Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 तीमु 6:11 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

11 मगर ऐ मर्द ऐ ख़ुदा! तू इन सब बातों से भाग और रास्तबाज़ी, दीनदारी, महब्बत, सब्र और नरमी का तालिब हो।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

11 मगर ऐ मर्द — ए — ख़ुदा, तू इन बातों से भाग और रास्तबाज़ी, दीनदारी, ईमान, मुहब्बत, सब्र और नर्म दिली का तालिब हो।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

11 लेकिन आप जो अल्लाह के बंदे हैं इन चीज़ों से भागते रहें। इनकी बजाए रास्तबाज़ी, ख़ुदातरसी, ईमान, मुहब्बत, साबितक़दमी और नरमदिली के पीछे लगे रहें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 तीमु 6:11
40 Iomraidhean Croise  

आओ हम इन बातों की जुस्तुजू में रहें जो अमन और बाहमी तरक़्क़ी का बाइस होती हैं।


इसलिये मेरे अज़ीज़ों! बुतपरस्ती से दूर रहो।


महब्बत के तालिब रहो और रूहानी नेमतों के हासिल करने का भी शौक़ रखो, ख़ासतौर पर नुबुव्वत करने की नेमत का।


जिन्सी बदफ़ेली से दूर रहो। इन्सान के दूसरे सारे गुनाह बदन से तअल्लुक़ नहीं रखते लेकिन हरामकार अपने बदन का भी गुनहगार है।


और हमारे ख़ुदावन्द का फ़ज़ल उस ईमान और महब्बत के साथ जो अलमसीह ईसा में है, मुझ पर बहुत कसरत से हुआ।


कोई भी तेरी जवानी की हक़ारत न करने पाये बल्के तू ईमान लाने वालों के लिये गुफ़्तगू, चाल चलन, महब्बत, ईमान और पाकीज़गी में नमूना बन।


और वो नेक काम करने में मशहूर रही हो, और उस ने अपने बच्चों की तरबियत की हो, परदेसियों की मेहमान-नवाज़ी की हो, मुक़द्दसीन के पांव धोए हों, मुसीबतज़दों की मदद की हो और हर नेक काम करने में मश्ग़ूल रही हो।


ऐ तिमुथियुस, इस अमानत को जो तेरे सुपुर्द की गई है हिफ़ाज़त से रख। और जिस चीज़ को इल्म कहना ही ग़लत है उस पर तवज्जोह न कर क्यूंके उस में बेहूदा बातें और इख़्तिलाफ़ात पाये जाते हैं,


पस अगर कोई अपने आप को इन बेहूदा बातों से पाक साफ़ रखेगा तो वह मख़्सूस बर्तन बनेगा, अपने मालिक के लिये मुफ़ीद और हर नेक काम के लिये तय्यार होगा।


जवानी की बुरी ख़ाहिशों से भाग। जो लोग पाक दिल से ख़ुदावन्द से दुआ करते हैं उन के साथ मिल कर रास्तबाज़ी, ईमान, महब्बत और सुलह का तालिब हो।


लेकिन तिमुथियुस मेरी तालीम, चाल चलन और ज़िन्दगी के मक़सद से ख़ूब वाक़िफ़ है। तुम मेरे ईमान, तहम्मुल, महब्बत और मेरे सब्र को जानते हो।


ताके ख़ुदा का ख़ादिम इस लाइक़ बने के हर नेक काम करने के लिये तय्यार हो जाये।


सब के साथ सुलह से रहो और उस पाकीज़गी के तालिब रहो जिस के बग़ैर कोई ख़ुदावन्द को न देखेगा।


बदी से दूर रहे और नेकी करे; सुलह का तालिब हो और उस की कोशिश में रहे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan