Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




1 यूहन्ना 1:2 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

2 यही कलाम जो ज़िन्दगी है हम पर ज़ाहिर हुआ और हम ने उसे देखा और उस की गवाही देते और तुम्हें इसी अब्दी ज़िन्दगी का पैग़ाम देते हैं जो ख़ुदा बाप के साथ था और हम पर ज़ाहिर हुआ।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

2 [ये ज़िन्दगी ज़ाहिर हुई और हम ने देखा और उसकी गवाही देते हैं, और इस हमेशा की ज़िन्दगी की तुम्हें ख़बर देते हैं जो बाप के साथ थी और हम पर ज़ाहिर हुई है]।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

2 वह जो ख़ुद ज़िंदगी था ज़ाहिर हुआ, हमने उसे देखा। और अब हम गवाही देकर आपको उस अबदी ज़िंदगी की मुनादी करते हैं जो ख़ुदा बाप के पास थी और हम पर ज़ाहिर हुई है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




1 यूहन्ना 1:2
37 Iomraidhean Croise  

ख़ुदा को किसी ने कभी नहीं देखा, लेकिन इस वाहिद ख़ुदा ने जो बाप के सब से नज़दीक है, उन्होंने ही बाप को ज़ाहिर किया।


कलाम में ज़िन्दगी थी और वह ज़िन्दगी सब आदमियों का नूर थी।


मैं उन्हें अब्दी ज़िन्दगी देता हूं। वह कभी हलाक न होंगी और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन नहीं सकता।


हुज़ूर ईसा ने जवाब में फ़रमाया, “राह और हक़ और ज़िन्दगी मैं ही हूं। मेरे वसीले के बग़ैर कोई बाप के पास नहीं आता।


और तुम भी मेरी बाबत गवाही दोगे क्यूंके तुम शुरू ही से मेरे साथ रहे हो।


मैं बाप में से निकल कर दुनिया में आया हूं; अब दुनिया से रुख़्सत होकर बाप के पास वापस जा रहा हूं।”


अब्दी ज़िन्दगी ये है के वह आप को हक़ीक़ी सच्चा ख़ुदा जानें, और हुज़ूर ईसा अलमसीह को भी जानें जिसे आप ने भेजा है।


और अब, ऐ बाप, आप मुझे अपनी हुज़ूरी में उसी जलाल से जलाली बना दें जो जलाल मेरा आप के साथ में दुनिया की तख़्लीक़ होने से पहले था।


जो शख़्स इस वाक़िया का चश्मदीद गवाह है वह गवाही देता है, और उस की गवाही सच्ची है। वह जानता है के वह सच कह रहा है, ताके तुम भी ईमान लाओ।


हुज़ूर ईसा मुर्दों में से ज़िन्दा हो जाने के बाद तीसरी मर्तबा अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर हुए।


कोई इन्सान आसमान पर नहीं गया सिवाए उस के जो आसमान से आया यानी इब्न-ए-आदम।


लेकिन मैं उन्हें जानता हूं क्यूंके मैं उन की जानिब से हूं और उन ही ने मुझे भेजा है।”


मैंने जो कुछ बाप के यहां देखा है, तुम्हें बता रहा हूं, और तुम भी वोही करते हो जो तुम ने अपने बाप से सुना है।”


यानी हज़रत यहया के पाक-ग़ुस्ल से ले कर हुज़ूर ईसा के हमारे पास से ऊपर उठाये जाने तक जो लोग बराबर हमारे साथ रहे, उन में से एक शख़्स चुन लिया जाये जो हमारे साथ ख़ुदावन्द ईसा के जी उठने का गवाह बने।”


वह सारी उम्मत पर नहीं बल्के उन गवाहों पर ज़ाहिर हुए जिन्हें ख़ुदा ने पहले से चुन रखा था यानी हम पर जिन्होंने हुज़ूर ईसा के मुर्दों में से ज़िन्दा हो जाने के बाद आप के साथ खाया पिया भी।


हुज़ूर ईसा को ख़ुदा ने ज़िन्दा क्या इस के हम सब गवाह हैं।


तुम ने तो ज़िन्दगी के देने वाले को क़त्ल कर डाला, लेकिन हम गवाह हैं के ख़ुदा ने हुज़ूर ईसा अलमसीह को मुर्दों में से ज़िन्दा कर दिया।


हम इन बातों के गवाह हैं, और पाक रूह भी शाहिद है, जिसे ख़ुदा ने अपने फ़रमांबरदारों को अता की है जो उस का हुक्म मानते हैं।”


इसलिये जो काम गुनाह आलूदा जिस्म के सबब से शरीअत कमज़ोर होकर न कर सकी वह ख़ुदा ने अपने-अपने ही बेटे को गुनाह की क़ुर्बानी के तौर पर गुनाह आलूदा जिस्म की सूरत में भेज कर जिस्म में गुनाह की सज़ा का हुक्म दिया।


लेकिन जब वक़्त पूरा हो गया तो ख़ुदा ने अपने बेटे को भेजा जो औरत से पैदा हुआ और शरीअत के मातहत पैदा हुआ,


इस में कोई शक नहीं के हक़ीक़ी दीनदारी का सरचश्मा अज़ीम है यानी: वह जो जिस्म में ज़ाहिर हुए, और पाक रूह के वसीले सादिक़ ठहरे, और फ़रिश्तों को दिखाई दिये, ग़ैरयहूदियों में उन की मुनादी हुई, और सारी दुनिया में लोग उन पर ईमान लाये, और ख़ुदा ने हुज़ूर ईसा को अपने साथ रहने के लिये जलाल में आसमान पर उठा लिया।


मगर अब वह हमारे मुनज्जी अलमसीह ईसा की आमद से ज़ाहिर हुआ है जिस ने मौत को नेस्त कर दिया और ख़ुशख़बरी के ज़रीये ज़िन्दगी को रोशन कर दिया।


जो अब्दी ज़िन्दगी की उम्मीद पर क़ाइम है जिस का वादा ख़ुद ख़ुदा ने शुरू ज़माने से पेशतर ही कर दिया था, जो कभी झूट नहीं बोलता।


तुम में जो जमाअत के बुज़ुर्ग हैं, मैं उन की मानिन्द एक हम बुज़ुर्ग और अलमसीह के दुखों का चश्मदीद गवाह और उस के ज़ाहिर होने वाले जलाल में शरीक होकर उन से ये दरख़्वास्त करता हूं।


हम आप सब को इस ज़िन्दगी के कलाम की बाबत बयान करते हैं जो इब्तिदा से मौजूद था, जिसे हम ने अपने कानों से सुना, अपनी आंखों से देखा, और जिस का मुशाहिदा हम ने किया और जिसे हम ने अपने हाथों से भी छुआ।


और उस ने हमें अब्दी ज़िन्दगी देने का वादा किया है।


लेकिन तुम जानते हो के हुज़ूर ईसा इसलिये ज़ाहिर हुए ताके वो हमारे गुनाहों को उठा ले ज़ाए और उस की ज़ात में गुनाह नहीं है।


जो शख़्स गुनाह करते रहता है वो इब्लीस से है क्यूंके इब्लीस शुरू ही से गुनाह करता आया है। ख़ुदा का बेटा इसलिये ज़ाहिर हुआ ताके इब्लीस के कामों को तबाह कर दे।


और हम ने देख लिया है और अब गवाही देते हैं के आसमानी बाप ने अपने बेटे को दुनिया का मुनज्जी बना कर भेजा है।


तुम ख़ुदा के पाक रूह को इस तरह पहचान सकते हो के जो रूह ये इक़रार करे के हुज़ूर ईसा अलमसीह मुजस्सम होकर दुनिया में तशरीफ़ लाये तो वो ख़ुदा की तरफ़ से है।


और वो गवाही ये है के ख़ुदा ने हमें अब्दी ज़िन्दगी बख़्शी है और ये ज़िन्दगी उस के बेटे के वसीले से मिलती है।


मैंने तुम्हें जो ख़ुदा के बेटे के नाम पर ईमान लाये हो ये बातें इसलिये लिखें के तुम्हें मालूम हो के तुम्हारे पास अब्दी ज़िन्दगी है।


और हम ये भी जानते हैं के ख़ुदा का बेटा आ गया है और उस ने हमें समझ बख़्शी है ताके हम उसे जान लें जो हक़ीक़ी है; और हम उस में हैं जो हक़ीक़ी है, यानी उस के बेटे हुज़ूर ईसा अलमसीह में। वोही हक़ीक़ी ख़ुदा और अब्दी ज़िन्दगी है।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan