Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




2 पतरस 1:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 क्यूंके जब हम ने अपने ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की क़ुदरत और उन की आमद के बारे में तुम्हें वाक़िफ़ किया था, तो दग़ाबाज़ी से गढ़े हुए क़िस्सों का सहारा नहीं लिया था बल्के हम ने उन की अज़मत को ख़ुद अपनी आंखों से देखा था।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 क्यूँकि जब हम ने तुम्हें अपने ख़ुदा वन्द ईसा मसीह की क़ुदरत और आमद से वाक़िफ़ किया था, तो दग़ाबाज़ी की गढ़ी हुई कहानियों की पैरवी नहीं की थी बल्कि ख़ुद उस कि अज़मत को देखा था

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 क्योंकि जब हमने आपको अपने और आपके ख़ुदावंद मसीह की क़ुदरत और आमद के बारे में बताया तो हम चालाकी से घड़े क़िस्से-कहानियों पर इनहिसार नहीं कर रहे थे बल्कि हमने यह गवाहों की हैसियत से बताया। क्योंकि हमने अपनी ही आँखों से उस की अज़मत देखी थी।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




2 पतरस 1:16
40 Iomraidhean Croise  

क्यूंके जब इब्न-ए-आदम अपने बाप के जलाल में अपने फ़रिश्तों के साथ आयेगा तब वह हर एक को उस के कामों के मुताबिक़ अज्र देगा।


“मैं तुम से सच कहता हूं के बाज़ लोग जो यहां खड़े हैं, जब तक इब्न-ए-आदम को अपनी बादशाही में आते हुए न देख लेंगे, हरगिज़ न मरेंगे।”


छः दिन के बाद हुज़ूर ईसा ने पतरस, याक़ूब और उस के भाई यूहन्ना को अपने साथ लिया और उन्हें एक ऊंचे पहाड़ पर अलग ले गये।


क्यूंके जैसे बिजली मशरिक़ से चमक कर मग़्रिब तक दिखाई देती है वैसे ही इब्न-ए-आदम का आना होगा।


जब हुज़ूर कोहे-ज़ैतून पर बैठे थे तो आप के शागिर्द तन्हाई में आप के पास आये और पूछने लगे, “हमें बतायें के ये बातें कब होंगी और आप के आमद और दुनिया के ख़त्म होने का निशान क्या है?”


चुनांचे हुज़ूर ईसा ने उन के पास आकर उन से फ़रमाया, “आसमान और ज़मीन का पूरा इख़्तियार मुझे दिया गया है।


“उस वक़्त लोग इब्न-ए-आदम को बादलों में अज़ीम क़ुदरत और जलाल के साथ आता देखेंगे।


हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया हां, “मैं हूं, और तुम इब्न-ए-आदम को क़ादिर-ए-मुतलक़ की दाहिनी तरफ़ बैठा और आसमान के बादलों पर आता देखोगे।”


ख़ुसूसन उन बातों को हम तक उन लोगों ने पहुंचाया जो शुरू से ही उन के चश्मदीद गवाह और कलाम के ख़ादिम थे।


और सब लोग ख़ुदा की क़ुदरत देखकर हैरान रह गये। जब सब लोग उन कामों पर जो हुज़ूर ईसा करते थे तअज्जुब का इज़हार कर रहे थे तो हुज़ूर ने अपने शागिर्दों से कहा,


और कलाम मुजस्सम हुआ और हमारे दरमियान फ़ज़ल और सच्चाई से मामूर होकर ख़ेमा ज़न हुआ, और हम ने उन का ऐसा जलाल देखा, जो सिर्फ़ आसमानी बाप के इकलौते बेटे का होता है।


क्यूंके आप ने उसे तमाम इन्सानों पर इख़्तियार बख़्शा है ताके वह इन सब को अब्दी ज़िन्दगी अता करे जो आप ने उस के सुपुर्द की है।


लेकिन पाकीज़गी की रूह के एतबार से मुर्दों में से जी उठने के बाइस बड़ी क़ुदरत के साथ ख़ुदा का बेटा ठहरे: यानी हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह।


क्यूंके अलमसीह ने मुझे पाक-ग़ुस्ल देने के लिये नहीं, बल्के ख़ुशख़बरी सुनाने के लिये भेजा है। वह भी इन्सानी हिक्मत के कलाम से नहीं ताके अलमसीह की सलीबी मौत बेतासीर न हो।


मगर हम उस अलमसीह मस्लूब की मुनादी करते हैं: जो यहूदियों के नज़दीक ठोकर का बाइस और ग़ैरयहूदियों के नज़दीक बेवक़ूफ़ी है।


इसलिये तुम किसी रूहानी नेमत से महरूम नहीं हो क्यूंके अब तुम हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के ज़हूर के निहायत ही मुन्तज़िर हो।


ऐ भाईयो और बहनो! जब मैं तुम्हारे पास आया था तो मेरा मक़सद ये न था के ख़ुदा के भेद की गवाही देने में आला दर्जे की ख़िताबत और हिक्मत से काम लूं।


मेरा पैग़ाम और मेरी मुनादी दोनों दानाई के पुर असर अल्फ़ाज़ से ख़ाली थे लेकिन उन से पाक रूह की क़ुव्वत साबित होती थी।


जब तुम हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के नाम से जमा हो तो, अलमसीह की क़ुदरत के साथ रूह में मुझे भी अपने दरमियान मौजूद समझो।


लिहाज़ा हम उन बेशुमार लोगों की मानिन्द नहीं जो ख़ुदा के कलाम में आमेज़िश करते हैं बल्के हम कलाम को उसे साफ़ दिली के साथ ख़ुदा को हाज़िर जान कर अलमसीह के वफ़ादार ख़ादिमों की तरह पेश करते हैं।


हम ने शरम की पोशीदा बातों को तर्क कर दिया है; हम मक्कारी की चाल नहीं चलते, और न ही ख़ुदा के कलाम में आमेज़िश करते हैं बल्के जो हक़ है उसे ज़ाहिर कर के ख़ुदा के हुज़ूर हर शख़्स के दिल में अपनी नेकनियती बिठाते हैं।


तब हम आइन्दा को ऐसे बच्चे न रहेंगे के हमें हर ग़लत तालीम की तेज़ हवा, पानी की लहरों की तरह इधर-उधर उछालती रहे और हम चाल बाज़ और मक्कार लोगों के गुमराह कर देने वाले मन्सूबों का शिकार न बनते रहें।


अलमसीह अपनी क़ुव्वत से सारी चीज़ों को अपने ताबे कर सकते हैं, इसी क़ुव्वत की तासीर से वह हमारे फ़ानी बदन की शक्ल को बदल कर उसे अपने की तरह जलाली बदन की मानिन्द बना देंगे।


भला हमारी उम्मीद, और ख़ुशी और फ़ख़्र का ताज कौन है? क्या हमारे ख़ुदावन्द ईसा के दूसरी आमद पर उन की हुज़ूरी में तुम ही न होगे।


यह बेदीन शैतान की सी क़ुव्वत के साथ आयेगा। और हर तरह के फ़र्ज़ी मोजिज़ात, निशानात और अजीब कामों को दिखायेगा,


और उन फ़र्ज़ी दास्तानों और बेइन्तिहा नस्ब नामों का लिहाज़ न करें इन से ईमान पर मबनी नजात बख़्श इलाही काम आगे नहीं बढ़ता लेकिन महज़ झगड़े पैदा होते हैं।


लेकिन उन फ़ुज़ूल क़िस्सों और कहानियों से किनारा कर जो बूढ़ी औरतों की ज़बान पर रहती हैं इन की बजाय ख़ुदापरस्ती की ज़िन्दगी गुज़ारने के लिये ख़ुद की तरबियत कर।


और वह यहूदियों के क़िस्सों और ऐसे आदमियों के अहकाम पर तवज्जोह न करें जो हक़ से गुमराह हो गये हैं।


और लालच के सबब से ऐसे उस्ताद तुम्हें फ़र्ज़ी क़िस्से सुना कर तुम से नाजायज़ फ़ायदा उठायेंगे। लेकिन उन पर बहुत पहले ही सज़ा का हुक्म हो चुका है और उन की हलाकत जल्द होने वाली है।


और हम ने देख लिया है और अब गवाही देते हैं के आसमानी बाप ने अपने बेटे को दुनिया का मुनज्जी बना कर भेजा है।


हज़रत हनोक ने भी जो आदम से सातवें पुश्त में थे, इन के बारे में नुबुव्वत की थी के “देखो! ख़ुदावन्द अपने लाखों मुक़द्दसीन के साथ तशरीफ़ ला रहे हैं


“देखो, वह बादलों के साथ आ रहे हैं,” “और हर आंख उन्हें देखेगी, और जिन्होंने हुज़ूर ईसा को छेदा था वह भी देखेंगे”; और रोये ज़मीन की सारी क़ौमें “उन के सबब से मातम करेंगी।” बेशक ऐसा ही होगा। आमीन।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan