Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 थिस्स 5:2 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

2 क्यूंके तुम अच्छी तरह जानते हो के ख़ुदावन्द के लौटने का दिन रात के चोर की मानिन्द अचानक आ जायेगा।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

2 इस वास्ते कि तुम आप ख़ुद जानते हो कि ख़ुदावन्द का दिन इस तरह आने वाला है जिस तरह रात को चोर आता है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

2 क्योंकि आप ख़ुद ख़ूब जानते हैं कि ख़ुदावंद का दिन यों आएगा जिस तरह चोर रात के वक़्त घर में घुस आता है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 थिस्स 5:2
13 Iomraidhean Croise  

“लिहाज़ा जागते रहो, क्यूंके तुम नहीं जानते के वो दिन को न उस घड़ी को।


“पस तुम ख़बरदार रहो। कहीं ऐसा न हो के तुम्हारे दिल अय्याशी, नशेबाज़ी और इस ज़िन्दगी की फ़िक्रों से सुस्त पड़ जायें और वह दिन तुम पर फन्दे की तरह अचानक आ पड़े।


वोही तुम्हें आख़िर तक मज़बूती से क़ाइम रखेंगे ताके तुम हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के ज़ाहिर होने के दिन बेइल्ज़ाम ठहरो।


लेकिन ऐ भाईयो और बहनों! तुम तारीकी में न रहो के वह दिन चोर की मानिन्द अचानक तुम पर आ जाये और तुम्हें हैरत में डाल दे।


के ऐसी किसी अफ़्वाह से के ख़ुदावन्द की आमद का दिन आ गया, परेशान न होना और न घबराना। या अगर कोई कहे के इस दिन को किसी रूह ने उस पर ज़ाहिर किया है या वह हमारे किसी ख़ास पैग़ाम या ख़त से उसे मालूम हुआ है तो यक़ीन मत करना।


लेकिन ख़ुदावन्द के लौटने का दिन चोर की मानिन्द अचानक आ जायेगा। उस दिन आसमान बड़े शोर-ओ-ग़ुल के साथ ग़ायब हो जायेंगे और अजराम-ए-फ़लकी शदीद हरारत से पिघल जायेंगे और ज़मीन और उस पर की तमाम चीज़ें जल जायेंगी।


“देखो, मैं चोर की मानिन्द अचानक आ रहा हूं। मुबारक है वो जो जागता रहता है और अपनी पोशाक पहने रहता है ताके उसे लोगों के सामने नंगा होना न पड़े और लोग उस की बरहंगी न देखें।”


इसलिये जो तालीम तुम ने पाई और सुनी थी उस पर क़ाइम रह और तौबा कर। लेकिन अगर तू बेदार न हुआ तो मैं चोर की मानिन्द अचानक आ जाऊंगा और तुझे ख़बर भी न होगी के मैं किस घड़ी तुम्हारे पास आ जाऊंगा।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan