Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 तीमु 4:6 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

6 अगर तू भाईयो और बहनों को, यह बातें याद दिलायेगा तो अलमसीह ईसा का उम्दा ख़ादिम समझा जायेगा और साथ ही उस ईमान और अच्छी तालीम की बातों से परवरिश पायेगा जिस पर तू अमल करता आया है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

6 अगर तू भाइयों को ये बातें याद दिलाएगा, तो मसीह ईसा का अच्छा ख़ादिम ठहरेगा; और ईमान और उस अच्छी ता'लीम की बातों से जिसकी तू पैरवी करता आया है, परवरिश पाता रहेगा।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

6 अगर आप भाइयों को यह तालीम दें तो आप मसीह ईसा के अच्छे ख़ादिम होंगे। फिर यह साबित हो जाएगा कि आपको ईमान और उस अच्छी तालीम की सच्चाइयों में तरबियत दी गई है जिसकी पैरवी आप करते रहे हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 तीमु 4:6
39 Iomraidhean Croise  

तब हुज़ूर ने उन से फ़रमाया, “शरीअत का हर आलिम जो आसमानी बादशाही का शागिर्द बना है, वह उस घर के मालिक की मानिन्द है जो अपने ज़ख़ीरे से नई और पुरानी, दोनों चीज़ें निकालता है।”


इसलिये ऐ मुहतरम थियुफ़िलुस, मैंने ख़ुद शुरू से हर बात की ख़ूब तहक़ीक़ की, और मुनासिब समझा के सब बातों को तरतीबवार तहरीर कर के आप की ख़िदमत में पेश करूं,


उन ही दिनों में पतरस उन भाईयों और बहनों की जमाअत में जिन की तादाद (एक सौ बीस के क़रीब थी)


लिहाज़ा ख़बरदार रहो! याद रखो के मैं तीन बरस तक रात दिन आंसुओं बहा-बहा कर हर एक को इन ख़तरों से आगाह करता रहा हूं।


हम किस तरह मेहनत कर के कमज़ोरों को संभाल सकते हैं? ये मैंने तुम्हें कर के दिखाया। हम ख़ुदावन्द ईसा के अल्फ़ाज़ याद रख्खीं: ‘देना लेने से ज़्यादा मुबारक है।’ ”


तो भी मैंने बाज़ बातें बड़ी दिलेरी के साथ तुम्हें लिख्खी हैं ताके तुम उन्हें याद रख सको, यह इसलिये के ख़ुदा ने मुझ पर फ़ज़ल किया है


इसलिये मैं तिमुथियुस को जो ख़ुदावन्द में मेरा अज़ीज़ और वफ़ादार फ़र्ज़न्द है, तुम्हारे पास भेज रहा हूं। वह तुम्हें मेरे वह तरीक़े याद दिलायेगा जिन पर मैं अलमसीह ईसा में होते हुए अमल करता हूं और जिन्हें मैं हर जमाअत में हर जगह सिखाता हूं।


क्या वोही, अलमसीह के ख़ादिम हैं? मैं उन से बढ़कर हूं (मेरा यह कहना पागलपन सही।) मैंने उन से बढ़कर मेहनत की है, उन से ज़्यादा क़ैद काटी है। उन से कहीं ज़्यादा कोड़े खाये हैं। मैंने कई बार मौत का सामना किया है।


जिस ने हमें नये अह्द के ख़ादिम होने के लाइक़ भी किया। तहरीरी निज़ाम के नहीं बल्के रूह के ख़ादिम हैं; क्यूंके तहरीरी निज़ाम मार डालता है, मगर पाक रूह ज़िन्दगी अता करती है।


बल्के हर बात से यह ज़ाहिर करने की कोशिश करते हैं के हम ख़ुदा के ख़ादिम हैं: हम ने बड़े सब्र से मुसीबत; एहतियाज और तंगी का सामना किया;


तुख़िकुस जो अज़ीज़ मसीही भाई और ख़ुदावन्द में वफ़ादार ख़ादिम है, तुम्हें सब कुछ बता देगा, ताके तुम मेरी नज़र बन्दी के हालात से वाक़िफ़ हो जाओ।


क्यूंके उस के इलावा यहां मेरा कोई और हम ख़्याल नहीं जो सच्चे दिल से तुम्हारे लिये फ़िक्रमन्द हो।


लेकिन तुम तिमुथियुस के किरदार से वाक़िफ़ हो के किस तरह उस ने एक बेटे की तरह मेरे साथ मिल कर ख़ुशख़बरी की मुनादी की ख़िदमत अन्जाम दी है।


बहरहाल जहां तक हम पहुंच चुके हैं उसी के मुताबिक़ चलते जायें।


वह शख़्स सर यानी अलमसीह से अपना तअल्लुक़ खो बैठता है जिस से सारा बदन जोड़ों और पठ्ठों के वसीले से परवरिश पा कर, और बाहम पेवस्ता होकर, ख़ुदा की मर्ज़ी के मुताबिक़ बढ़ता चला जाता है।


अलमसीह के कलाम को अपने दिलों में कसरत से बसने दो और पूरी दानाई के साथ एक दूसरे को तालीम दो और नसीहत करते रहो, और अपने दिलों में ख़ुदा की शुक्र गुज़ारी करते हुए ज़बूर, हम्द-ओ-सना और रूहानी ग़ज़लें गाया करो।


अज़ीज़ भाई तुख़िकुस जो वफ़ादार ख़ादिम और ख़ुदावन्द में हम ख़िदमत रहा है, मेरा सारा हाल तुम्हें बयान करेगा।


हम ने अलमसीह की ख़ुशख़बरी फैलाने में ख़ुदा के हम ख़िदमत और हमारे भाई तिमुथियुस को तुम्हारे पास इसलिये भेजा, ताके वह तुम्हें ईमान में मज़बूत करे और तुम्हारा हौसला बढ़ाए,


और ज़िनाकारों, लौंडे बाज़ों, ग़ुलाम फ़रोशों, झूट बोलने वाले, झूटी क़समें खाने वाले और ऐसे तमाम काम हैं जो उस सही तालीम के ख़िलाफ़ में हैं,


अपने किरदार और अपनी तालीम पर नज़र रख। इन बातों पर अमल किये जा क्यूंके ऐसा करने से तू अपनी और अपने सुनाने वालों की नजात का बाइस होगा।


अगर कोई शख़्स हमारी तालीम से फ़र्क़ तालीम देता है और हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की सही हिदायात को और उन की तालीम को नहीं मानता जो ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी के मुताबिक़ है,


इसी सबब से मैं तुझे याद दिलाता हूं के ख़ुदा की उस रूहानी नेमत के शोले को फिर से अपने अन्दर भड़का दे जो मेरे हाथ रखने की बरकत से तुझे हासिल हुई है।


लेकिन तिमुथियुस मेरी तालीम, चाल चलन और ज़िन्दगी के मक़सद से ख़ूब वाक़िफ़ है। तुम मेरे ईमान, तहम्मुल, महब्बत और मेरे सब्र को जानते हो।


क्यूंके ऐसा वक़्त आयेगा जब लोग सही तालीम की बर्दाश्त नहीं करेंगे बल्के अपनी ख़ाहिशों के मुताबिक़ बहुत से उस्ताद बना लेंगे जो उन्हें सिर्फ़ उन के कानों को अच्छा लगने वाली तालीम देंगे।


बहरहाल तुम वोही बातें बयान कर जो सही तालीम के मुताबिक़ हों।


और नौज़ाइदा बच्चों की मानिन्द ख़ालिस रूहानी दूध के आरज़ूमन्द रहो ताके उस के ज़रीये से नजात के मुकम्मल तजुर्बे में बढ़ते जाओ।


जो कोई भटक कर आगे बढ़ जाता है और अलमसीह की तालीम पर क़ाइम नहीं रहता है, उस में ख़ुदा नहीं है। और जो उस की तालीम पर क़ाइम रहता है तो उस के पास बाप और बेटा दोनों हैं।


पस अगरचे तुम्हें ये सब बातें पहले से ही मालूम हो चुका है, फिर भी मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं के ख़ुदावन्द ईसा ने अपनी क़ौम को मुल्क मिस्र से छुड़ाया लेकिन बाद में ईमान न लाने वालों को हलाक कर डाला।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan