Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 3:5 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

5 क्यूंके ख़ुदा पर उम्मीद रखने वाली मुक़द्दस ख़्वातीन माज़ी ज़माने में भी अपने आप को इसी तरह संवारती थीं और अपने शौहरों के ताबे रहती थीं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

5 और अगले ज़माने में भी ख़ुदा पर उम्मीद रखनेवाली मुक़द्दस 'औरतें, अपने आप को इसी तरह संवारती और अपने अपने शौहर के ताबे' रहती थीं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

5 माज़ी में अल्लाह पर उम्मीद रखनेवाली मुक़द्दस ख़वातीन भी इसी तरह अपना सिंगार किया करती थीं। यों वह अपने शौहरों के ताबे रहीं,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 3:5
17 Iomraidhean Croise  

अब वह बेवा थी और चौरासी बरस की हो चुकी थी। वह बैतुलमुक़द्दस से जुदा न होती थी बल्के रात दिन रोज़ों और दुआओं के साथ इबादत में लगी रहती थी।


ये सब चंद ख़्वातीन और ख़ुदावन्द ईसा की मां, मरियम और उन के भाईयों के साथ एक दिल होकर दुआ में मश्ग़ूल रहते थे।


याफ़ा में एक मसीही ख़ातून शागिर्द थी जिस का नाम तबीता (यूनानी में डोरकास यानी) हिरनी था जो हमेशा नेकी करने और ग़रीबों की मदद करने में लगी रहती थी।


बहरहाल तुम में से हर शौहर को चाहिये के वह अपनी बीवी से अपनी मानिन्द महब्बत रखे, और बीवी को भी चाहिये के वह अपने शौहर से अदब से पेश आये।


बल्के वह अपने आप को नेक कामों से आरास्ता करें जैसा के ख़ुदापरस्त औरतों को करना मुनासिब है।


लेकिन ख़्वातीन औलाद पैदा करने से नजात पाएंगी बशर्ते के वो ईमान, महब्बत, पाकीज़गी और परहेज़गारी के साथ ज़िन्दगी गुज़ारें।


और वो नेक काम करने में मशहूर रही हो, और उस ने अपने बच्चों की तरबियत की हो, परदेसियों की मेहमान-नवाज़ी की हो, मुक़द्दसीन के पांव धोए हों, मुसीबतज़दों की मदद की हो और हर नेक काम करने में मश्ग़ूल रही हो।


जो औरत वाक़ई ज़रूरतमन्द बेवा है और उस का कोई नहीं है और वो ख़ुदा पर उम्मीद रखती है, और रात दिन ख़ुदा के साथ दुआओं और इल्तिजाओं में मश्ग़ूल रहती है।


ईमान ही से सारह ने हामिला होने और बच्चा पैदा करने की क़ुव्वत पाई हालांके वो उम्र रसीदा थीं और बच्चा पैदा करने के क़ाबिल नहीं थीं, क्यूंके सारह को यक़ीन था के वादा करने वाला ख़ुदा वफ़ादार है।


हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के ख़ुदा और बाप की हम्द हो! जिस ने ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के मुर्दों में से जी उठने के सबब से अपनी बड़ी रहमत से हमें एक ज़िन्दा उम्मीद के लिये नये सिरे से पैदा किया है,


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan