Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 यूहन्ना 4:2 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

2 तुम ख़ुदा के पाक रूह को इस तरह पहचान सकते हो के जो रूह ये इक़रार करे के हुज़ूर ईसा अलमसीह मुजस्सम होकर दुनिया में तशरीफ़ लाये तो वो ख़ुदा की तरफ़ से है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

2 ख़ुदा के रूह को तुम इस तरह पहचान सकते हो कि जो कोई रूह इक़रार करे कि ईसा मसीह मुजस्सिम होकर आया है, वो ख़ुदा की तरफ़ से है;

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

2 इससे आप अल्लाह के रूह को पहचान लेते हैं : जो भी रूह इसका एतराफ़ करती है कि ईसा मसीह मुजस्सम होकर आया है वह अल्लाह से है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 यूहन्ना 4:2
10 Iomraidhean Croise  

और कलाम मुजस्सम हुआ और हमारे दरमियान फ़ज़ल और सच्चाई से मामूर होकर ख़ेमा ज़न हुआ, और हम ने उन का ऐसा जलाल देखा, जो सिर्फ़ आसमानी बाप के इकलौते बेटे का होता है।


इसलिये मैं तुम्हें बताना चाहता हूं के जो शख़्स ख़ुदा की पाक रूह की हिदायत से कलाम करता है वह कभी भी हुज़ूर ईसा को मलऊन नहीं कह सकता और न ही पाक रूह की हिदायत के बग़ैर वह कह सकता है के हुज़ूर ईसा ख़ुदावन्द हैं।


इस में कोई शक नहीं के हक़ीक़ी दीनदारी का सरचश्मा अज़ीम है यानी: वह जो जिस्म में ज़ाहिर हुए, और पाक रूह के वसीले सादिक़ ठहरे, और फ़रिश्तों को दिखाई दिये, ग़ैरयहूदियों में उन की मुनादी हुई, और सारी दुनिया में लोग उन पर ईमान लाये, और ख़ुदा ने हुज़ूर ईसा को अपने साथ रहने के लिये जलाल में आसमान पर उठा लिया।


यही कलाम जो ज़िन्दगी है हम पर ज़ाहिर हुआ और हम ने उसे देखा और उस की गवाही देते और तुम्हें इसी अब्दी ज़िन्दगी का पैग़ाम देते हैं जो ख़ुदा बाप के साथ था और हम पर ज़ाहिर हुआ।


जो कोई बेटे का इन्कार करता है इस के पास आसमानी बाप भी नहीं है और जो बेटे का इक़रार करता है वो आसमानी बाप का भी इक़रार करता है।


जो कोई इक़रार करता है के हुज़ूर ईसा ख़ुदा के बेटे हैं, तो ख़ुदा उन के अन्दर और वो ख़ुदा में पाए जाते हैं।


लेकिन जो रूह हुज़ूर ईसा के मुजस्सम होने की बात का इक़रार न करे तो वो ख़ुदा की तरफ़ से नहीं है। यही मुख़ालिफ़ अलमसीह की रूह है जिस की ख़बर तुम सुन चुके हो के वो आने वाला है बल्के इस वक़्त भी दुनिया में मौजूद है।


जो कोई ये ईमान रखता है के हुज़ूर ईसा ही अलमसीह हैं वो ख़ुदा से पैदा हुआ है और जो बाप से महब्बत रखता है वो उस की औलाद से भी महब्बत रखता है।


क्यूंके बहुत से ऐसे गुमराह करने वाले दुनिया में निकल चुके हैं जो ये नहीं मानते हैं के हुज़ूर ईसा अलमसीह मुजस्सम होकर आये हैं, ऐसा हर शख़्स गुमराह करने वाला और मुख़ालिफ़ अलमसीह का यानी दज्जाल है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan