लूक़ा 14 - उर्दू हमअस्र तरजुमाहुज़ूर ईसा और फ़रीसी 1 एक दफ़ा सबत के दिन, हुज़ूर ईसा किसी फ़रीसी रहनुमा के घर खाना खाने गये तो कई फ़रीसियों की नज़र उन पर थी। 2 वहां एक जलन्दरी सूजन की बीमारी का मरीज़ भी आप के सामने बैठा था। 3 हुज़ूर ईसा ने फ़रीसियों और शरीअत के आलिमों से पूछा, “सबत के दिन शिफ़ा देना जायज़ है या नहीं?” 4 लेकिन सब ख़ामोश रहे, तब हुज़ूर ईसा ने उस शख़्स को छू कर शिफ़ा बख़्शी और रुख़्सत कर दिया। 5 और तब उन से पूछा, “अगर तुम में से किसी का गधे या बैल कुंए में गिर पड़े और तो क्या वह सबत के दिन उसे फ़ौरन बाहर न निकालेगा?” 6 और वह उन बातों का जवाब न दे सके। 7 जब हुज़ूर ईसा ने देखा के जो लोग खाने पर बुलाए गये थे किस तरह मख़्सूस नशिस्तों की तलाश में हैं तो आप ने उन से एक तम्सील कही: 8 “जब कोई तुझे शादी की ज़ियाफ़त पर बुलाए तो मेहमान ख़ुसूसी की जगह पर न बैठ, हो सकता है के कोई तुझ से भी ज़्यादा मुअज़्ज़ज़ शख़्स बुलाया गया हो। 9 और, तुम दोनों को बुलाने वाला वहां आकर तुझ से कहे के ये जगह उस के लिये है, ‘तो तुझे शर्मिन्दा होकर उठना पड़ेगा’ और, सब से, पीछे बैठना पड़ेगा। 10 बल्के जब भी तू किसी दावत पर बुलाया जाये तो सब से पिछली जगह बैठ जा ताके जब तेरा मेज़बान वहां आये तो तुझ से कहे, ‘दोस्त, सामने जा कर बैठ।’ तब सारे मेहमानों के सामने तेरी कितनी इज़्ज़त होगी। 11 क्यूंके जो कोई अपने आप को बड़ा बनायेगा वह छोटा किया जायेगा और जो अपने आप को हलीम बनायेगा वह बड़ा किया जायेगा।” 12 फिर हुज़ूर ईसा ने अपने मेज़बान से कहा, “जब तू दोपहर का या रात का खाना पकवाए, तो अपने दोस्तों, भाईयों या बहनों, रिश्तेदारों या अमीर पड़ोसियों को न बुला; क्यूंके वह भी तुझे बुलाकर, तेरा एहसान चुका सकते हैं। 13 बल्के जब तू ज़ियाफ़त करे तो ग़रीबों, टुंडों, लंगड़ों, और अन्धों को बुला, 14 और तू बरकत पायेगा। क्यूंके उन के पास कुछ नहीं जिस से वह तेरा एहसान चुका सकें, लेकिन तुझे इस एहसान का बदला रास्तबाज़ों की क़ियामत के दिन मिलेगा।” शानदार ज़ियाफ़त की तम्सील 15 मेहमानों में से एक ने ये बातें सुन कर हुज़ूर ईसा से कहा, “ख़ुदा की बादशाही में खाना खाने वाला बड़ा मुबारक होगा।” 16 हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया: “किसी शख़्स ने एक बड़ी ज़ियाफ़त की और बहुत से लोगों को बुलाया। 17 जब खाने का वक़्त हो गया तो उस ने अपने ख़ादिम को भेजा के मेहमानों से कहे, ‘आओ अब, सब कुछ तय्यार है।’ 18 “लेकिन सब ने मिल कर बहाना बनाना शुरू कर दिया। पहले ने उस से कहा, ‘मैंने हाल ही में खेत मोल लिया है, और मेरा उसे देखने जाना ज़रूरी है। मैं माज़िरत चाहता हूं।’ 19 “दूसरे ने कहा, ‘मैंने अभी पांच जोड़ी बैल ख़रीदे हैं, और में उन्हें आज़माने जा रहा हूं। मैं माज़िरत चाहता हूं।’ 20 “एक और ने कहा, ‘मैंने अभी ब्याह किया है इसलिये मेरा आना मुम्किन नहीं।’ 21 “तब ख़ादिम ने वापस आकर ये सारी बातें अपने मालिक को बताईं। घर के मालिक को बड़ा ग़ुस्सा आया, उस ने अपने ख़ादिम को हुक्म दिया, ‘जल्दी कर और शहर के गली कूचों में जा कर ग़रीबों, टुंडों, अन्धों और लंगड़ों को यहां ले।’ 22 “ख़ादिम ने कहा, ‘ऐ मालिक, आप के कहने के मुताबिक़ अमल किया गया लेकिन अभी भी जगह ख़ाली है।’ 23 “मालिक ने ख़ादिम से कहा, ‘रास्तों और खेतों की बाड़ों की तरफ़ निकल जा और लोगों को मजबूर कर के वह आयें ताके मेरा घर भर जाये। 24 क्यूंके मैं तुम से कहता हूं के जो पहले बुलाए गये थे उन में से एक भी मेरी ज़ियाफ़त का खाना चखने न पायेगा।’ ” शागिर्द बनने की क़ीमत 25 लोगों का एक बड़ा हुजूम हुज़ूर ईसा के साथ चल रही थी और आप ने मुड़ कर उन से कहा, 26 “अगर कोई मेरे पास आता है लेकिन उस महब्बत को जो वह अपने वालिदैन, बीवी बच्चों और भाई बहनों और अपनी जान से अज़ीज़ रखता है, और उसे क़ुर्बान नहीं कर सकता तो वह मेरा शागिर्द नहीं हो सकता। 27 और जो शख़्स अपनी सलीब उठाकर मेरे पीछे नहीं आता वह मेरा शागिर्द नहीं हो सकता। 28 “मान लो के तुम में से कोई बुर्ज बनाना चाहता है। और पहले बैठ कर क्या वह ये नहीं सोचेगा के इस की तामीर पर कितना ख़र्च आयेगा और क्या उस के पास उतनी रक़म है के बुर्ज मुकम्मल हो जाये? 29 कहीं अगर तुम बुनियाद डाल दो और उसे मुकम्मल न कर सको तो सभी देखने वाले तुम्हारी हंसी उड़ायेंगे, 30 और कहेंगे, ‘इस आदमी ने इमारत शुरू तो की लेकिन उसे मुकम्मल न कर सका।’ 31 “या फ़र्ज़ करो के एक बादशाह किसी दूसरे बादशाह से जंग करने जा रहा है तो क्या वह पहले बैठ कर मशवरा न करेगा के क्या मैं दस हज़ार फ़ौजियों से उस का मुक़ाबला कर सकूंगा जो बीस हज़ार फ़ौजियों के साथ हमला करने आ रहा है? 32 अगर वह इस क़ाबिल नहीं तो वह उस बादशाह के पास जो अभी दूर है, एलची भेज कर सुलह की दरख़्वास्त करेगा। 33 इसी तरह अगर तुम में से कोई अपना सब कुछ छोड़ न दे, मेरा शागिर्द नहीं हो सकता। 34 “नमक अच्छी चीज़ है, लेकिन अगर नमक की नमकीनी जाती रहे, तो उसे किस चीज़ से नमकीन किया जायेगा? 35 न तो वह ज़मीन के किसी काम का रहा न खाद के; लोग उसे बाहर फेंक दिया जाता है। “जिस के पास सुनने के कान हों वह सुन ले।” |
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.
Biblica, Inc.