1 थिस्स 2:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा16 क्यूंके वह हमें ग़ैरयहूदियों को ख़ुदा का कलाम सुनाने से रोकते थे ताके उन में कोई नजात न पा सके। और ऐसा कर के वो अपने गुनाहों का पैमाना हमेशा भरते रहे। लेकिन आख़िरकार ख़ुदा के क़हर ने उन पर आ गया। Faic an caibideilइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 201916 और वो हमें ग़ैर क़ौमों को उनकी नजात के लिए कलाम सुनाने से मनह करते हैं ताकि उन के गुनाहों का पैमाना हमेशा भरता रहे; लेकिन उन पर इन्तिहा का ग़ज़ब आ गया। Faic an caibideilकिताब-ए मुक़द्दस16 हमें इससे रोकने की कोशिश करते हैं कि ग़ैरयहूदियों को अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाएँ, ऐसा न हो कि वह नजात पाएँ। यों वह हर वक़्त अपने गुनाहों का प्याला किनारे तक भरते जा रहे हैं। लेकिन अल्लाह का पूरा ग़ज़ब उन पर नाज़िल हो चुका है। Faic an caibideil |