5 फिर ख़ुदावन्द ने मुझ से फ़रमाया,
5 एक बार फिर रब मुझसे हमकलाम हुआ,
फिर ख़ुदावन्द ने आख़ज़ से फ़रमाया,
क्यूँकि इससे पहले कि ये लड़का अब्बा और अम्मा कहना सीखे दमिश्क़ का माल और सामरिया की लूट को उठवाकर शाह — ए — असूर के सामने ले जाएँगे।”
“चूँकि इन लोगों ने चश्मा — ए — शीलोख़ के आहिस्ता रो पानी को रद्द किया, और रज़ीन और रमलियाह के बेटे पर माइल हुए;