Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




2 तीमु 1:13 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

13 अब तू उन सही तालीमात को जो तूने मुझ से सुनी हैं, उसे उस ईमान और महब्बत के साथ जो अलमसीह ईसा में है, अपना नमूना बनाये रख।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

13 जो सही बातें तू ने मुझ से सुनी उस ईमान और मुहब्बत के साथ जो मसीह ईसा में है उन का ख़ाका याद रख।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

13 उन सेहतबख़्श बातों के मुताबिक़ चलते रहें जो आपने मुझसे सुन ली हैं, और यों ईमान और मुहब्बत के साथ मसीह ईसा में ज़िंदगी गुज़ारें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




2 तीमु 1:13
30 Iomraidhean Croise  

नादानों की तरबियत करने वाले और बच्चों के उस्ताद हो के इल्म और हक़ का अन्जाम शरीअत में है और वह तुम्हारे पास है


लेकिन ख़ुदा का शुक्र है के अगरचे पहले तुम गुनाह के ग़ुलाम थे लेकिन अब दिल से उस तालीम के ताबे हो गये हो जो तुम्हारे सुपुर्द की गई।


कुछ भी हो, इतना ज़रूर करो के तुम्हारा चाल चलन अलमसीह की ख़ुशख़बरी के लाइक़ हो। ताके, ख़्वाह मैं तुम्हें देखने आऊं या न आऊं, यह ज़रूर सुन सकूं के तुम एक रूह में क़ाइम हो और एक जान होकर कोशिश कर रहे हो के लोग ख़ुशख़बरी पर ईमान लायें


जो बातों को तुम ने मुझ से सीखा या हासिल किया या सुना है या मुझ में देखा भी है, उन पर अमल करते रहोगे। तो ख़ुदा जो इत्मीनान का चश्मा है तुम्हारे साथ रहेगा।


क्यूंके हम ने सुना है के तुम ख़ुदावन्द अलमसीह ईसा पर ईमान रखते हो और सब मुक़द्दसीन से किस क़दर महब्बत करते हो।


हर बात को आज़माओ, जो अच्छी हो उसे पकड़े रहो।


और ज़िनाकारों, लौंडे बाज़ों, ग़ुलाम फ़रोशों, झूट बोलने वाले, झूटी क़समें खाने वाले और ऐसे तमाम काम हैं जो उस सही तालीम के ख़िलाफ़ में हैं,


और हमारे ख़ुदावन्द का फ़ज़ल उस ईमान और महब्बत के साथ जो अलमसीह ईसा में है, मुझ पर बहुत कसरत से हुआ।


अगर कोई शख़्स हमारी तालीम से फ़र्क़ तालीम देता है और हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की सही हिदायात को और उन की तालीम को नहीं मानता जो ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी के मुताबिक़ है,


पौलुस की जानिब से जो उस ज़िन्दगी के वादे के मुताबिक़ जो अलमसीह ईसा में है, ख़ुदा की मर्ज़ी से अलमसीह ईसा के रसूल हैं,


और पाक रूह की मदद से जो हम में बसा हुआ है उस अमानत को संभाल कर रख जो तेरे सुपुर्द की गई है।


और जो बातें तूने बहुत से गवाहों की मौजूदगी में मुझ से सुनी हैं, उन्हें ऐसे वफ़ादार लोगों के सुपुर्द कर जो दूसरों को भी सिखाने के क़ाबिल हों।


लेकिन तू उन बातों पर क़ाइम रह जो तूने सीखी हैं और जिन का तुझे पूरा यक़ीन है, क्यूंके तुझे मालूम है के तूने उन बातों को किस से सीखा है।


क्यूंके ऐसा वक़्त आयेगा जब लोग सही तालीम की बर्दाश्त नहीं करेंगे बल्के अपनी ख़ाहिशों के मुताबिक़ बहुत से उस्ताद बना लेंगे जो उन्हें सिर्फ़ उन के कानों को अच्छा लगने वाली तालीम देंगे।


और ईमान के कलाम पर जो इस तालीम के मुवाफ़िक़ है, क़ाइम रहने वाला हो ताके वो सही तालीम से दूसरों को नसीहत दे सके और मुख़ालिफ़ों को भी क़ाइल कर सके।


बहरहाल तुम वोही बातें बयान कर जो सही तालीम के मुताबिक़ हों।


ताके जो कुछ तू सिखाए वह ऐसा सही कलाम हो के कोई हर्फ़गीरी न कर सके और कोई मुख़ालिफ़ हम पर ऐब लगाने का मौक़ा न पा सके बल्के शर्मिन्दा हो जाये।


और अपनी उम्मीद के इक़रार को मज़बूती से थामे रहीं क्यूंके जिस ने वादा किया है वो सच्चा है।


मगर अलमसीह बेटा होने की हैसियत से ख़ुदा के घर का मुख़्तार हैं और ख़ुदा का घर हम लोग हैं; बशर्ते के हम अपनी दिलेरी और उस उम्मीद को मज़बूती से क़ाइम रखें जिस पर हम फ़ख़्र करते हैं।


पस जब हमारा एक ऐसा आला काहिन ख़ुदा का बेटा हुज़ूर ईसा हैं जो आलमे-बाला पर ख़ुदा की हुज़ूरी में पहुंच चुके हैं, तो आओ हम अपने ईमान पर मज़बूती से क़ाइम रहें।


अज़ीज़ दोस्तों जब मैं तुम्हें उस नजात के बारे में लिखने का बेहद मुश्ताक़ था जिस में हम सब शामिल हैं तो मैंने तुम्हें ये नसीहत लिखना ज़रूरी समझा ताके तुम इस ईमान के लिये पूरी जद्दोजहद करो जो ख़ुदा के मुक़द्दसीन को एक ही बार हमेशा के लिये सौंपा गया है।


अलबत्ता जो तुम्हारे पास है उसे मेरे आने तक थामे रहो।’


मैं जल्द आ रहा हूं। जो कुछ तुम्हारे पास है उसे मज़बूती से थामे रख ताके कोई तुझ से तेरा ताज छीन न ले।


इसलिये जो तालीम तुम ने पाई और सुनी थी उस पर क़ाइम रह और तौबा कर। लेकिन अगर तू बेदार न हुआ तो मैं चोर की मानिन्द अचानक आ जाऊंगा और तुझे ख़बर भी न होगी के मैं किस घड़ी तुम्हारे पास आ जाऊंगा।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan