Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 यूहन्ना 3:7 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

7 ऐ अज़ीज़ फ़र्ज़न्दों! किसी के फ़रेब में न आना। जो रास्तबाज़ी के काम करता है वो रास्तबाज़ है जैसा के हुज़ूर ईसा रास्तबाज़ हैं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

7 ऐ बच्चो! किसी के धोखे में न आना। जो रास्तबाज़ी के काम करता है, वही उसकी तरह रास्तबाज़ है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

7 प्यारे बच्चो, किसी को इजाज़त न दें कि वह आपको सहीह राह से हटा दे। जो रास्त काम करता है वह रास्तबाज़, हाँ मसीह जैसा रास्तबाज़ है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 यूहन्ना 3:7
28 Iomraidhean Croise  

क्यूंके मैं तुम से कहता हूं के जब तक तुम्हारी रास्तबाज़ी शरीअत के आलिमों और फ़रीसियों से बेहतर न होगी, तो तुम आसमान की बादशाही में हरगिज़ दाख़िल न होगे।


ताके उस की हुज़ूरी में पाकीज़गी और रास्तबाज़ी से ज़िन्दगी भर रह सकें।


लेकिन हर क़ौम में जो कोई ख़ुदावन्द से डरता और जो रास्त है वोही करता है जो ख़ुदावन्द की नज़रों में सही है।


क्यूंके शरीअत के महज़ सुनने वाले ख़ुदा की नज़्र में रास्तबाज़ नहीं होते बल्के शरीअत पर अमल करने वाले ही रास्तबाज़ क़रार दिये जायेंगे।


क्या तुम नहीं जानते के बदकार ख़ुदा की बादशाही के वारिस न होंगे? धोके में न रहो! न हरामकार न बुत-परस्त, न ज़िनाकार, न लौंडे बाज़


कोई तुम्हें फ़ुज़ूल बातों से धोका न देने पाये, क्यूंके इन ही गुनाहों के बाइस नाफ़रमान लोगों पर ख़ुदा का ग़ज़ब नाज़िल होता है।


क्यूंके नूर का फल हर तरह की नेकी, रास्तबाज़ी और सच्चाई है।


और हुज़ूर ईसा अलमसीह के वसीले से रास्तबाज़ी के फल से भरे रहो, ताके ख़ुदा का जलाल ज़ाहिर हो और उस की सिताइश होती रहे।


मगर बेटे के बारे में फ़रमता है, “ऐ ख़ुदा! तेरा तख़्त अब्दुल-आबाद तक क़ाइम रहेगा; तेरी बादशाही का असा इन्साफ़ का असा होगा।


हज़रत इब्राहीम ने सब माले-ग़नीमत का दसवां हिस्सा भी उसे नज़्र किया। अव्वल तो मलिक-ए-सिदक़ के नाम का लफ़्ज़ी मतलब है “रास्तबाज़ी का बादशाह।” फिर चूंके वह सालिम का बादशाह है इसलिये उस के नाम से “सुलह का बादशाह” है।


सिर्फ़ कलाम के सुनने वाले न बनो। बल्के कलाम पर अमल करने वाले बनो। वर्ना तुम ख़ुदी को फ़रेब दे रहे हो।


तू ईमान रखता है के ख़ुदा एक है। शाबाश! ये तो शयातीन भी ईमान रखते हैं और थरथराते हैं।


वो ख़ुद हमारे गुनाहों को अपने बदन पर लिये हुए सलीब पर चढ़ गया ताके हम गुनाहों के लिये मुर्दा और रास्तबाज़ी के लिये ज़िन्दा हो जायें। और उसी के मार खाने से तुम ने शिफ़ा है।


मेरे अज़ीज़ बच्चो! मैं तुम्हें यह बातें इसलिये लिखता हूं ताके तुम गुनाह न करो। लेकिन अगर कोई गुनाह करे तो ख़ुदा बाप के पास हमारा एक वकील मौजूद है यानी रास्तबाज़ हुज़ूर ईसा अलमसीह।


मैंने ये बातें तुम्हें उन की बाबत लिख्खी हैं जो तुम्हें सही राह से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।


अगर तुम जानते हो के अलमसीह रास्तबाज़ हैं तो तुम्हें ये भी जानना चाहिये के जो कोई रास्तबाज़ी के काम करता है वो ख़ुदा से पैदा हुआ है।


ऐ अज़ीज़ फ़र्ज़न्दों! हम महज़ कलाम और ज़बान ही से नहीं बल्के हक़ीक़ी तौर से और अपने अमल से भी महब्बत का इज़हार करें।


और जो कोई हुज़ूर ईसा में ये उम्मीद रखता है वो अपने आप को वैसा ही पाक रखता है, जैसा वो पाक है।


पस इसी सबब से महब्बत हमारे दरमियान कामिल हो चुकी है, इसलिये हम इन्साफ़ के दिन पूरी दिलेरी के साथ खड़े हो सकेंगे क्यूंके हम इस दुनिया में हुज़ूर ईसा की मानिन्द ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan