Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 तीमु 6:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 बक़ा सिर्फ़ उसी की है और ऐसे नूर में रहता है जिस के क़रीब कोई नहीं पहुंच सकता, उसे किसी इन्सान ने नहीं देखा है और न देख सकता है। उस की इज़्ज़त और क़ुदरत अब्दुल-आबाद रहे। आमीन।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 बक़ा सिर्फ़ उसी की है, और वो उस नूर में रहता है जिस तक किसी की पहुँच नहीं हो सकती, न उसे किसी इंसान ने देखा और न देख सकता है; उसकी 'इज़्ज़त और सल्तनत हमेशा तक रहे। आमीन।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 सिर्फ़ वही लाफ़ानी है, वही ऐसी रौशनी में रहता है जिसके क़रीब कोई नहीं आ सकता। न किसी इनसान ने उसे कभी देखा, न वह उसे देख सकता है। उस की इज़्ज़त और क़ुदरत अबद तक रहे। आमीन।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 तीमु 6:16
30 Iomraidhean Croise  

ख़ुदा को किसी ने कभी नहीं देखा, लेकिन इस वाहिद ख़ुदा ने जो बाप के सब से नज़दीक है, उन्होंने ही बाप को ज़ाहिर किया।


हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया: “फ़िलिप्पुस मैं इतने अर्से से तुम लोगों के साथ हूं, क्या तुम मुझे नहीं जानते? जिस ने मुझे देखा है उस ने बाप को देखा है। तुम कैसे कहते हो? ‘हमें बाप का दीदार करा दीजिये’?


बाप को किसी ने नहीं देखा सिवाए उस के जो ख़ुदा की जानिब से है; सिर्फ़ उसी ने बाप को देखा है।


हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं, इब्राहीम के पैदा होने से पहले मैं हूं।”


जमाअत में और अलमसीह ईसा में पुश्त दर पुश्त, और अबद तक उन की तम्जीद होती रहे। आमीन।


हमारे ख़ुदा और बाप की हमेशा तक तम्जीद होती रहे। आमीन।


इब्न-ए-ख़ुदा अनदेखे ख़ुदा की सूरत है और तमाम मख़्लूक़ात में पहलौठे हैं।


अब अज़ली बादशाह यानी उस ग़ैरफ़ानी, नादीदा वाहिद ख़ुदा की इज़्ज़त और ख़ुदा की तम्जीद हो हमेशा तक होती रहे। आमीन!


हुज़ूर ईसा अलमसीह कल और आज बल्के अबद तक यकसां है।


हर अच्छी नेमत और कामिल तोहफ़ा आसमान से और नूरों के बाप की तरफ़ से ही नाज़िल होता है। वो साया की तरह घटता या बढ़ता नहीं बल्के लातब्दील है।


जो पैग़ाम हम ने अलमसीह से सुना और तुम्हें सुनाते हैं वो ये है के ख़ुदा नूर है और उस में ज़रा भी तारीकी नहीं है।


लेकिन अगर हम नूर में चलते हैं जैसा के ख़ुदा नूर में है तो फिर हम एक दूसरे के साथ रिफ़ाक़त रखते हैं और उस के बेटे हुज़ूर ईसा का ख़ून हमें तमाम गुनाहों से पाक साफ़ कर देता है।


ख़ुदा को किसी ने कभी नहीं देखा लेकिन अगर हम एक दूसरे से महब्बत रखते हैं तो ख़ुदा हमारे अन्दर रहता है और उस की महब्बत हमारे दिलों में कामिल हो जाती है।


उस वाहिद ख़ुदा का जो हमारा मुनज्जी है, हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के वसीले से जलाल, क़ुदरत, सल्तनत और इख़्तियार जैसा अज़ल से है, अब भी हो, और अबद तक क़ाइम रहे। आमीन।


और हमें अपनी उम्मत और काहिन भी बना दिया ताके हम ख़ुदा और बाप की ख़िदमत करें। उस का जलाल और क़ुदरत अब्दुल-आबाद होती रहे। आमीन!


ख़ुदावन्द ख़ुदा जो है और जो था और जो आने वाला है, यानी क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है, “मैं अल्फ़ा और ओमेगा यानी इब्तिदा और इन्तिहा हूं।”


फिर मैंने तख़्त-ए-इलाही पर से किसी को बुलन्द आवाज़ से ये कहते सुना, “देखो! अब ख़ुदा का मस्कन आदमियों के दरमियान है और वो उन के साथ सुकूनत करेगा। और वो उस के लोग होंगे और ख़ुदा ख़ुद उन के साथ रहेगा और उन का ख़ुदा होगा।


और वहां फिर कभी रात न होगी और वह चिराग़ और सूरज की रोशनी के मोहताज न होंगे क्यूंके ख़ुदावन्द ख़ुद उन्हें रोशनी देगा और वह अबद तक बादशाही करते रहेंगे।


“ऐ हमारे ख़ुदावन्द और ख़ुदा आप ही जलाल, इज़्ज़त और क़ुदरत के लाइक़ हैं, क्यूंके आप ही ने सब चीज़ें पैदा कीं, और वह सब आप ही की मर्ज़ी से थीं और वुजूद में आईं।”


कहा, “आमीन! हम्द और जलाल और हिक्मत और शुक्र और इज़्ज़त और क़ुदरत और ताक़त हमारे ख़ुदा की अब्दुल-आबाद होती रहे। आमीन!”


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan