16 एकोलाने म तुम से विनती करू हैं मोरी जसी चाल चल।
16 ऐईकाजे मय तुमनमन ले बिनती करे से कि मोचो असन चाल चला।
तुम ख मोरी जसी चाल चल हैं जसो म मसी कि जसी चाल चलू हैं।
हे भई हुन, तुम से सब मिल ख मोरी जसी चाल चल, अर उन ख पहचाना भी हैं, जो यू रीति पर चल हैं जे को उदाहरन तुम हम म देख हैं।
जो बात तुम न मो से सिखी हैं, अर स्वीकार करी, अर सुनी हैं, अर मो म देखी हैं, उन ही को पालन किया करा हैं, तब परमेस्वर जो सान्ति को सोता हैं तुमारो संग रहेगो।
तुम न हमरो अर प्रभु को जसो पालन करियो अर बड़ी दुख मुसीबत को भोग ख सुध्द आत्मा कि मरजी से खुसी से सुसमाचार ख मान लियो।
असी बात नी हाय की हमका हक नी हाय, बल्कि हम तुमरो सामने एक नमूना बन ख रहे, कि तुम हमरी जसी चाल चलो।
जे तुमरो अगुवो थो, अर जो न तुम ख परमेस्वर को वचन सुनायो हैं, उन ख याद रखयो; अर ध्यान से उन को चाल चलन को आखरी तक देख ख उन को भरोसा को अनुकरण करो।
जो अदमी हुन तुम ख दियो गयो हैं, उन पर हक नी जताओ, पर झुंड को लाने चोक्खो बन।