Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 4:16 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

16 लेकिन अगर कोई मसीही होने की वजह से दुख उठाये तो शर्मिन्दा न हो बल्के ख़ुदा की तम्जीद करे के वो मसीही कहलाता है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

16 लेकिन अगर मसीही होने की वजह से कोई शख़्स पाए तो शरमाए नहीं, बल्कि इस नाम की वजह से ख़ुदा की बड़ाई करे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

16 लेकिन अगर आपको मसीह के पैरोकार होने की वजह से दुख उठाना पड़े तो न शर्माएँ बल्कि मसीह के नाम में अल्लाह की हम्दो-सना करें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 4:16
20 Iomraidhean Croise  

आप साऊल को ढूंड कर अन्ताकिया लाये जहां वह दोनों साल भर तक जमाअत से मिले और बहुत से लोगों को तालीम देते रहे। अलमसीह के शागिर्दों को पहली बार अन्ताकिया में ही मसीही कह कर पुकारा गया।


अग्रिप्पा पौलुस से कहा, “क्या तू मुझे ज़रा सी तरग़ीब से मसीही बना लेना चाहता है?”


लेकिन हम आप के ख़्यालात जानना चाहते हैं। ये तो हमें मालूम है के लोग हर जगह इस फ़िर्क़ा के ख़िलाफ़ बातें करते हैं।”


रसूल मज्लिस आम्मा से चले गये, वह इस बात पर ख़ुश थे के ख़ुदावन्द के नाम की ख़ातिर बेइज़्ज़त होने के लाइक़ तो समझे गये।


मेरी दिली ख़ाहिश और उम्मीद यह है के मुझे किसी बात में भी शर्मिन्दगी का मुंह न देखना पड़े, बल्के जैसे मैं बड़ी दिलेरी से जिस्म से हमेशा अलमसीह का जलाल ज़ाहिर करता रहा हूं वैसे ही करता रहूंगा, ख़्वाह मैं ज़िन्दा रहूं या मर जाऊं।


क्यूंके ख़ुदावन्द अलमसीह की ख़ातिर तुम पर यह फ़ज़ल हुआ के न फ़क़त ख़ुदावन्द पर ईमान लाओ, बल्के ख़ुदावन्द की ख़ातिर दुख भी सहो,


इसी वजह से मैं दुख उठा रहा हू्ं और दुख उठाने से शर्मिन्दा नहीं हू्ं, क्यूंके जिस पर मैंने यक़ीन किया है, उसे जानता हूं और मुझे पूरा यक़ीन है के वो मेरी अमानत को अदालत के दिन तक महफ़ूज़ रखने के क़ाबिल है।


क्या ये लोग इस आला नाम पर कुफ़्र नहीं बकते जिस नाम से तुम पहचाने जाते हो।


और ग़ैरयहूदियों में अपना चाल चलन ऐसा नेक रखो ताके जिन बातों में वो तुम्हें बदकार जान कर तुम्हारी बदगोई करते हैं, वोही तुम्हारे नेक कामों को देखकर उन्हीं के सबब से ख़ुदा के ज़हूर के दिन उस की तम्जीद करें।


अगर कोई कुछ बयान करे तो इस तरह करे गोया ख़ुदावन्द का कलाम पेश कर रहा है। अगर कोई ख़िदमत करे तो वो ख़ुदा से क़ुव्वत पा कर उसे अन्जाम दे ताके सब बातों में हुज़ूर ईसा अलमसीह के वसीले से ख़ुदा का जलाल ज़ाहिर हो। ख़ुदा का जलाल और उन की सल्तनत अब्दुल-आबाद तक होती रहे। आमीन।


अगर अलमसीह के नाम के सबब से तुम्हारी मलामत की जाती है तो तुम मुबारक हो, क्यूंके जलाल का रूह जो ख़ुदा का रूह है तुम पर साया किये हुए है।


पस जो लोग ख़ुदा की मर्ज़ी के मुवाफ़िक़ दुख और तकलीफ़ उठाते हैं, वो नेकी करते हुए अपने आप को वफ़ादार ख़ालिक़ के हाथों में सुपुर्द कर दें।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan