Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 तीमु 4:2 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

2 यह बातें उन झूटे आदमियों की रियाकारी के बाइस होंगी जिन का ज़मीर गोया गर्म लोहे से दाग़ा गया हो।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

2 ये उन झूठे आदमियों की रियाकारी के ज़रिए होगा, जिनका दिल गोया गर्म लोहे से दाग़ा गया है;

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

2 ऐसी तालीमात झूट बोलनेवालों की रियाकार बातों से आती हैं, जिनके ज़मीर पर इबलीस ने अपना निशान लगाकर ज़ाहिर कर दिया है कि यह उसके अपने हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 तीमु 4:2
18 Iomraidhean Croise  

क्यूंके झूटे अलमसीह और झूटे नबी उठ खड़े होंगे और बड़े मोजिज़े और अजीब काम दिखायेंगे, ताके अगर मुम्किन हो तो बरगुज़ीदा लोगों को भी गुमराह कर दें।


“झूटे नबियों से ख़बरदार रहो, वह तुम्हारे पास भेड़ों के लिबास में आते हैं लेकिन बातिन में फाड़ने वाले भेड़िये हैं।


बल्के तुम ही में से ऐसे लोग उठ खड़े होंगे जो सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करेंगे ताके शागिर्दों को अपनी तरफ़ कर लें।


चूंके उन्होंने ख़ुदा की पहचान पर क़ाइम रहना मुनासिब न समझा इसलिये उस ने उन्हें नापसन्दीदा ख़यालों और नामुनासिब हरकात का शिकार होने दिया।


क्यूंके ऐसे लोग हमारे ख़ुदावन्द अलमसीह की नहीं बल्के अपने पेट की ख़िदमत करते हैं और चिकनी चुपड़ी बातों और ख़ुशामद से सादा-दिलों को बहकाते हैं।


तब हम आइन्दा को ऐसे बच्चे न रहेंगे के हमें हर ग़लत तालीम की तेज़ हवा, पानी की लहरों की तरह इधर-उधर उछालती रहे और हम चाल बाज़ और मक्कार लोगों के गुमराह कर देने वाले मन्सूबों का शिकार न बनते रहें।


तमाम हिस्सियात को खोने के बाद, उन्होंने अपने आप को शहवत-परस्ती के हवाले कर दिया है, और वह हर तरह के नापाक काम बड़े शौक़ से करते हैं।


वह बज़ाहिर ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी तो गुज़ारेंगे लेकिन हक़ीक़ी ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी की क़ुव्वत का इन्कार करेंगे। ऐसे इन्सानों से किनारा करना।


ये शयातीन की रूहें हैं जो मोजिज़े दिखाती हैं, और निकल कर पूरी दुनिया के बादशाहों के पास जाती हैं ताके उन्हें उस जंग के लिये जमा करें जो क़ादिर-ए-मुतलक़ ख़ुदा के रोज़ हश्र के आने पर होगी।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan