Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




2 पतरस 1:8 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

8 क्यूंके अगर ये ख़ूबीयां तुम्हारे अन्दर मौजूद हैं और उन में इज़ाफ़ा होता जा रहा है तो तुम हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के मुकम्मल इल्म में बेकार और बे फल नहीं होगे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

8 क्यूँकि अगर ये बातें तुम में मौजूद हों और ज़्यादा भी होती जाएँ, तो तुम को हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह के पहचानने में बेकार और बेफल न होने देंगी।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

8 क्योंकि जितना ही आप इन ख़ूबियों में बढ़ते जाएंगे उतना ही यह आपको इससे महफ़ूज़ रखेंगी कि आप हमारे ख़ुदावंद ईसा मसीह को जानने में सुस्त और बेफल रहें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




2 पतरस 1:8
33 Iomraidhean Croise  

और झाड़ियों में गिरने वाले बीज से मुराद वह हैं जो कलाम को सुनते तो हैं लेकिन दुनिया की फ़िक्र और दौलत का फ़रेब उसे दबा देते हैं और वह फल नहीं ला पाता है।


“फिर तक़रीबन तीन घंटे बाद बाहर निकल कर उस ने औरों को बाज़ार में बेकार खड़े देखा।


दिन ढलने से कुछ देर पहले वह फिर बाहर निकला और चंद और को खड़े पाया। उस ने उन से पूछा, ‘तुम क्यूं सुबह से अब तक बेकार खड़े हुए हो?’


“उस के मालिक ने जवाब दिया, ‘ऐ शरीर और सुस्त ख़ादिम! अगर तुझे मालूम था के जहां बोया नहीं, मैं वहां से काटता हूं और जहां बिखेरा नहीं वहां से जमा करता हूं?


मेरी जो शाख़ फल नहीं लाती वह उसे काट डालता है, और जो फल लाती है उसे तराशता है ताके वह ज़्यादा फल लाये।


अब्दी ज़िन्दगी ये है के वह आप को हक़ीक़ी सच्चा ख़ुदा जानें, और हुज़ूर ईसा अलमसीह को भी जानें जिसे आप ने भेजा है।


क्यूंके मुझे मालूम है के तुम्हारे दिलों में ख़ुदा के लिये कोई महब्बत नहीं।


कोशिश में सुस्ती न करो। रूहानी जोश से भरे रहो और ख़ुदावन्द की ख़िदमत करते रहो।


इसलिये मेरे अज़ीज़ भाईयो और बहनों, साबित-क़दम रहो और ख़ुदावन्द की ख़िदमत में हमेशा सरगर्म रहो, क्यूंके तुम जानते हो के ख़ुदावन्द में तुम्हारी मेहनत बेफ़ाइदा नहीं है।


अपने आप को जांचते रहो के तुम्हारा ईमान मज़बूत है या नहीं। ख़ुद को आज़माते रहो। क्या तुम अपने बारे में यह नहीं जानते के अलमसीह ईसा तुम में ज़िन्दा हैं? अगर नहीं तो तुम इस आज़माइश में नाकाम हुए,


इन्तिहाई मुफ़्लिसी और सख़्त मुसीबत में गिरिफ़्तार होने के बावुजूद, उन्होंने दिल खोल कर अतीयः दिया।


और देखो के जिस तरह तुम हर बात में यानी ईमान में, कलाम में, इल्म में, जोश में और हमारी महब्बत में दूसरों से आगे हो। उसी तरह इस अतियों के काम में भी आगे रहो।


साथ ही वह तुम्हें ख़ुदा के उस बड़े फ़ज़ल के सबब से जो तुम पर हुआ है, बड़ी महब्बत से अपनी दुआओं में याद करेंगे।


मेरी दुआ है के तुम अपनी महब्बत में ख़ूब तरक़्क़ी करो और तुम्हारा इल्म और रूहानी तजुर्बा भी बढ़ता चला जाये,


तुम्हारा मिज़ाज भी वैसा ही हो, जैसा अलमसीह ईसा का था:


बल्के मैं अपने ख़ुदावन्द अलमसीह ईसा की पहचान की अपनी बड़ी ख़ूबी समझता हूं, जिन की ख़ातिर मैंने दूसरी तमाम चीज़ों का नुक़्सान उठाया। और उन चीज़ों को कूड़ा समझता हूं, ताके अलमसीह को हासिल कर लूं


ताके तुम्हारी ज़िन्दगी ख़ुदावन्द के लाइक़ हो और ख़ुदावन्द को हर तरह से ख़ुश करने वाली हो: और सब नेक काम में फलदार बनो, और ख़ुदा के इल्म-ओ-इरफ़ान में बढ़ते चले जाओ,


अलमसीह में जड़ पकड़ते और तामीर होते जाओ, और जिस तरह तुम ने तालीम पाई है उसी तरह ईमान में मज़बूत रहो, और ख़ुदा की बेहद शुक्र गुज़ारी किया करो।


अलमसीह के कलाम को अपने दिलों में कसरत से बसने दो और पूरी दानाई के साथ एक दूसरे को तालीम दो और नसीहत करते रहो, और अपने दिलों में ख़ुदा की शुक्र गुज़ारी करते हुए ज़बूर, हम्द-ओ-सना और रूहानी ग़ज़लें गाया करो।


और ख़ुदावन्द ऐसा करे के जिस तरह हमें तुम से महब्बत है उसी तरह तुम्हारी महब्बत भी आपस में और सब लोगों के साथ बढ़े और छलकती जाये।


ग़रज़, ऐ भाईयो और बहनों! हम तुम से दरख़्वास्त करते हैं और ख़ुदावन्द ईसा में तुम्हारी हौसला-अफ़ज़ाई करते हैं के जिस तरह तुम ने हम से ख़ुदा को ख़ुश करने के लिये मुनासिब चाल चलना सीखा है, और तुम वैसी ही ज़िन्दगी गुज़ार भी रहे हो। और अब इसी तरह और तरक़्क़ी करते जाओ।


ऐ भाईयो और बहनों! तुम्हारे लिये ख़ुदा का शुक्र करते रहना हमारा फ़र्ज़ है। ऐसा करना इसलिये मुनासिब है के तुम्हारा ईमान तरक़्क़ी पर है और तुम सब की बाहमी महब्बत भी बढ़ती जा रही है।


इस के इलावा वो काहिल हो जाती हैं और घर-घर फिरती रहती हैं, वो न सिर्फ़ काहिल बन जाती हैं बल्के बक-बक करती रहती हैं और दूसरों के मुआमलों में दख़ल देती हैं और फ़ालतू बातें करती रहती हैं।


और हमारे लोग भी अच्छे कामों में मश्ग़ूल होना सीखीं ताके दूसरों की फ़ौरी जरूरतों को पूरा कर सकें और बे फल ज़िन्दगी न गुज़ारें।


मेरी दुआ है के काश ईमान में हमारे साथ तुम्हारी शिराकत अलमसीह की ख़ातिर हमारी तरफ़ से तक़्सीम की जाने वाली हर अच्छी चीज़ के बारे में तुम्हारी समझ को गहरा और मोअस्सर करे।


हम नहीं चाहते के तुम सुस्त हो जाओ, बल्के तुम उन लोगों की मानिन्द बनो जो अपने ईमान और सब्र के बाइस ख़ुदा के वादों के वारिस हैं।


ख़ुदा बाप और हमारे ख़ुदावन्द ईसा की पहचान के सबब से तुम्हें फ़ज़ल और इत्मीनान कसरत से हासिल होता रहे।


ख़ुदा की इलाही क़ुदरत ने हमें वह सब कुछ अता किया है जो ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी और दीनदारी के लिये ज़रूरी है, और हमें यह सब कुछ उसी की पहचान के वसीले से बख़्शा गया है, जिस ने हमें अपने ख़ास जलाल और नेकी के ज़रीये बुलाया है।


अगर ऐसे लोग जो अपने ख़ुदावन्द और मुनज्जी ईसा अलमसीह को पहचान कर दुनिया की ख़राबियों से बच निकलने के बावुजूद भी, फिर से उन में फंस कर उन का शिकार होने लगें तो उन की बाद की हालत पहली हालत से ज़्यादा बद्तर होती है।


बल्के हमारे ख़ुदावन्द और मुनज्जी ईसा अलमसीह के फ़ज़ल और इरफ़ान में बढ़ते जाओ। उसी की तम्जीद अब भी हो और अबद होती रहे। आमीन।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan