7 बनी जैरसोन को उसने उनकी ख़िदमत के लिहाज़ से दो गाड़ियाँ और चार बैल दिए।
7 उसने दो बैलगाड़ियाँ चार बैलों समेत जैरसोनियों को
तुझे हुक्म मिल गया है, कि उनसे कहे, 'तुम यह करो कि अपने बाल बच्चों और अपनी बीवियों के लिए मुल्क — ए — मिस्र से अपने साथ गाड़ियाँ ले जाओ, और अपने बाप को भी साथ लेकर चले आओ।
तब मूसा ने वह गाड़ियाँ और बैल लेकर उनको लावियों को दे दिया।