Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 5:1 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

1 तुम में जो जमाअत के बुज़ुर्ग हैं, मैं उन की मानिन्द एक हम बुज़ुर्ग और अलमसीह के दुखों का चश्मदीद गवाह और उस के ज़ाहिर होने वाले जलाल में शरीक होकर उन से ये दरख़्वास्त करता हूं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

1 तुम में जो बुज़ुर्ग हैं, मैं उनकी तरह बुज़ुर्ग और मसीह के दुखों का गवाह और ज़ाहिर होने वाले जलाल में शरीक होकर उनको ये नसीहत करता हूँ।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

1 अब मैं आपको जो जमातों के बुज़ुर्ग हैं नसीहत करना चाहता हूँ। मैं ख़ुद भी बुज़ुर्ग हूँ बल्कि मसीह के दुखों का गवाह भी हूँ, और मैं आपके साथ उस आनेवाले जलाल में शरीक हो जाऊँगा जो ज़ाहिर हो जाएगा। इस हैसियत से मैं आपसे अपील करता हूँ,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 5:1
38 Iomraidhean Croise  

तुम इन बातों के गवाह हो।


यानी हज़रत यहया के पाक-ग़ुस्ल से ले कर हुज़ूर ईसा के हमारे पास से ऊपर उठाये जाने तक जो लोग बराबर हमारे साथ रहे, उन में से एक शख़्स चुन लिया जाये जो हमारे साथ ख़ुदावन्द ईसा के जी उठने का गवाह बने।”


लेकिन जब पाक रूह तुम पर नाज़िल होगा तो तुम क़ुव्वत पाओगे; और तुम यरूशलेम, और तमाम यहूदिया और सामरिया में बल्के ज़मीन की इन्तिहा तक मेरे गवाह होगे।”


पस उन्होंने, कुछ अतिये की रक़म जमा की और बरनबास और साऊल के हाथ यरूशलेम में बुज़ुर्गों के पास भिजवा दी।


पौलुस और बरनबास ने हर जमाअत में उन के लिये बुज़ुर्ग मुक़र्रर किये और रोज़ा रखकर दुआएं कीं, और उन्हें ख़ुदावन्द के सुपुर्द किया, जिस पर वह ईमान लाये थे।


जब वह यरूशलेम आये तो जमाअत, रसूलों और बुज़ुर्गों ने उन का ख़ैर-मक़्दम किया, तब उन्होंने सब कुछ बयान किया के ख़ुदा ने उन के ज़रीये क्या-क्या काम अन्जाम दिये।


लिहाज़ा रसूल और बुज़ुर्ग इस बात पर ग़ौर करने के लिये जमा हुए।


हुज़ूर ईसा को ख़ुदा ने ज़िन्दा क्या इस के हम सब गवाह हैं।


मीलीतुस पहुंच कर पौलुस ने इफ़िसुस से जमाअत के बुज़ुर्गों को बुला भेजा।


पस अपना और सारे गल्ले का ख़्याल रखो जिस के तुम पाक रूह की जानिब से निगहबां मुक़र्रर किये गये हो ताके ख़ुदा की जमाअत की निगहबानी करो जिसे ख़ुदा ने ख़ास अपने ही ख़ून से ख़रीदा है।


अगले दिन हम पौलुस को ले कर याक़ूब से मिलने गये, और वहां सब बुज़ुर्ग पहले ही से जमा थे।


तुम ने तो ज़िन्दगी के देने वाले को क़त्ल कर डाला, लेकिन हम गवाह हैं के ख़ुदा ने हुज़ूर ईसा अलमसीह को मुर्दों में से ज़िन्दा कर दिया।


हम जानते हैं के जब हमारा ख़ेमा जो ज़मीन पर हमारा आरज़ी घर है, गिरा दिया जायेगा तो हमें ख़ुदा की तरफ़ से आसमान पर एक ऐसी इमारत मिलेगी जो इन्सानी हाथों की बनाई हुई नहीं बल्के अब्दी है।


हम इत्मीनान से हैं लेकिन बेहतर यह है के इस जिस्मानी घर को छोड़कर ख़ुदावन्द के घर में रहने लगें।


क्यूंके मैं जानता हूं के तुम्हारी दुआ और हुज़ूर ईसा अलमसीह के पाक रूह के लुत्फ़-ओ-करम की वजह से मुझे नजात मिलेगी।


किसी उम्र रसीदा शख़्स को सख़्ती से न डांटना, बल्के उसे अपना बाप समझ कर नसीहत दे और जवानों को भाईयों की तरह समझा।


अगर किसी पासबान पर इल्ज़ाम लगाया जाता है तो दो या तीन गवाहों के बग़ैर तस्दीक़ किये; उन पर ग़ौर न कर।


मुस्तक़बिल में मेरे लिये रास्तबाज़ी का वो ताज रख्खा हुआ है, जो आदिल और मुन्सिफ़ ख़ुदावन्द मुझे अपने दुबारा आमद के दिन अता फ़रमायेगा। और न सिर्फ़ मुझे बल्के उन सब को भी जो ख़ुदावन्द की आमद के आरज़ूमन्द हैं।


मैंने तुझे जज़ीरे क्रेते में इसलिये छोड़ा था के जो काम वहां अधूरा रह गया था, तू उसे पूरा कर सके और मेरे हुक्म मुताबिक़ हर शहर की जमाअत में बुज़ुर्गों को मुक़र्रर करे।


लेकिन फिर भी मैं बूढ़ा पौलुस जो इस वक़्त ख़ुदावन्द अलमसीह ईसा की ख़ातिर क़ैदी हूं और महब्बत के साथ तुम से दरख़्वास्त करना मुनासिब समझता हूं।


चुनांचे जब गवाहों का इतना बड़ा बादल हमें घेरे हुए है तो हम भी हर एक रुकावट और उस गुनाह को जो हमें आसानी से उलझा लेता है, दूर कर के उस दौड़ में सब्र से दौड़ें जो हमारे लिये मुक़र्रर की गई है।


उन पर ये ज़ाहिर कर दिया गया था के उन की ये ख़िदमत अपने लिये नहीं बल्के तुम्हारे लिये कर रहे हैं। लिहाज़ा जो बातें उन्होंने कही थीं अब ख़ुशख़बरी सुनाने वालों ने पाक रूह की मदद से जो आसमान से नाज़िल हुआ, तुम्हें बतायें। ये सब इतनी ख़ूबसूरत है के फ़रिश्ते भी इन बातों को बारीकी से समझने की बड़ी आरज़ू रखते हैं।


और ये आज़माइशें इसलिये आई हैं ताके तुम्हारे साबित ईमान की सदाक़त आग में तपे हुए फ़ानी सोने से भी ज़्यादा क़ीमती हो, और हुज़ूर ईसा अलमसीह के ज़ाहिर होने के वक़्त तारीफ़, जलाल और इज़्ज़त के लाइक़ ठहरे।


बल्के ख़ुशी मनाओ की तुम अलमसीह के दुखों में शरीक हो रहे हो। ताके जब उन का जलाल ज़ाहिर हो, तो तुम और भी निहायत ख़ुश-ओ-ख़ुर्रम हो सको।


और जब आला गल्लेबान यानी अलमसीह ज़ाहिर होंगे तो तुम ऐसा जलाली सहरा पाओगे जो कभी नहीं मुरझाएगा।


ऐ अज़ीज़ दोस्तों! इस वक़्त हम ख़ुदा के फ़र्ज़न्द हैं लेकिन अभी तक ये ज़ाहिर नहीं हुआ है के हम और क्या होंगे लेकिन इतना ज़रूर जानते हैं के जब हुज़ूर ईसा फिर से ज़ाहिर होंगे तो हम भी उन की मानिन्द होंगे क्यूंके हम हुज़ूर को वैसा ही देखेंगे जैसा वो हैं।


बुज़ुर्ग हज़रत यूहन्ना की जानिब से, उस बरगुज़ीदा ख़ातून और उस के फ़र्ज़न्दों के नाम ख़त जिन से मैं सच्ची महब्बत रखता हूं और न सिर्फ़ मैं बल्के वह सब मोमिनीन को भी जो हक़ से वाक़िफ़ हैं।


मुझ बुज़ुर्ग की जानिब से, मेरे अज़ीज़ गियुस के नाम ख़त जिस से मैं निहायत सच्ची महब्बत रखता हूं।


मैं, यूहन्ना, जो तुम्हारा भाई और हुज़ूर ईसा के दुख दर्द और उन की बादशाही और सब्र-ओ-तहमुल में तुम्हारा शरीक हाल हूं। मैं ख़ुदा के कलाम की मुनादी और हुज़ूर ईसा की गवाही देने के बाइस जज़ीरा पतुमस में जलावतनी था।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan