Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 5:9 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

9 तुम ईमान में मज़बूत होकर और ये जान कर उस का मुक़ाबला करो के तुम्हारे मसीही मोमिनीन भाई और बहन जो इस दुनिया में हैं वो भी ऐसे ही दुख उठा रहे हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

9 तुम ईमान में मज़बूत होकर और ये जानकर उसका मुक़ाबिला करो कि तुम्हारे भाई जो दुनिया में हैं ऐसे ही दुःख उठा रहे हैं

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

9 ईमान में मज़बूत रहकर उसका मुक़ाबला करें। आपको तो मालूम है कि पूरी दुनिया में आपके भाई इसी क़िस्म का दुख उठा रहे हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 5:9
24 Iomraidhean Croise  

लेकिन शमऊन, के मैंने तुम्हारे लिये शिद्दत से दुआ की है के तेरा ईमान जाता न रहे और जब तू तौबा कर चुके तो अपने भाईयों के ईमान को मज़बूत करना।”


“मैंने तुम से ये बातें इसलिये बतायें के तुम मुझ में इत्मीनान पाओ। तुम दुनिया में मुसीबत उठाते हो। मगर हिम्मत से काम लो! मैं दुनिया पर ग़ालिब आया हूं।”


वह शागिर्दों की हौसला अफ़्ज़ाई करते और उन्हें नसीहत देते थे के अपने ईमान पर मज़बूती से क़ाइम रहो और फ़रमाते थे, “हमें ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होने के लिये बहुत सी मुसीबतों का सामना करना लाज़िम है।”


तुम किसी ऐसी आज़माइश में नहीं पड़े जो इन्सान की बर्दाश्त से बाहर हो। ख़ुदा पर भरोसा रखो, वह तुम्हें तुम्हारी क़ुव्वत बर्दाश्त से ज़्यादा सख़्त आज़माइश में पड़ने ही न देगा। बल्के जब आज़माइश आयेगी तो उस से बच निकलने की राह भी पैदा कर देगा ताके तुम बर्दाश्त कर सको।


इब्लीस को फ़ायदा उठाने का मौक़ा मत दो।


और इन के इलावा ईमान की सिपर उठाये रखो, ताके उस से तुम शैतान के सारे आतिशी तीरों को बुझा सको।


अगरचे मैं जिस्मानी तौर पर तुम से दूर हूं मगर रूहानी तौर पर तुम्हारे नज़दीक, और यह देखकर ख़ुश होता हूं के तुम कितनी मुनज़्ज़म ज़िन्दगी गुज़ारते हो, और तुम्हारा अलमसीह पर ईमान कितना पुख़्ता है।


ताके उन मुसीबतों की वजह से कोई घबरा न जाये। क्यूंके तुम ख़ुद जानते हो के हम पर मुसीबतों का आना ज़रूरी है।


ईमान की अच्छी कुश्ती लड़, अब्दी ज़िन्दगी को थामे रह जिसे पाने के वास्ते तुझे बुलाया गया था और तूने बहुत से गवाहों के रूबरू बख़ूबी इक़रार भी किया था।


दरअस्ल जितने लोग अलमसीह ईसा में दीनदार ज़िन्दगी गुज़ारना चाहते हैं वह सब सताये जायेंगे।


मैं अच्छी कुश्ती लड़ चुका हूं। मैंने दौड़ को ख़त्म कर लिया है और मैंने अपने ईमान को महफ़ूज़ रख्खा है।


उन्होंने ईमान ही से सल्तनतों को मग़्लूब किया, रास्तबाज़ी के काम किये, वादा की हुई चीज़ों को हासिल किया, शेरों के मुंह बन्द किये,


अगर तुम्हारी तम्बीह सब की तरह न की जाती तो तुम भी नाजायज़ फ़र्ज़न्द ठहरते और ख़ुदावन्द की हक़ीक़ी बेटियां और बेटे नहीं ठहरते।


पस ख़ुदा के ताबे हो जाओ और इब्लीस का मुक़ाबला करो तो वह तुम से भाग जायेगा।


चुनांचे तुम इन सब के दरमियान ख़ूब ख़ुशी मनाते हो हालांके हो सकता है के तुम्हें अभी चंद रोज़ के लिये मुख़्तलिफ़ आज़माइशों का सामना करने से ग़म-ज़दा होना पड़े।


और तुम्हें भी इसी चाल चलन के लिये बुलाया गया है, क्यूंके अलमसीह ने भी तुम्हारे वास्ते दुख उठाकर एक मिसाल क़ाइम कर दी है ताके तुम उन के नक़्श-ए-क़दम पर चलो।


और अगर तुम रास्तबाज़ी की ख़ातिर दुख भी उठाओ तो मुबारक हो। “उन की धमकीयों से मत डरो; और न ही घबराओ।”


बल्के ख़ुशी मनाओ की तुम अलमसीह के दुखों में शरीक हो रहे हो। ताके जब उन का जलाल ज़ाहिर हो, तो तुम और भी निहायत ख़ुश-ओ-ख़ुर्रम हो सको।


मैं, यूहन्ना, जो तुम्हारा भाई और हुज़ूर ईसा के दुख दर्द और उन की बादशाही और सब्र-ओ-तहमुल में तुम्हारा शरीक हाल हूं। मैं ख़ुदा के कलाम की मुनादी और हुज़ूर ईसा की गवाही देने के बाइस जज़ीरा पतुमस में जलावतनी था।


तब उन में से हर एक को सफ़ैद जामा दिया गया और उन से कहा गया के थोड़ी देर और इन्तिज़ार करो, जब तक के तुम्हारे हम ख़िदमत भाईयों और बहनों का भी शुमार पूरा न हो जाये, जो तुम्हारी तरह क़त्ल किये जाने वाले हैं।


मैंने जवाब दिया, “ऐ मेरे आक़ा, यह तो आप ही मालूम है।” तब उस ने कहा, “यह वह लोग हैं जो बड़ी मुसीबत में से निकल कर आये हैं; उन्होंने अपने जामे बर्रे के ख़ून में धोकर सफ़ैद कर लिये हैं।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan