Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 यूहन्ना 3:1 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

1 देखो, आसमानी बाप ने हम से कैसी महब्बत की है के हम ख़ुदा के फ़र्ज़न्द कहलाते हैं और हम वाक़ई हैं भी। दुनिया हमें इसलिये नहीं जानती क्यूंके इस ने हुज़ूर ईसा को भी नहीं जाना।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

1 देखो, बाप ने हम से कैसी मुहब्बत की है कि हम ख़ुदा के फ़र्ज़न्द कहलाए, और हम है भी। दुनिया हमें इसलिए नहीं जानती कि उसने उसे भी नहीं जाना।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

1 ध्यान दें कि बाप ने हमसे कितनी मुहब्बत की है, यहाँ तक कि हम अल्लाह के फ़रज़ंद कहलाते हैं। और हम वाक़ई हैं भी। इसलिए दुनिया हमें नहीं जानती। वह तो उसे भी नहीं जानती।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 यूहन्ना 3:1
33 Iomraidhean Croise  

वह मरेंगे भी नहीं; क्यूंके वह फ़रिश्तों की मानिन्द होंगे। और क़ियामत के फ़र्ज़न्द के बाइस ख़ुदा के फ़र्ज़न्द होंगे।


लेकिन जितनों ने उन्हें क़बूल किया, उन्होंने उन्हें ख़ुदा के फ़र्ज़न्द होने का हक़ बख़्शा यानी उन्हें जो उन के नाम पर ईमान लाये।


और सिर्फ़ यहूदी क़ौम के लिये ही नहीं बल्के इसलिये भी के ख़ुदा के सारे फ़र्ज़न्दों को जो जा-ब-जा बिखरे हुए हैं जमा कर के वाहिद क़ौम बना दे।


वह मेरे नाम की वजह से तुम से इस तरह का सुलूक करेंगे, क्यूंके वह मेरे भेजने वाले को नहीं जानते।


वह ये सब इसलिये करेंगे के न तो उन्होंने कभी बाप को जाना और न मुझे।


“ऐ रास्तबाज़ बाप, अगरचे दुनिया ने आप को नहीं जाना, मगर में आप को जानता हूं, और इन्होंने ने भी जान लिया है के आप ने मुझे भेजा है।


क्यूंके ख़ुदा ने दुनिया से इस क़दर महब्बत की के अपना इकलौता बेटा बख़्श दिया ताके जो कोई बेटे पर ईमान लाये हलाक न हो बल्के अब्दी ज़िन्दगी पाये।


लेकिन ख़ुदा हमारे लिये अपनी महब्बत यूं ज़ाहिर करता है के जब हम गुनहगार ही थे तो अलमसीह ने हमारी ख़ातिर अपनी जान क़ुर्बान कर दी।


चुनांचे सारी ख़िल्क़त बड़ी आरज़ू के साथ इस इन्तिज़ार में है के ख़ुदा अपने फ़र्ज़न्दों को ज़ाहिर करे।


के वह भी आख़िरकार फ़ना की ग़ुलामी से छुड़ाई जायेगी और ख़ुदा के फ़र्ज़न्दों की जलाली आज़ादी में शरीक होगी।


जिस ने अपने बेटे को बचाए रखने की बजाय उसे हम सब के लिये क़ुर्बान कर दिया तो किया वह उस के साथ हमें और सब चीज़ें भी फ़ज़ल से अता न करेगा?


और, “मैं तुम्हारा बाप होंगा, और तुम मेरे बेटे, बेटियां होगे, यह क़ौल ख़ुदावन्द क़ादिर-ए-मुतलक़ का है।”


इसलिये के तुम सब अलमसीह ईसा पर ईमान लाने के वसीले से ख़ुदा के फ़र्ज़न्द बन गये हो,


अगर तुम अलमसीह के हो तो हज़रत इब्राहीम की नस्ल हो और वादे के मुताबिक़ वारिस भी हो।


क्यूंके तुम मर गये, और तुम्हारी ज़िन्दगी अलमसीह के साथ ख़ुदा में पोशीदा है।


इसी से ज़ाहिर होता है के कौन ख़ुदा के फ़र्ज़न्द हैं और कौन इब्लीस के। जो कोई रास्तबाज़ी के काम नहीं करता वो ख़ुदा का फ़र्ज़न्द नहीं और जो अपने भाई या बहन से महब्बत नहीं रखता वो भी ख़ुदा का फ़र्ज़न्द नहीं है।


ऐ अज़ीज़ दोस्तों! इस वक़्त हम ख़ुदा के फ़र्ज़न्द हैं लेकिन अभी तक ये ज़ाहिर नहीं हुआ है के हम और क्या होंगे लेकिन इतना ज़रूर जानते हैं के जब हुज़ूर ईसा फिर से ज़ाहिर होंगे तो हम भी उन की मानिन्द होंगे क्यूंके हम हुज़ूर को वैसा ही देखेंगे जैसा वो हैं।


पस इसी सबब से महब्बत हमारे दरमियान कामिल हो चुकी है, इसलिये हम इन्साफ़ के दिन पूरी दिलेरी के साथ खड़े हो सकेंगे क्यूंके हम इस दुनिया में हुज़ूर ईसा की मानिन्द ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं।


जो ग़ालिब आयेगा वो इन सब चीज़ों का वारिस होगा। और मैं उन का ख़ुदा होंगा और वो मेरे फ़र्ज़न्द होंगे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan