Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 पतरस 2:11 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

11 ऐ अज़ीज़ों! तुम जो मुहाजिरों और परदेसियों की मानिन्द ज़िन्दगी गुज़ार रहे हो, मैं तुम्हारी मिन्नत करता हूं के तुम उन बुरी जिस्मानी ख़ाहिशों से दूर रहो जो तुम्हारी रूह से लड़ाई करती रहती हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

11 ऐ प्यारों! मैं तुम्हारी मिन्नत करता हूँ कि तुम अपने आप को परदेसी और मुसाफ़िर जान कर, उन जिस्मानी ख़्वाहिशों से परहेज़ करो जो रूह से लड़ाई रखती हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

11 अज़ीज़ो, आप इस दुनिया में अजनबी और मेहमान हैं। इसलिए मैं आपको ताकीद करता हूँ कि आप जिस्मानी ख़ाहिशात का इनकार करें। क्योंकि यह आपकी जान से लड़ती हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 पतरस 2:11
35 Iomraidhean Croise  

“पस तुम ख़बरदार रहो। कहीं ऐसा न हो के तुम्हारे दिल अय्याशी, नशेबाज़ी और इस ज़िन्दगी की फ़िक्रों से सुस्त पड़ जायें और वह दिन तुम पर फन्दे की तरह अचानक आ पड़े।


बल्के उन्हें ख़त लिख कर ये बतायें के वह बुतों को नज़्र चढ़ाई हुई चीज़ों और जिन्सी बदफ़ेली से बचें और गला घोंटे हुए जानवरों के गोश्त से और उन के ख़ून परहेज़ करें।


पस तुम बुतों को नज़्र चढ़ाई हुई चीज़ों से, ख़ून से, गला घोंटे हुए जानवरों के गोश्त से परहेज़ करो और जिन्सी बदफ़ेली से अपने आप को बचाये रखो। इन चीज़ों से दूर रहना तुम्हारे लिये बेहतर होगा। वस्सलाम।


पस, ऐ भाईयो और बहनों! में ख़ुदा की रहमतों का वास्ता दे कर तुम से मिन्नत करता हूं के अपने बदन ऐसी क़ुर्बानी की ख़िदमत होने के लिये पेश करो जो ज़िन्दा है, पाक है और ख़ुदा को पसन्द है। यही तुम्हारी माक़ूल इबादत है।


लेकिन मुझे अपने जिस्म के आज़ा में एक और ही शरीअत काम करती दिखाई देती है जो मेरी अक़्ल की शरीअत से लड़ कर मुझे गुनाह की शरीअत का क़ैदी बना देती है जो मेरे आज़ा में मौजूद है।


क्यूंके अगर तुम गुनाह आलूदा फ़ितरत के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारोगे तो ज़रूर मरोगे लेकिन अगर पाक रूह के ज़रीये बदन के बुरे कामों को नाबूद करोगे तो ज़िन्दा रहोगे।


इसलिये हम अलमसीह के एलची हैं, गोया ख़ुदा हमारे ज़रीये लोगों से मुख़ातिब होता है। लिहाज़ा हम अलमसीह की तरफ़ से इल्तिमास करते हैं: ख़ुदा से सुलह कर लो।


हम जो ख़ुदा के काम में शरीक हैं तुम्हारी मिन्नत करते हैं के ख़ुदा के इस फ़ज़ल को जो ज़ाए न होने दो।


अज़ीज़ों! जब के हम से ऐसे वादे किये गये हैं तो आओ हम अपने आप को सारी जिस्मानी और रूहानी आलूदगी से पाक करें और ख़ुदा के ख़ौफ़ के साथ पाकीज़गी को कमाल तक पहुंचायें।


और जो अलमसीह ईसा के हैं उन्होंने अपने जिस्म को उस की रग़बतों और बुरी ख़ाहिशों समेत सलीब पर चढ़ा दिया है।


पस अब तुम परदेसी और मुसाफ़िर नहीं रहे, बल्के ख़ुदा के मुक़द्दसीन के हम वतन और ख़ुदा के घराने के रुक्न बन गये,


पस मैं जो ख़ुदावन्द की ख़ातिर क़ैद में हूं, तुम से इल्तिमास करता हूं के उस मेयार के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारो जिस के लिये तुम बुलाए गये थे।


जवानी की बुरी ख़ाहिशों से भाग। जो लोग पाक दिल से ख़ुदावन्द से दुआ करते हैं उन के साथ मिल कर रास्तबाज़ी, ईमान, महब्बत और सुलह का तालिब हो।


ये सब लोग ईमान रखते हुए मर गये और वादा की हुई चीज़ें न पाऊं। मगर दूर ही से उन्हें देखकर ख़ुश होकर उस का इस्तिक़्बाल किया और इक़रार करते रहे के हम ज़मीन पर सिर्फ़ मुसाफ़िर और परदेसी हैं।


ऐ अज़ीज़ों! अगरचे हम इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो भी हम तुम्हारी निस्बत इन से बेहतर नजात वाली बातों का यक़ीन रखते हैं।


तुम्हारे दरमियान लड़ाईयां और झगड़े कहां से आते हैं? क्या उन ख़ाहिशों से नहीं जो तुम्हारे जिस्म के आज़ा में फ़साद पैदा करती हैं?


पतरस की जानिब से जो हुज़ूर ईसा अलमसीह का रसूल है, उन बरगुज़ीदा मुहाजिरों और आरज़ी मक़ीमीन के नाम ख़त लिखे, जो पुन्तुस, गलतिया, कप्पदुकिया, आसिया और सूबे बितूनिया में जा-ब-जा रहते हैं।


और जब तुम ऐ बाप कह कर ख़ुदा से दुआ करते हो, जो बग़ैर तरफ़दारी के हर शख़्स के अमल के मुवाफ़िक़ उस का इन्साफ़ करता है तो तुम भी दुनिया में अपनी मुसाफ़रत का ज़माने ख़ौफ़ के साथ गुज़ारो।


ऐ अज़ीज़ों! मुसीबत की आग जो तुम में भड़क उठी है वो तुम्हारी आज़माइश के लिये है। इस की वजह से तअज्जुब न करो के तुम्हारे साथ कोई अजीब बात हो रही है।


इसलिये अब से तुम्हारी बाक़ी जिस्मानी ज़िन्दगी नफ़्सानी ख़ाहिशात को पूरा करने में नहीं बल्के ख़ुदा की मर्ज़ी के मुताबिक़ गुज़रे।


ऐ अज़ीज़ो! अब मैं तुम्हें ये दूसरा ख़त लिख रहा हूं। मैंने दोनों ख़ुतूत मैं तुम्हारी याददाश्त को ताज़ा करने और तुम्हारे साफ़ दिलों की हौसला-अफ़ज़ाई करने की कोशिश की है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan