5 और सिक़लाज और बैत मरकबोत और हसार सूसा।
5 सिक़लाज, बैत-मर्कबोत, हसार-सूसा,
और मरकबोत और हसर सूसीम और बैतबराई और शा'रीम में रहते थे। दाऊद की हुकूमत तक यही उनके शहर थे।
और सिक़लाज और मदमन्ना और सनसन्ना,
और इलतोलद और बतूल और हुरमा
और बैत लिबाउत और सरोहन, यह तेरह शहर थे और इनके गाँव भी थे।
इसलिए अकीस ने उस दिन सिक़लाज उसे दिया इसलिए सिक़लाज आज के दिन तक यहूदाह के बादशाहों का है।
और ऐसा हुआ, कि जब दाऊद और उसके लोग तीसरे दिन सिक़लाज में पहुँचे तो देखा कि 'अमालीक़ियों ने दख्खिनी हिस्से और सिक़लाज पर चढ़ाई कर के सिक़लाज को मारा और आग से फूँक दिया।