12 और वहाँ से रवाना होकर वादी — ए — ज़रद में ख़ेमे डाले।
12 वहाँ से रवाना होकर वह वादीए-ज़िरद में ख़ैमाज़न हुए।
फिर ओबूत से कूच किया और 'अय्ये 'अबारीम में, जो पश्चिम की तरफ़ मोआब के सामने के वीरान में वाके' है ख़ेमे डाले।
और 'अय्यीम से रवाना होकर दीबोन जद्द में ख़ेमाज़न हुए।
इसलिए उठो, और वादी — ए — अरनून के पार जाओ। देखो, मैंने हस्बोन के बादशाह सीहोन को, जो अमोरी है उसके मुल्क समेत तुम्हारे हाथ में कर दिया है; इसलिए उस पर क़ब्ज़ा करना शुरू' करो और उससे जंग छेड़ दो।