8 और फ़ल्लू का बेटा इलियाब था,
8 रूबिन का बेटा फ़ल्लू इलियाब का बाप था
और बनी रूबिन यह हैं: हनूक और फ़ल्लू और हसरोन और करमी।
ये बनी रूबिन के ख़ान्दान हैं, और इनमें से जो गिने गए वह तैन्तालीस हज़ार सात सौ तीस थे।
और इलियाब के बेटे नमूएल और दातन और अबीराम थे। यह वही दातन और अबीराम हैं जो जमा'अत के चुने हुए थे, और जब क़ोरह के फ़रीक़ ने ख़ुदावन्द से झगड़ा किया तो यह भी उस फ़रीक़ के साथ मिल कर मूसा और हारून से झगड़े;