Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




फ़िलिप्पियों 4:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

13 जो मुझे ताक़त बख़्शता है, उसमें मैं सब कुछ कर सकता हूँ।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

उर्दू हमअस्र तरजुमा

13 जो मुझे ताक़त बख़्शता है उस की मदद से में सब कुछ कर सकता हूं।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

13 मसीह में मैं सब कुछ करने के क़ाबिल हूँ, क्योंकि वही मुझे तक़वियत देता रहता है।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




फ़िलिप्पियों 4:13
12 Iomraidhean Croise  

तू मत डर, क्यूँकि मैं तेरे साथ हूँ; परेशान न हो, क्यूँकि मैं तेरा ख़ुदा हूँ, मैं तुझे ज़ोर बख़्शूँगा, मैं यक़ीनन तेरी मदद करूँगा, और मैं अपनी सदाक़त के दहने हाथ से तुझे संभालूँगा।


मेरे हक़ में हर एक कहेगा कि यक़ीनन ख़ुदावन्द ही में रास्तबाज़ी और तवानाई है, उसी के पास वह आएगा और सब जो उससे बेज़ार थे पशेमाँ होंगे।


उस ने कहा, “आ।” पतरस नाव से उतर कर ईसा के पास जाने के लिए पानी पर चलने लगा।


अगर तुम मुझ में क़ाईम रहो और मैं तुम में तो जो जी चाहे माँगो, वह तुम को दिया जाएगा।


कि वो अपने जलाल की दौलत के मुवाफ़िक़ तुम्हें ये 'इनायत करे कि तुम ख़ुदा की रूह से अपनी बातिनी इंसान ियत में बहुत ही ताक़तवर हो जाओ,


ग़रज़ ख़ुदावन्द में और उसकी क़ुदरत के ज़ोर में मज़बूत बनो।


और तुम उस की जलाली क़ुदरत से मिलने वाली हर क़िस्म की ताक़त से मज़बूती पा कर हर वक़्त साबितक़दमी और सब्र से चल सकोगे।


मैं अपनी ताक़त बख़्शने वाले ख़ुदावन्द मसीह ईसा का शुक्र करता हूँ कि उसने मुझे दियानतदार समझकर अपनी ख़िदमत के लिए मुक़र्रर किया।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan