Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




2 पतरस 3:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 उस ने अपने तमाम ख़ुतूत में इन बातों का ज़िक्र किया है। उस के ख़ुतूत में बाज़ बातें ऐसी भी हैं जिन का समझना मुश्किल है और जिन्हें जाहिल और बेक़ियाम लोग उन के मानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं जैसा वो बाक़ी सहीफ़ों के साथ भी करते हैं और ऐसा कर के अपने ऊपर तबाही लाते हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 और अपने सब ख़तों में इन बातों का ज़िक्र किया है, जिनमें कुछ बातें ऐसी हैं जिनका समझना मुश्किल है, और जाहिल और बे — क़याम लोग उनके मा'नों को और सहीफ़ों की तरह खींच तान कर अपने लिए हलाकत पैदा करते हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 वह यही कुछ अपने तमाम ख़तों में लिखता है जब वह इस मज़मून का ज़िक्र करता है। उसके ख़तों में कुछ ऐसी बातें हैं जो समझने में मुश्किल हैं और जिन्हें जाहिल और कमज़ोर लोग तोड़-मरोड़कर बयान करते हैं, बिलकुल उसी तरह जिस तरह वह बाक़ी सहीफ़ों के साथ भी करते हैं। लेकिन इससे वह अपने आपको ही हलाक कर रहे हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




2 पतरस 3:16
26 Iomraidhean Croise  

हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “तुम अपनी रिवायत से ख़ुदा के हुक्म की ख़िलाफ़ वर्र्ज़ी क्यूं करते हो?


तो उस पर अपने ‘बाप या मां की इज़्ज़त करना’ फ़र्ज़ नहीं है। यूं तुम ने अपनी रिवायत से ख़ुदा का कलाम रद्द कर दिया है।


हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “तुम गुमराह हो गये हो के तुम न तो किताब-ए-मुक़द्दस को ही जानते हो, और न ही ख़ुदा की क़ुदरत को।


उन का अन्जाम हलाकत है, उन का पेट ही उन का ख़ुदा है, वह अपनी उन बातों पर जो शरम का बाइस हैं फ़ख़्र करते हैं। और दुनियवी चीज़ों के ख़्याल में लगे रहते हैं।


इस के बारे में हमें बहुत कुछ कहना है लेकिन तुम्हें समझाना मुश्किल है इसलिये के तुम रूहानी तौर पर न समझ हो और ऊंचा सुनने लगे हो।


इसलिये के वह शख़्स दो दिला है और अपने किसी काम में मुस्तक़िल नहीं।


पतरस की जानिब से जो हुज़ूर ईसा अलमसीह का रसूल है, उन बरगुज़ीदा मुहाजिरों और आरज़ी मक़ीमीन के नाम ख़त लिखे, जो पुन्तुस, गलतिया, कप्पदुकिया, आसिया और सूबे बितूनिया में जा-ब-जा रहते हैं।


और, “ठेस लगने का पत्थर और ठोकर खाने की चट्टान बन गया।” वह इसलिये ठोकर खाते हैं क्यूंके वह किताब-ए-मुक़द्दस पर ईमान नहीं लाते और यही सज़ा ख़ुदा ने उन के लिये भी मुक़र्रर की है।


जिस तरह बनी इस्राईल में झूटे नबी मौजूद थे इसी तरह तुम्हारे दरमियान भी झूटे उस्ताद होंगे। जो पोशीदा तौर पर हलाक करने वाली बिदअतें शुरू करेंगे और उस आक़ा अलमसीह का भी इन्कार करेंगे जिस ने उन्हें क़ीमत अदा कर के छुड़ाया है। ऐसी बातों से ये लोग जल्द ही अपने ऊपर हलाकत लायेंगे


इन की आंखों में ज़िनाकारी बसी रहती हैं। ये गुनाह से बाज़ नहीं रह सकते। ये कमज़ोर दिलों को फांसना ख़ूब जानते हैं; इन के दिल लालच से भरे हुए हैं। ये लानत के फ़र्ज़न्द हैं।


चुनांचे ऐ अज़ीज़ों! जब के तुम इन बातों के मुन्तज़िर हो इसलिये पूरी कोशिश करो के ख़ुदावन्द की हुज़ूरी में अपने आप को बेदाग़, बेऐब और सुलह के साथ पाए जाओ।


ताके तुम उन नुबुव्वतों को जो पाक नबियों ने क़दीम ज़माने से की हैं और हमारे ख़ुदावन्द और मुनज्जी के उस हुक्म को याद रखो जो तुम्हारे रसूलों की मारिफ़त से तुम तक पहुंचा है।


क्यूंके बाज़ लोग चोरी छुपे तुम्हारे दरमियान भी घुस आये हैं जिन की सज़ा का बयान क़दीम ज़माने से ही किताब-ए-मुक़द्दस में दर्ज कर दिया गया था। ये लोग बेदीन हैं और हमारे ख़ुदा के फ़ज़ल को अपनी शहवत-परस्ती से बदल डालते हैं और हमारे वाहिद, ख़ुद मुख़्तार आक़ा यानी ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह का इन्कार करते हैं।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan