Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 3:7 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

7 ऐ शौहरों, इसी तरह तुम भी अपनी बीवीयों के साथ समझदारी से ज़िन्दगी बसर करो, और औरत को नाज़ुक ज़र्फ़ जान कर उस की इज़्ज़त करो, और यूं समझो के तुम दोनों ज़िन्दगी के फ़ज़ल के बराबर वारिस हो, ताके तुम्हारी दुआएं रुक न जायें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

7 ऐ शौहरों! तुम भी बीवियों के साथ 'अक़्लमन्दी से बसर करो, और 'औरत को नाज़ुक़ ज़र्फ़ जान कर उसकी 'इज़्ज़त करो, और यूँ समझो कि हम दोनों ज़िन्दगी की ने'मत के वारिस हैं, ताकि तुम्हारी दु'आएँ रुक न जाएँ।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

7 इस तरह लाज़िम है कि आप जो शौहर हैं समझ के साथ अपनी बीवियों के साथ ज़िंदगी गुज़ारें, यह जानकर कि यह आपकी निसबत कमज़ोर हैं। उनकी इज़्ज़त करें, क्योंकि यह भी आपके साथ ज़िंदगी के फ़ज़ल की वारिस हैं। ऐसा न हो कि इसमें बेपरवाई करने से आपकी दुआइया ज़िंदगी में रुकावट पैदा हो जाए।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 3:7
20 Iomraidhean Croise  

“फिर, मैं तुम से सच कहता हूं के अगर तुम में से दो शख़्स ज़मीन पर किसी बात के लिये जिसे वह चाहें और राज़ी हूं तो वह मेरे आसमानी बाप के जानिब से उन के लिये हो जायेगा।


शौहर अपनी बीवी का इज़्दिवाजी हक़ अदा करे और उसी तरह बीवी अपने शौहर का।


वह राज़ यह है के ख़ुशख़बरी के वसीले से ग़ैरयहूदियों का यहूदियों के साथ ख़ुदा की मीरास में हिस्सा है, वह एक ही बदन के आज़ा हैं, और ख़ुदा ने अलमसीह ईसा के वसीले से जो वादा किया है उस में शामिल हैं।


ख़ुदा के पाक रूह को रंजीदा मत करो, क्यूंके ख़ुदा ने तुम पर मुहर लगाई है के तुम इन्साफ़ के दिन मुख़्लिसी पा सको।


बहरहाल तुम में से हर शौहर को चाहिये के वह अपनी बीवी से अपनी मानिन्द महब्बत रखे, और बीवी को भी चाहिये के वह अपने शौहर से अदब से पेश आये।


पाक रूह की हिदायत से हर वक़्त मिन्नत और दुआ करते रहो और इस ग़रज़ से जागते रहो, ताके सब मुक़द्दसीन के लिये बिला नाग़ा दुआ कर सको।


ऐ शौहरो! अपनी बीवीयों से महब्बत रखो और उन पर सख़्ती न करो।


और तुम में से हर एक अपने जिस्म को पाकीज़ा और बाइज़्ज़त तरीक़े से क़ाबू करना सीखे।


ताके हम ख़ुदा के फ़ज़ल से रास्तबाज़ ठहरें, और अब्दी ज़िन्दगी की उम्मीद के मुताबिक़ वारिस बनें।


क्या वो तमाम फ़रिश्ते ख़िदमत गुज़ार रूहें नहीं जो नजात पाने वालों की ख़िदमत के लिये भेजी जाती हैं?


इसी तरह ऐ बीवीयों! तुम भी अपने-अपने शौहरों की ताबे रहो ताके अगर उन में से बाज़ जो किताब-ए-मुक़द्दस को न मानते हों, तो भी तुम्हारे कुछ कहे बग़ैर ही तुम्हारे नेक चाल चलन की वजह से ईमान में आ जायें।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan