9 ज़बूलून के क़बीले से इलियाब बिन हेलोन,
यूसुफ़ की नसल में से इफ़्राईम के क़बीले का इलीसमा'अ बिन 'अम्मीहूद, और मनस्सी के क़बीले का जमलीएल बिन फ़दाहसूर,
इश्कार के क़बीले से नतनीएल बिन ज़ुग़र,
और ज़बूलून के क़बीले के लश्कर का सरदार हेलोन का बेटा इलियाब था।
फिर ज़बूलून का क़बीला हो, और हेलोन का बेटा इलियाब बनी ज़बूलून का सरदार हो;
और तीसरे दिन हेलोन के बेटे इलियाब ने जो ज़बूलून के क़बीले का सरदार था, अपना हदिया पेश करा।