Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 थिस्स 2:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 क्यूंके वह हमें ग़ैरयहूदियों को ख़ुदा का कलाम सुनाने से रोकते थे ताके उन में कोई नजात न पा सके। और ऐसा कर के वो अपने गुनाहों का पैमाना हमेशा भरते रहे। लेकिन आख़िरकार ख़ुदा के क़हर ने उन पर आ गया।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 और वो हमें ग़ैर क़ौमों को उनकी नजात के लिए कलाम सुनाने से मनह करते हैं ताकि उन के गुनाहों का पैमाना हमेशा भरता रहे; लेकिन उन पर इन्तिहा का ग़ज़ब आ गया।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 हमें इससे रोकने की कोशिश करते हैं कि ग़ैरयहूदियों को अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाएँ, ऐसा न हो कि वह नजात पाएँ। यों वह हर वक़्त अपने गुनाहों का प्याला किनारे तक भरते जा रहे हैं। लेकिन अल्लाह का पूरा ग़ज़ब उन पर नाज़िल हो चुका है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 थिस्स 2:16
52 Iomraidhean Croise  

तब वह जा कर अपने से भी बद्तर अपने साथ सात और बदरूहों को साथ ले आती है और वह अन्दर जा कर उस में रहने लगती हैं। और उस आदमी की आख़िरी हालत पहले से भी ज़्यादा बुरी हो जाती है। इस ज़माने के बुरे लोगों का हाल भी ऐसा ही होगा।”


ग़रज़ तुम अपने बाप दादा की रही सही कसर पूरी कर दो।


और इस आसमानी बादशाही की ख़ुशख़बरी सारी दुनिया में सुनाई जायेगी ताके सब क़ौमों पर इस की गवाही हो और तब दुनिया का ख़ातिमा होगा।


और तुम लड़ाईयों की ख़बरें और अफ़्वाहें सुनोगे। ख़बरदार! घबराना मत, क्यूंके इन बातों का होना ज़रूरी है। लेकिन अभी ख़ातिमा न होगा।


उस का छाज उस के हाथ में है, और वह अपनी खलियान को ख़ूब फटकेगा, गेहूं को तो अपने खत्ते में जमा करेगा लेकिन भूसे को उस जहन्नुम की आग में झोंक देगा जो कभी न बुझेगी।”


जो भी ईमान लाये और पाक-ग़ुस्ल ले वह नजात पायेगा, लेकिन जो ईमान न लाये वह मुजरिम क़रार दिया जायेगा।


जब यहूदियों ने इतने बड़े हुजूम को देखा, तो बुग़ज़ से भर गये। यहूदी पौलुस की बातों की मुख़ालफ़त करने और आप से बदसुलूकी करने लगे।


लेकिन यहूदी रहनुमाओं ने बाज़ ख़ुदा की अक़ीदतमन्द औरतों और शहर के दबदबे वाले मर्दों को उकसाया और उन्होंने पौलुस और बरनबास के ख़िलाफ़ ज़ुल्म-ओ-सितम बरपा किया, और उन्हें अपनी रियासत से बेदख़ल कर दिया।


जब कुछ यहूदी अन्ताकिया से इकुनियुम में आये उन्होंने हुजूम को अपनी तरफ़ कर लिया। वह पौलुस पर पथराओ करने लगे और आप को शहर के बाहर घसीट ले गये, उन का ख़्याल था के आप फ़ौत हो गये।


लेकिन जो यहूदी कलाम के मुख़ालिफ़ थे उन्होंने ग़ैरयहूदियों को भड़काया और उन्हें भाईयों की जानिब से बदगुमान कर दिया।


यहूदी और ग़ैरयहूदी अपने रहनुमाओं के साथ मिल कर रसूलों को सताने और उन्हें संगसार करने की मुहिम शुरू करने वाले थे।


जब थिसलुनीके के यहूदियों को मालूम हुआ के पौलुस बिरिया में ख़ुदा के कलाम की मुनादी कर रहे हैं, तो वह वहां भी आ पहुंचे और लोगों को हंगामा बरपा करने पर उकसाने लगे।


लेकिन उन में से बाज़ सख़्त-दिल हो गये और उन्होंने ईमान लाने से इन्कार कर दिया और मसीही अक़ीदे को सर-ए-आम बुरा भला कहने लगे। लिहाज़ा पौलुस ने उन से किनारा कर के मसीही शागिर्दों को अलग कर लिया और तुरन्नुस के मदरसे में जाना शुरू कर दिया जहां वह हर रोज़ बहस मुबाहसे किया करते थे।


उन्हें तो ये बताया गया है के आप सारे यहूदियों को जो ग़ैरयहूदियों के दरमियान रहते हैं ये तालीम देते हैं के हज़रत मूसा को छोड़ दो, अपने बच्चों का ख़तना न कराओ और यहूदियों की रस्मों को तस्लीम न करो।


अगले दिन सुबह बाज़ यहूदियों ने मिल कर फ़ैसला किया और क़सम खाई के जब तक हम पौलुस को हलाक नहीं कर देते न कुछ खायेंगे न पियेंगे।


दूसरे यहूदी भी उन से मुत्तफ़िक़ होकर कहने लगे, ये बातें बिलकुल सही हैं।


जहां अहम-काहिन और यहूदी रहनुमा उस के हुज़ूर में आकर पौलुस के ख़िलाफ़ पैरवी करने लगे।


जब पौलुस हाज़िर हुए तो यरूशलेम से आने वाले यहूदियों ने पौलुस को घेर कर उन पर चारों जानिब से संगीन इल्ज़ामात की भरमार शुरू कर दी लेकिन कोई सबूत पेश न कर सके।


नजात किसी और के वसीले से नहीं है, क्यूंके आसमान के नीचे लोगों को कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है जिस के वसीले से हम नजात पा सकें।”


जब काफ़ी दिन गुज़र गये तो यहूदियों ने मिल कर साऊल को क़त्ल कर डालने का मशवरा किया।


मैं ख़ुद भी यही करता हूं। मेरी कोशिश यही रहती है के अपने हर काम से दूसरों को ख़ुशी पहुंचाऊं। मैं अपना नहीं बल्के दूसरों का फ़ायदा ढूंडता हूं ताके लोग नजात पायें।


ऐ भाईयो और बहनों! अगर मैं अब तक ख़तना की मुनादी करता हूं तो किस वजह से सताया जा रहा हूं? अगर मैं ख़तना की तालीम देता तो सलीब किसी के लिये ठोकर का बाइस न होती जिस की मैं मुनादी करता हूं।


लिहाज़ा मैं दरख़्वास्त करता हूं के तुम मेरी इन मुसीबतों के सबब से, जो मैं तुम्हारी ख़ातिर सहता हूं, हिम्मत न हारो, क्यूंके वह तुम्हारे लिये जलाल का बाइस हैं।


अगरचे मैं ख़ुदा के मुक़द्दसीन में सब से छोटा हूं फिर भी मुझ पर उस का यह फ़ज़ल हुआ के मैं ग़ैरयहूदियों को अलमसीह की इस दौलत की ख़ुशख़बरी सुनाऊं जो बेक़ियास है।


और ख़ुदा के बेटे हुज़ूर ईसा के आसमान से लौटने के मुन्तज़िर रहो, जिन्हें उस ने मुर्दों में से ज़िन्दा किया और जो हमें आने वाले इलाही ग़ज़ब से बचाते हैं।


हलाक होने वालों को हर क़िस्म का फ़रेब देगा। वह इसलिये हलाक होंगे के उन्होंने हक़ की महब्बत को क़बूल न किया जिसे क़बूल करते तो नजात पाते।


ख़ुदा चाहता है के सारे इन्सान नजात पायें और सच्चाई की पहचान तक पहुंचें।


लेकिन अगर वो ज़मीन सिर्फ़ कांटे और झाड़ झनकार उगाती रहे तो किसी काम की नहीं। और इस ख़तरे में है के उस पर जल्द ही लानत भेजी जाये और उस का आख़री अन्जाम आग में जलाया जाना है।


जो बुराई करता है वह बुराई ही करता चला जाये। जो नजिस है वह नजिस ही होता चला जाये। जो रास्तबाज़ है वह रास्तबाज़ी ही करता चला जाये और जो पाक है वह पाक ही होता चला जाये।”


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan