Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 तीमु 4:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 अपने किरदार और अपनी तालीम पर नज़र रख। इन बातों पर अमल किये जा क्यूंके ऐसा करने से तू अपनी और अपने सुनाने वालों की नजात का बाइस होगा।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 अपना और अपनी ता'लीम की ख़बरदारी कर। इन बातों पर क़ाईम रह, क्यूँकि ऐसा करने से तू अपनी और अपने सुनने वालों को झूठे उस्ताद की ता'लीम से भी नजात का ज़रिया होगा।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 अपना और तालीम का ख़ास ख़याल रखें। इनमें साबितक़दम रहें, क्योंकि ऐसा करने से आप अपने आपको और अपने सुननेवालों को बचा लेंगे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 तीमु 4:16
38 Iomraidhean Croise  

“चुनांचे तुम ख़बरदार रहो। क्यूंके लोग तुम्हें अदालतों के हवाले करेंगे तुम यहूदी इबादतगाहों में कोड़ों से पीटे जाओगे और मेरी वजह से हुक्काम और बादशाहों के सामने हाज़िर किये जाओगे ताके उन्हें मेरी गवाही दे सको।


“पस तुम ख़बरदार रहो। कहीं ऐसा न हो के तुम्हारे दिल अय्याशी, नशेबाज़ी और इस ज़िन्दगी की फ़िक्रों से सुस्त पड़ जायें और वह दिन तुम पर फन्दे की तरह अचानक आ पड़े।


लेकिन मैं ख़ुदा की मदद से आज तक ज़िन्दा हूं; इसलिये में हर छोटे बड़े के सामने गवाही देता हूं। मैं जो बातें कहता हूं वोही हैं जिन की पेशीनगोई नबियों ने और हज़रत मूसा नेकी है।


और हम तो दुआ करने और कलाम सुनाने की ख़िदमत में मश्ग़ूल रहेंगे।”


हो सकता है के में अपनी क़ौम वालों को ग़ैरत दिला कर उन में से बाज़ को नजात दिला सकूं!


पस ऐ भाईयो और बहनों! मैं तुम से इल्तिमास करता हूं के जो लोग उस तालीम की राह में जो तुम ने पाई है रोड़े अटकाते और लोगों में फूट डालते हैं, उन से होशयार रहो और उन से दूर ही रहो।


जो नेक कामों की तलाश में हैं जलाल, इज़्ज़त और बक़ा चाहते हैं, उन्हें वह अब्दी ज़िन्दगी अता फ़रमायेगा।


क्यूंके जब दुनिया वाले ख़ुदा की हिक्मत के मुताबिक़ अपनी दानिश से ख़ुदा को न जान सके तो ख़ुदा को पसन्द आया के ईमान लाने वालों को इस मुनादी की बेवक़ूफ़ी के वसीले नजात बख़्शे।


कमज़ोरों की ख़ातिर कमज़ोर बना ताके कमज़ोरों को जीत सकूं। मैं सब लोगों की ख़ातिर सब कुछ बना हुआ हूं ताके किसी न किसी तरह बाज़ को बचा सकूं।


बल्के मैं अपने बदन को मारता, पीटता और उसे क़ाबू में रखता हूं ताके ऐसा न हो के दूसरों को तब्लीग़ करने के बाद में ख़ुद इन्आम से महरूम रह जाऊं।


तब हम आइन्दा को ऐसे बच्चे न रहेंगे के हमें हर ग़लत तालीम की तेज़ हवा, पानी की लहरों की तरह इधर-उधर उछालती रहे और हम चाल बाज़ और मक्कार लोगों के गुमराह कर देने वाले मन्सूबों का शिकार न बनते रहें।


अरख़िप्पुस से कहना: “जो ख़िदमत ख़ुदावन्द ने उस के सुपुर्द हुई है उसे होशयारी से अन्जाम दे।”


क्यूंके वह हमें ग़ैरयहूदियों को ख़ुदा का कलाम सुनाने से रोकते थे ताके उन में कोई नजात न पा सके। और ऐसा कर के वो अपने गुनाहों का पैमाना हमेशा भरते रहे। लेकिन आख़िरकार ख़ुदा के क़हर ने उन पर आ गया।


मैंने सूबे मकिदुनिया जाते वक़्त तुझे नसीहत की थी के तू इफ़िसुस शहर में रह कर झूटी तालीम देने वाले बाज़ शख़्सों को ताकीद कर के वह आइन्दा ऐसा न करें।


इन बातों पर ख़ासतौर से ग़ौर कर। और इन पर पूरी तरह अमल कर; ताके सब लोग तुझे तरक़्क़ी करता देख सकें।


अगर तू भाईयो और बहनों को, यह बातें याद दिलायेगा तो अलमसीह ईसा का उम्दा ख़ादिम समझा जायेगा और साथ ही उस ईमान और अच्छी तालीम की बातों से परवरिश पायेगा जिस पर तू अमल करता आया है।


चुनांचे मैं ख़ुदा के मुन्तख़ब लोगों की ख़ातिर, सब कुछ बर्दाश्त करता हूं ताके वो भी उस नजात को जो अलमसीह ईसा के ज़रीअः मिलती है अब्दी जलाल के साथ हासिल करें।


लेकिन तू उन बातों पर क़ाइम रह जो तूने सीखी हैं और जिन का तुझे पूरा यक़ीन है, क्यूंके तुझे मालूम है के तूने उन बातों को किस से सीखा है।


कलाम की मुनादी कर; वक़्त बे वक़्त तय्यार रह; बड़े सब्र और तालीम के साथ लोगों को समझा, मलामत और उन की हौसला अफ़्ज़ाई कर।


और ईमान के कलाम पर जो इस तालीम के मुवाफ़िक़ है, क़ाइम रहने वाला हो ताके वो सही तालीम से दूसरों को नसीहत दे सके और मुख़ालिफ़ों को भी क़ाइल कर सके।


तू इन बातों की पूरे इख़्तियार के साथ तालीम दे तम्बीह कर और नसीहत भी देता रह। कोई शख़्स तेरी हक़ारत न करने पाये।


तुम सब बातों में अपने आप को नेक कामों के करने में उन के लिये नमूना बन। और तेरी तालीम में ख़ुलूस दिली और संजीदगी हो,


मैं पौलुस अपने हाथ से ये लिखता हूं के तुझे अदा कर दूंगा। ये लिखने की कोई ज़रूरत नहीं के मेरा क़र्ज़ जो तुझ पर है वो तुम ख़ुद ही हो।


इस बात पर ग़ौर करना के कोई शख़्स ख़ुदा के फ़ज़ल से महरूम रह जाये, और ऐसा न हो के कोई कड़वी जड़ फूट निकले और तुम्हें तकलीफ़ दे और बहुतों को नापाक कर दे।


मुख़्तलिफ़ और अजीब तालीमात से गुमराह मत होना। बेहतर ये है के तुम्हारे दिल ख़ुदा के फ़ज़ल से क़ुव्वत पाऐं न के मुख़्तलिफ़ परहेज़ी खानों से इस से खाने वालों को कोई ख़ास फ़ायदा न पहुंचा।


तो वो याद रखे के जो किसी गुनहगार को गुमराही से फेर लायेगा; वो एक जान को मौत से बचाएगा और बहुत से गुनाहों पर पर्दा डालेगा।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan