अपनी और अपने झुंड की रखबारी करत रहो। पबित्र आतमा ने तुमें बिनकौ रखबारौ बनांयौए, ताके तुम परमेस्वर की बा कलिसिया कौ ध्यान रख सकौ, जाकूं बानें अपने बेटे के खून के बदले मोल लयो।
अच्छा तौ जि बताऔ कै, अपुल्लोस काऐ और पौलुस काऐ? हम तौ केबल मसीह के सेबक हैं, जिनके द्वारा तुमने भरोसौ करौऐ। हम में ते हर एक नें बस बैई काम करौए जो हमे पिरभू ने सौंपौ हतौ।
जाकौ मतलब जि नांय के हम तुमारे मालिक है, जाते कै हम तुमते कैहबे कै, तुमारौ भरोसौ कैसौ है। पर हम तौ तुमारी खुसी कै काजै तुमारे संग हैं चौंकि तुम लोग भरोसे मेंई मजबूत रैहतो।
और जो बात तुमने मोते सुनीयें और सीखीयें और मोते प्राप्त करी है और मोमें देखी है बिन कोई पालन करौ, तब जो परमेस्वर सान्ती कौ पिता है तुमारे संग रैहबैगौ।
पर तुम लोग चुने भये वंस, राज पदधारी पुरोहितन के समाज, और पबित्र लोग और परमेस्वर की चुनी भई निज पिरजा हैं, जामारैं तुम लोगन कूं अन्धेरे में ते निकारकैं अपनी अदभुत उजीते की रोसनी में बुलायौऐ। तुम वाके गुन उजागर करौ।