2 थिस्स 2:2 - उर्दू हमअस्र तरजुमा2 के ऐसी किसी अफ़्वाह से के ख़ुदावन्द की आमद का दिन आ गया, परेशान न होना और न घबराना। या अगर कोई कहे के इस दिन को किसी रूह ने उस पर ज़ाहिर किया है या वह हमारे किसी ख़ास पैग़ाम या ख़त से उसे मालूम हुआ है तो यक़ीन मत करना। Faic an caibideilइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 20192 कि किसी रूह या कलाम या ख़त से जो गोया हमारी तरफ़ से हो ये समझ कर कि ख़ुदावन्द के वापस आने का दिन आ पहुँचा है तुम्हारी अक़्ल अचानक परेशान न हो जाए और न तुम घबराओ। Faic an caibideilकिताब-ए मुक़द्दस2 कि जब लोग कहते हैं कि ख़ुदावंद का दिन आ चुका है तो आप जल्दी से बेचैन या परेशान न हो जाएँ। उनकी बात न मानें, चाहे वह यह दावा भी करें कि उनके पास हमारी तरफ़ से कोई नबुव्वत, पैग़ाम या ख़त है। Faic an caibideil |
लेकिन उस हैवान को और उस के साथ उस झूटे नबी को भी जिस ने उस हैवान के नाम से मोजिज़ाना निशान दिखाये थे, गिरिफ़्तार कर लिया गया। जिस ने ऐसे निशान दिखा कर उन तमाम लोगों को गुमराह किया था, जिन्होंने हैवान का निशान लगवाया था और उस के बुत की परस्तिश की थी। वो दोनों आग की उस झील में ज़िन्दा ही डाल दिये गये जो गन्धक से जलती रहती है।