Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 थिस्स 3:3 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

3 ताके उन मुसीबतों की वजह से कोई घबरा न जाये। क्यूंके तुम ख़ुद जानते हो के हम पर मुसीबतों का आना ज़रूरी है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

3 कि इन मुसीबतों के ज़रिए से कोई न घबराए, क्यूँकि तुम आप जानते हो कि हम इन ही के लिए मुक़र्रर हुए हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

3 ताकि कोई इन मुसीबतों से बेचैन न हो जाए। क्योंकि आप ख़ुद जानते हैं कि इनका सामना करना हमारे लिए अल्लाह की मरज़ी है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 थिस्स 3:3
29 Iomraidhean Croise  

“लेकिन इन सब बातों के होने से पहले, लोग तुम्हें गिरिफ़्तार करेंगे और सतायेंगे। वह तुम्हें यहूदी इबादतगाहों की अदालतों में हाज़िर करेंगे और क़ैदख़ानों में डलवाएंगे और बादशाहों और हुक्काम के हुज़ूर में पेश करेंगे और ये इसलिये होगा के तुम मेरे पैरोकार हो।


वह तुम्हें यहूदी इबादतगाहों से ख़ारिज कर देंगे; दर-हक़ीक़त, ऐसा वक़्त आ रहा है के अगर कोई तुम्हें क़त्ल कर डालेगा तो ये समझेगा के वह ख़ुदा की ख़िदमत कर रहा है।


“मैंने तुम से ये बातें इसलिये बतायें के तुम मुझ में इत्मीनान पाओ। तुम दुनिया में मुसीबत उठाते हो। मगर हिम्मत से काम लो! मैं दुनिया पर ग़ालिब आया हूं।”


वह शागिर्दों की हौसला अफ़्ज़ाई करते और उन्हें नसीहत देते थे के अपने ईमान पर मज़बूती से क़ाइम रहो और फ़रमाते थे, “हमें ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होने के लिये बहुत सी मुसीबतों का सामना करना लाज़िम है।”


क्यूंके दाऊद हुज़ूर ईसा के बारे में फ़रमाते हैं: “ ‘मैं ख़ुदावन्द को हमेशा अपने सामने देखता रहा। क्यूंके वह मेरी दाईं तरफ़ है, इसलिये मुझे जुम्बिश न होगी।


अगबुस ने हमारे पास आकर पौलुस के कमरबन्द से अपने हाथ और पांव बांध लिये और कहने लगे, “पाक रूह फ़रमाता है, ‘यरूशलेम के यहूदी रहनुमा उस कमरबन्द के मालिक को इसी तरह बांध कर ग़ैरयहूदियों के हवाले कर देंगे।’ ”


लेकिन पौलुस ने जवाब दिया, “तुम ये क्या कर रहे हो? क्यूं रो-रो कर मेरा दिल तोड़ते हो? मैं यरूशलेम में ख़ुदावन्द ईसा के नाम की ख़ातिर सिर्फ़ बांधे जाने के लिये ही नहीं बल्के मरने को भी तय्यार हूं।”


मैं उसे जता दूंगा के मेरे नाम की ख़ातिर उसे किस क़दर दुख उठाना पड़ेगा।”


और सिर्फ़ यही नहीं बल्के हम अपनी मुसीबतों में भी ख़ुश होते हैं क्यूंके हम जानते हैं के मुसीबत से साबित क़दमी पैदा होती है।


इसलिये मेरे अज़ीज़ भाईयो और बहनों, साबित-क़दम रहो और ख़ुदावन्द की ख़िदमत में हमेशा सरगर्म रहो, क्यूंके तुम जानते हो के ख़ुदावन्द में तुम्हारी मेहनत बेफ़ाइदा नहीं है।


मुझे तो ऐसा लगता है के ख़ुदा ने हम रसूलों को उन लोगों की क़तार में सब से पीछे रख्खा है जिन के लिये हुक्म सादर हो चुका है के वह तमाशागाह में क़त्ल किये जायें क्यूंके हम तमाम काइनात, फ़रिश्तों और इन्सानों के लिये तमाशा बने हुए हैं।


लिहाज़ा मैं दरख़्वास्त करता हूं के तुम मेरी इन मुसीबतों के सबब से, जो मैं तुम्हारी ख़ातिर सहता हूं, हिम्मत न हारो, क्यूंके वह तुम्हारे लिये जलाल का बाइस हैं।


और यह भी के तुम किसी बात में भी अपने मुख़ालिफ़ों से ख़ौफ़ज़दा नहीं होते। यह उन के लिये तो हलाकत का, लेकिन तुम्हारे लिये नजात का निशान है और यह ख़ुदा की तरफ़ से है।


बशर्ते के तुम अपने ईमान की पुख़्ता बुनियाद पर क़ाइम रहो, और उस ख़ुशख़बरी की उम्मीद को जिसे तुम ने सुना था, न छोड़ो, जिस की मुनादी आसमान के नीचे सारी मख़्लूक़ में की गई, और मैं पौलुस उसी का ख़ादिम बना।


क्यूंके ख़ुदा ने हमें अपने ग़ज़ब के लिये नहीं बल्के हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के वसीले से नजात हासिल करने के लिये मुक़र्रर किया है।


यहां तक के हम ख़ुद ख़ुदा की जमाअतों के दरमियान फ़ख़्र से तुम्हारा ज़िक्र करते हैं के ज़ुल्म-ओ-सितम उठाने के बावुजूद तुम बड़े सब्र के साथ अपने ईमान पर क़ाइम हो।


पस तू हमारे ख़ुदावन्द की गवाही देने से और मुझ से जो उस का क़ैदी हूं शरम न कर बल्के जैसे मैं ख़ुशख़बरी की ख़ातिर दुख उठाता हूं, वैसे तू भी ख़ुदा की दी हुई क़ुदरत के मुताबिक़ इन्जील की ख़ातिर मेरे साथ दुख उठा।


और तुम्हें भी इसी चाल चलन के लिये बुलाया गया है, क्यूंके अलमसीह ने भी तुम्हारे वास्ते दुख उठाकर एक मिसाल क़ाइम कर दी है ताके तुम उन के नक़्श-ए-क़दम पर चलो।


जो दुख तुझे सहने हैं उन से ख़ौफ़ज़दा न हो। मैं तुम्हें आगाह करता हूं के शैतान तुम में से बाज़ को क़ैद में डालने वाला है ताके तुम्हारी आज़माइश हो और तुम दस दिन तक मुसीबत उठाओगे। जान देने तक वफ़ादार रह तो मैं तुझे ज़िन्दगी का ताज दूंगा।


मैं जानता हूं के जहां तुम रहते हो वह शैतान की तख़्त-गाह है लेकिन फिर भी तुम मेरे नाम के वफ़ादार रहे। और तुम ने उन दिनों में भी मुझ पर ईमान रखने से इन्कार न किया जिन दिनों में मेरा वफ़ादार गवाह अन्तिपास तुम्हारे शहर में उस जगह क़त्ल किया गया था जहां शैतान की हुकूमत है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan