये जाते हैं,


ये बातें ख़ुदा के मुक़द्दसीन को याद दिलाता रह। और ख़ुदावन्द को हाज़िर जान कर उन्हें ताकीद कर के वो लफ़्ज़ी तकरार न करें क्यूंके इस से कुछ हासिल नहीं होता बल्के सुनने वाले बर्बाद हो जाते हैं।


पस अगर कोई अपने आप को इन बेहूदा बातों से पाक साफ़ रखेगा तो वह मख़्सूस बर्तन बनेगा, अपने मालिक के लिये मुफ़ीद और हर नेक काम के लिये तय्यार होगा।


लेकिन बदकार, दग़ाबाज़ लोग फ़रेब देते और फ़रेब खाते हुए बिगड़ते चले जायेंगे।


ऐसे लोगों का मुंह बन्द करना ज़रूरी है क्यूंके ये लोग नाजायज़ नफ़े की ख़ातिर ग़लत बातें सिखा कर जो उन्हें नहीं सिखाना चाहिये, घर के घर तबाह कर देते हैं।


और वह यहूदियों के क़िस्सों और ऐसे आदमियों के अहकाम पर तवज्जोह न करें जो हक़ से गुमराह हो गये हैं।


लेकिन अहमक़ाना हुज्जतों, नस्ब नामों, बहसों और शरई तनाज़ों से परहेज़ करें, क्यूंके ऐसा करना बेफ़ाइदा और फ़ुज़ूल है।


इस बात पर ग़ौर करना के कोई शख़्स ख़ुदा के फ़ज़ल से महरूम रह जाये, और ऐसा न हो के कोई कड़वी जड़ फूट निकले और तुम्हें तकलीफ़ दे और बहुतों को नापाक कर दे।


ये लोग मग़रूर हैं, बेहूदा बकवास करते रहते हैं और शहवत-परस्ती के ज़रीअः उन लोगों को फिर से नफ़्सानी ख़ाहिशात में फंसा देते हैं जो अभी गुमराही में से बच कर निकल ही रहे हैं।


और बहुत से लोग उन की शहवत-परस्ती की पैरवी करेंगे जिन की वजह से राहे-हक़ की बदनामी होगी।


और ज़मीन के बाशिन्दों को उन मोजिज़ों और निशानात के सबब से, जिन्हें उस हैवान के सामने दिखाने का उस को क़ुव्वत दी गई था, और उन के ज़रीअः उस ने ज़मीन के सब बाशिन्दों को गुमराह किया था। और ज़मीन के सब बाशिन्दों को हुक्म देता था के जिस हैवान को तलवार का ज़ख़्मे-कारी लगा था वो ज़िन्दा हो गया है, इसलिये उस की ताज़ीम में बुत बनाओ।


उस हैवान के एक सर पर किसी मुहलिक ज़ख़्म का निशान था। वो ज़ख़्मे-कारी शिफ़ायाब हो गया और तमाम अहल-ए-दुनिया तअज्जुब करते हुए उस हैवान के पीछे चलने लगे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan