Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 तीमु 1:3 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

3 मैंने सूबे मकिदुनिया जाते वक़्त तुझे नसीहत की थी के तू इफ़िसुस शहर में रह कर झूटी तालीम देने वाले बाज़ शख़्सों को ताकीद कर के वह आइन्दा ऐसा न करें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

3 जिस तरह मैंने मकिदुनिया जाते वक़्त तुझे नसीहत की थी, कि ईफ़िसुस में रह कर कुछ को शख़्सों हुक्म कर दे कि और तरह की ता'लीम न दें,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

3 मैंने आपको मकिदुनिया जाते वक़्त नसीहत की थी कि इफ़िसुस में रहें ताकि आप वहाँ के कुछ लोगों को ग़लत तालीम देने से रोकें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 तीमु 1:3
24 Iomraidhean Croise  

जब वह इफ़िसुस पहुंचे तो पौलुस ने अक्विला और प्रिसकिल्लाह को अल्विदाअ़ कहा और ख़ुद एक यहूदी इबादतगाह में जा कर यहूदियों से बहस करने लगे।


लेकिन जब पौलुस वहां से रवाना होने लगे, तो वादा किया, “अगर ख़ुदा की मर्ज़ी हुई तो मैं तुम्हारे पास फिर आऊंगा।” फिर वह जहाज़ पर सवार होकर इफ़िसुस से रवाना हो गये।


क्यूंके मकिदुनिया और सूबे अख़िया के मसीही मोमिनीन यरूशलेम के ग़रीब मुक़द्दसीन के लिये अतीयः भेजना चाहते हैं।


पस ऐ भाईयो और बहनों! मैं तुम से इल्तिमास करता हूं के जो लोग उस तालीम की राह में जो तुम ने पाई है रोड़े अटकाते और लोगों में फूट डालते हैं, उन से होशयार रहो और उन से दूर ही रहो।


अगर कोई तुम्हारे पास आकर किसी दूसरे हुज़ूर ईसा की मुनादी करता है जिस की हम ने मुनादी नहीं की थी, या तुम्हें किसी और तरह की रूह या ख़ुशख़बरी मिलती है, जो पहले न मिली थी, तो तुम बड़ी ख़ुशी से उसे बर्दाश्त कर लेते हो।


तब हम आइन्दा को ऐसे बच्चे न रहेंगे के हमें हर ग़लत तालीम की तेज़ हवा, पानी की लहरों की तरह इधर-उधर उछालती रहे और हम चाल बाज़ और मक्कार लोगों के गुमराह कर देने वाले मन्सूबों का शिकार न बनते रहें।


बल्के मुझे ख़ुदावन्द पर भरोसा है के मैं ख़ुद भी जल्द ही आ जाऊंगा।


यह बातें सिखा और उन पर अमल करने का हुक्म दे।


अगर तू भाईयो और बहनों को, यह बातें याद दिलायेगा तो अलमसीह ईसा का उम्दा ख़ादिम समझा जायेगा और साथ ही उस ईमान और अच्छी तालीम की बातों से परवरिश पायेगा जिस पर तू अमल करता आया है।


इन हिदायात को लोगों को दे ताके कोई उन पर खुले आम उंगली न उठा सके।


क्यूंके ज़रदोस्ती हर क़िस्म की बुराई की जड़ है और बाज़ लोगों ने दौलत के लालच में आकर अपना ईमान खो दिया और ख़ुद को काफ़ी अज़ीय्यत पहुंचाई है।


इस मौजूदा जहान के दौलतमन्दों को हुक्म दे के वो मग़रूर न हों, और नापायदार दौलत पर नहीं बल्के ख़ुदा पर उम्मीद रखें, जो हमें सब चीज़ें फ़य्याज़ी से मुहय्या करता है ताके हम मज़े से ज़िन्दगी गुज़ारें।


अगर कोई शख़्स हमारी तालीम से फ़र्क़ तालीम देता है और हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की सही हिदायात को और उन की तालीम को नहीं मानता जो ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी के मुताबिक़ है,


ख़ुदावन्द क़ियामत के दिन उस पर रहम करे! तुझे ख़ूब मालूम है के ओनेसिफुरस ने इफ़िसुस शहर में मेरे लिये क्या-क्या ख़िदमतें अन्जाम दीं।


क्यूंके बहुत से ऐसे गुमराह करने वाले दुनिया में निकल चुके हैं जो ये नहीं मानते हैं के हुज़ूर ईसा अलमसीह मुजस्सम होकर आये हैं, ऐसा हर शख़्स गुमराह करने वाला और मुख़ालिफ़ अलमसीह का यानी दज्जाल है।


लेकिन मुझे तुझ से चन्द बातों की शिकायत है, इसलिये के तेरे यहां बाज़ लोग बिलआम की तालीम पर क़ाइम हैं जिस ने बादशाह बलक़ को बनी इस्राईल को गुमराह करने के लिये बुतों को नज़र की गई क़ुर्बानियों का गोश्त खाने और जिन्सी बदफ़ेली करना सिखाया।


लेकिन मुझे तुझ से यह शिकायत है के तूने उस औरत ईज़बिल को अपने दरमियान रहने दिया, जो अपने आप को नबिया कहती है। और मेरे ख़ादिमो को जिन्सी बदफ़ेली करने और बुतों को नज़र की गई क़ुर्बानियों का गोश्त खाने की तालीम दे कर गुमराह करती है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan