Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 3:1 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

1 इसी तरह ऐ बीवीयों! तुम भी अपने-अपने शौहरों की ताबे रहो ताके अगर उन में से बाज़ जो किताब-ए-मुक़द्दस को न मानते हों, तो भी तुम्हारे कुछ कहे बग़ैर ही तुम्हारे नेक चाल चलन की वजह से ईमान में आ जायें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

1 ऐ बीवियों! तुम भी अपने शौहर के ताबे' रहो,

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

1 इसी तरह आप बीवियों को भी अपने अपने शौहर के ताबे रहना है। क्योंकि इस तरह वह जो ईमान नहीं रखते अपनी बीवी के चाल-चलन से जीते जा सकते हैं। कुछ कहने की ज़रूरत नहीं रहेगी

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 3:1
26 Iomraidhean Croise  

“अगर तुम्हारा भाई या बहन गुनाह करे तो जाओ और तन्हाई में उसे समझाओ। अगर वह तुम्हारी सुने तो समझ लो के तुम ने अपने भाई को पा लिया।


लेकिन सब इस्राईलियो ने उस ख़ुशख़बरी पर कान नहीं धरा, चुनांचे यसायाह नबी ने फ़रमाया, “ऐ ख़ुदावन्द, हमारे पैग़ाम पर कौन ईमान लाया?”


लेकिन ख़ुदा का शुक्र है के अगरचे पहले तुम गुनाह के ग़ुलाम थे लेकिन अब दिल से उस तालीम के ताबे हो गये हो जो तुम्हारे सुपुर्द की गई।


मसलन शादीशुदा औरत, शरीअत के मुताबिक़ ख़ाविंद के ज़िन्दा रहने तक उस की पाबन्द होती है लेकिन अगर उस का ख़ाविंद मर जाये तो वह उस की पाबन्दी से आज़ाद हो जाती है।


मैं चाहता हूं के तुम यह भी याद रखो के हर मर्द का सर अलमसीह है और औरत का सर मर्द है और अलमसीह का सर ख़ुदा है।


औरतें जमाअत के मज्मे में ख़ामोश रहें। उन्हें बोलने की इजाज़त नहीं बल्के ताबे रहें जैसा के तौरेत में भी मरक़ूम है।


ऐ मसीही बीवी! तुझे क्या ख़बर के शायद तू अपने शौहर को बचा ले और ऐ मसीही शौहर! तुझे क्या ख़बर के शायद तू अपनी बीवी को बचा ले?


बहरहाल तुम में से हर शौहर को चाहिये के वह अपनी बीवी से अपनी मानिन्द महब्बत रखे, और बीवी को भी चाहिये के वह अपने शौहर से अदब से पेश आये।


ऐ बीवीयो! ख़ुदावन्द में मुनासिब है के तुम अपने शौहरों की ताबे रहो।


हर मौक़े को ग़नीमत समझ कर; ग़ैरमसीहीयों के साथ दानिश-मन्दाना सुलूक करो।


और उन्हें सज़ा देंगे जो ख़ुदा को नहीं जानते और हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की ख़ुशख़बरी को नहीं मानते।


ईमान ही से जब हज़रत इब्राहीम बुलाए गये तो वह ख़ुदा का हुक्म मान कर उस जगह चले गये जो बाद में उसे मीरास के तौर पर मिलने वाली थी हालांके वह जानते भी न थे के कहां जा रहे हैं।


और कामिल बन कर अपने सब फ़रमांबरदारों के लिये अब्दी नजात का सरचश्मा हुआ।


चूंके तुम ने हक़ की ताबेदारी से अपने आप को पाक किया है जिस से तुम में भाईयों के लिये बेरिया बरादराना महब्बत का जज़बा पैदा हो गया है, इसलिये दिल-ओ-जान से आपस में बेपनाह महब्बत रखो।


क्यूंके वो तुम्हारे पाकीज़ा और अच्छे चाल चलन को देखते रहते हैं।


ऐ शौहरों, इसी तरह तुम भी अपनी बीवीयों के साथ समझदारी से ज़िन्दगी बसर करो, और औरत को नाज़ुक ज़र्फ़ जान कर उस की इज़्ज़त करो, और यूं समझो के तुम दोनों ज़िन्दगी के फ़ज़ल के बराबर वारिस हो, ताके तुम्हारी दुआएं रुक न जायें।


क्यूंके वो वक़्त आ पहुंचा है के ख़ुदा के घर से ही अदालत शुरू हो, और जब उस की इब्तिदा हम ही से होगी तो उन का अन्जाम क्या होगा जो ख़ुदा की ख़ुशख़बरी को नहीं मानते हैं?


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan