Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 2:12 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

12 और ग़ैरयहूदियों में अपना चाल चलन ऐसा नेक रखो ताके जिन बातों में वो तुम्हें बदकार जान कर तुम्हारी बदगोई करते हैं, वोही तुम्हारे नेक कामों को देखकर उन्हीं के सबब से ख़ुदा के ज़हूर के दिन उस की तम्जीद करें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

12 और ग़ैर — क़ौमों में अपना चाल — चलन नेक रख्खो, ताकि जिन बातों में वो तुम्हें बदकार जानकर तुम्हारी बुराई करते हैं, तुम्हारे नेक कामों को देख कर उन्हीं की वजह से मुलाहिज़ा के दिन ख़ुदा की बड़ाई करें।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

12 ग़ैरईमानदारों के दरमियान रहते हुए इतनी अच्छी ज़िंदगी गुज़ारें कि गो वह आप पर ग़लत काम करने की तोहमत भी लगाएँ तो भी उन्हें आपके नेक काम नज़र आएँ और उन्हें अल्लाह की आमद के दिन उस की तमजीद करनी पड़े।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 2:12
46 Iomraidhean Croise  

शागिर्द के लिये यही काफ़ी है के वह अपने उस्ताद की मानिन्द हो जाये; और ख़ादिम अपने आक़ा की मानिन्द हो जाये। अगर उन्होंने घर के मालिक को बालज़बूल कहा है तो उस के घराने के लोगों को और क्या कुछ बुरा भला क्यूं न कहेंगे!


“मुबारक हो तुम जब लोग तुम्हें मेरे सबब से लान-तान करें और सतायें और तरह-तरह की बुरी बातें तुम्हारे बारे में नाहक़ कहें।


इसी तरह तुम्हारी रोशनी लोगों के सामने चमके ताके वह तुम्हारे नेक कामों को देखकर तुम्हारे आसमानी बाप की तम्जीद करें।


जब लोगों ने ये हुजूम देखा, तो ख़ौफ़ज़दा हो गये; और ख़ुदा की तम्जीद करने लगे, जिस ने इन्सान को ऐसा इख़्तियार बख़्शा है।


“इस्राईल के ख़ुदावन्द, ख़ुदा की हम्द हो, क्यूंके ख़ुदा ने आकर अपने लोगों को मुख़्लिसी बख़्शी।


और तुझे और तेरे बच्चों को तेरी पनाह में हैं ज़मीन पर पटक देंगे और किसी पत्थर पर पत्थर बाक़ी न रहने देंगे, इसलिये के तूने उस वक़्त को न पहचाना जब तुझ पर ख़ुदा की नज़र पड़ी थी।”


मुबारक हो तुम जब लोग तुम से नफ़रत रखें, जब तुम्हें अलग कर दें, और तुम्हारी बेइज़्ज़ती करें, और तुम्हारे नाम को बुरा जान कर, इब्न-ए-आदम के सबब से इन्कार कर दें।


जब यहूदाह चला गया, तो हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “अब जब के इब्न-ए-आदम ने जलाल पाया है तो गोया ख़ुदा ने उस में जलाल पाया है।


शमऊन तुम्हें बयान कर चुका है के पहले किस तरह ख़ुदा ग़ैरयहूदियों पर ज़ाहिर हुआ ताके उन में से लोगों को चुन कर अपने नाम की एक उम्मत बना ले।


अब वह इन इल्ज़ामात को जो वह मुझ पर लगा रहे हैं, आप के सामने साबित नहीं कर सकते।


जब पौलुस हाज़िर हुए तो यरूशलेम से आने वाले यहूदियों ने पौलुस को घेर कर उन पर चारों जानिब से संगीन इल्ज़ामात की भरमार शुरू कर दी लेकिन कोई सबूत पेश न कर सके।


लेकिन हम आप के ख़्यालात जानना चाहते हैं। ये तो हमें मालूम है के लोग हर जगह इस फ़िर्क़ा के ख़िलाफ़ बातें करते हैं।”


बुराई का जवाब बुराई से मत दो, वोही करने की सोचा करो जो सब की नज़्र में अच्छा है।


और दिन की रोशनी के लाइक़ शाइस्ता ज़िन्दगी गुज़ारें जिस में नाच रंग, नशा बाज़ी, जिन्सी बदफ़ेली, शहवत-परस्ती, लड़ाई झगड़े और हसद वग़ैरा न हो।


और जो कोई इस तरह अलमसीह की ख़िदमत करता है उसे ख़ुदा भी पसन्द करता है और वह लोगों में भी मक़्बूल होता है।


और ग़ैरयहूदी भी ख़ुदा के रहम के सबब से उस की तारीफ़ करें जैसा के किताब-ए-मुक़द्दस में लिख्खा है: “इसलिये मैं ग़ैरयहूदियों में तेरी हम्द करूंगा; और तेरे नाम के नग़मे गाऊंगा।”


उस के दिल के भेद ज़ाहिर हो जायेंगे और वह भी मुंह के बल गिरकर ख़ुदा को सज्दा करेगा और इक़रार करेगा के वाक़ई ख़ुदा तुम्हारे दरमियान मौजूद है।


हमें फ़ख़्र है: हमारा ज़मीर वफ़ादारी से गवाही देता है के हम लोग दुनिया वालों के और ख़ासतौर पर, तुम्हारे साथ तअल्लुक़ात, ख़ुदादाद पाकीज़गी और सच्चाई के साथ पेश आते रहे हैं। जो दुनियवी हिक्मत की नहीं बल्के ख़ुदा के फ़ज़ल की बदौलत है।


हम ख़ुदा से दुआ करते हैं के तुम कभी बदी न करो, इसलिये नहीं के हम कामयाब मालूम हों बल्के इसलिये के तुम भलाई करो ख़्वाह हम नाकाम ही दिखाई दें।


हमारा मक़सद तू यह है के हमारी यह तद्बीर ख़ुदावन्द और इन्सान दोनों की नज़र में, भली साबित हो।


कभी हम भी उन में शामिल थे, और नफ़्सानी ख़ाहिशों में ज़िन्दगी गुज़ारते थे और दिल-ओ-दिमाग़ की हर रविश को पूरा करने में लगे रहते थे। और तब्ई तौर पर दूसरे इन्सानों की तरह ख़ुदा के ग़ज़ब के मातहत थे।


के अपनी पुरानी फ़ितरत को उस की आदतों समेत उतार डालो जो बुरी ख़ाहिशों के फ़रेब में आकर बिगड़ती चली जा रही है;


कुछ भी हो, इतना ज़रूर करो के तुम्हारा चाल चलन अलमसीह की ख़ुशख़बरी के लाइक़ हो। ताके, ख़्वाह मैं तुम्हें देखने आऊं या न आऊं, यह ज़रूर सुन सकूं के तुम एक रूह में क़ाइम हो और एक जान होकर कोशिश कर रहे हो के लोग ख़ुशख़बरी पर ईमान लायें


ग़रज़, ऐ भाईयो और बहनों! जितनी बातें सच हैं, लाइक़ हैं, मुनासिब हैं, पाक हैं, दिलकश और पसन्दीदा हैं यानी जो अच्छी और क़ाबिले-तारीफ़ हैं, उन ही बातों पर ग़ौर किया करो।


ताके ग़ैरमसीही लोग तुम्हारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को देखकर तुम्हें इज़्ज़त दें और तुम किसी चीज़ के मोहताज न रहो।


बादशाहों और सब बड़े मर्तबा रखने वालों के लिये भी इस ग़रज़ से के हम कमाल दीनदारी और पाकीज़गी से अमन और सलामती के साथ ज़िन्दगी बसर कर सकें।


कोई भी तेरी जवानी की हक़ारत न करने पाये बल्के तू ईमान लाने वालों के लिये गुफ़्तगू, चाल चलन, महब्बत, ईमान और पाकीज़गी में नमूना बन।


और वो नेक काम करने में मशहूर रही हो, और उस ने अपने बच्चों की तरबियत की हो, परदेसियों की मेहमान-नवाज़ी की हो, मुक़द्दसीन के पांव धोए हों, मुसीबतज़दों की मदद की हो और हर नेक काम करने में मश्ग़ूल रही हो।


हमारे वास्ते दुआ करते रहो। हमें यक़ीन है के हमारा ज़मीर साफ़ है और हम हर लिहाज़ से एहतिराम के साथ ज़िन्दगी बसर करना चाहते हैं।


अपनी ज़िन्दगी को ज़रदोस्ती से आज़ाद रखो, और जितना तुम्हारे पास है उसी पर क़नाअत करो क्यूंके ख़ुदा ने फ़रमाया है, “मैं तुझ से हरगिज़ दस्त-बरदार न होंगा; और तुझे कभी न छोड़ूंगा।”


तुम में कौन दानिशमन्द और समझदार है? जो ऐसा हो वो अपने कामों को नेक चाल चलन के वसीले से उस हलीमी के साथ ज़ाहिर करे जो हिक्मत से पैदा होती है।


क्यूंके ख़ुदा की मर्ज़ी ये है के तुम नेकी कर के नादान लोगों की जहालत की बातों को बन्द कर दो।


लेकिन शाइस्तगी और एहतराम के साथ अपना ज़मीर साफ़ रखो ताके जो लोग अलमसीह मैं तुम्हारे नेक चाल चलन के बारे में ग़लत बातें कर रहे हैं उन्हें अपनी तोहमत पर शर्मिन्दा होना पड़े।


अगर कोई कुछ बयान करे तो इस तरह करे गोया ख़ुदावन्द का कलाम पेश कर रहा है। अगर कोई ख़िदमत करे तो वो ख़ुदा से क़ुव्वत पा कर उसे अन्जाम दे ताके सब बातों में हुज़ूर ईसा अलमसीह के वसीले से ख़ुदा का जलाल ज़ाहिर हो। ख़ुदा का जलाल और उन की सल्तनत अब्दुल-आबाद तक होती रहे। आमीन।


जब तमाम चीज़ें इस तरह तबाह-ओ-बर्बाद होने वाली हैं तो तुम्हें कैसा शख़्स होना चाहिये? तुम्हें तो निहायत ही पाकीज़गी और ख़ुदापरस्ती की ज़िन्दगी गुज़ारनी चाहिये।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan