यूहन्ना 8 - उर्दू हमअस्र तरजुमा1 इस के बाद हुज़ूर ईसा कोहे-ज़ैतून पर चले गये। 2 सुबह होते ही वह बैतुलमुक़द्दस में फिर वापस हुए और सब लोग हुज़ूर ईसा के पास जमा हो गये। तब आप बैठ गये और उन्हें तालीम देने लगे। 3 इतने में शरीअत के आलिम और फ़रीसी एक औरत को लाये जो ज़िना करती हुई पकड़ी गई थी। उन्होंने उसे दरमियान में खड़ा कर दिया और हुज़ूर ईसा से फ़रमाया, 4 “ऐ उस्ताद, ये औरत ज़िना करती हुई पकड़ी गई है। 5 हज़रत मूसा ने तौरेत में हमें हुक्म दिया है के ऐसी औरतों को संगसार करें, अब आप क्या फ़रमाते हैं?” 6 वह ये सवाल महज़ हुज़ूर ईसा को आज़माने के लिये पूछ रहे थे ताके किसी सबब से हुज़ूर ईसा पर इल्ज़ाम लगा सकें। लेकिन हुज़ूर ईसा झुक कर अपनी उंगली से ज़मीन पर कुछ लिखने लगे। 7 जब वह सवाल करने से बाज़ न आये तो हुज़ूर ईसा ने सर उठाकर उन से फ़रमाया, “तुम में जो बेगुनाह हो वोही इस औरत पर सब से पहले पत्थर फेंके।” 8 वह फिर झुक कर ज़मीन पर कुछ लिखने लगे। 9 ये सुन कर, सब छोटे बड़े एक-एक कर, चले गये, यहां तक के हुज़ूर ईसा वहां तन्हा रह गये। 10 तब हुज़ूर ईसा ने सीधे होकर औरत से पूछा, “ऐ औरत, ये लोग कहां चले गये? क्या किसी ने तुझे मुजरिम नहीं ठहराया?” 11 उस औरत ने कहा, “ऐ आक़ा, किसी ने नहीं।” हुज़ूर ईसा ने एलानिया फ़रमाया, “तब मैं भी तुझे मुजरिम नहीं ठहराता, अब जाओ और आइन्दा गुनाह न करना।” हुज़ूर ईसा की गवाही पर इख़्तिलाफ़ 12 जब हुज़ूर ईसा ने लोगों से फिर ख़िताब किया, “मैं दुनिया का नूर हूं, जो कोई मेरी पैरवी करता है वह कभी तारीकी में न चलेगा बल्के ज़िन्दगी का नूर पायेगा।” 13 फ़रीसियों ने हुज़ूर अलमसीह से सख़्त लहजे में कहा, “आप अपने ही हक़ में अपनी गवाही देते हैं, आप की गवाही क़ाबिले क़बूल नहीं है।” 14 हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “अगर में अपने ही हक़ में गवाही देता हूं, तो भी मेरी गवाही क़ाबिले क़बूल नहीं है, क्यूंके मैं जानता हूं के कहां से आया हूं और कहां जाता हूं। लेकिन तुम्हें क्या मालूम के मैं कहां से आया हूं और कहां जाता हूं। 15 तुम सूरत देखकर फ़ैसला करते हो, में किसी के बारे में फ़ैसला नहीं करता। 16 लेकिन अगर मैं फ़ैसला करूं भी, तो मेरा फ़ैसला, सही होगा, क्यूंके मैं तन्हा नहीं। बल्के बाप जिस ने मुझे भेजा है, मेरे साथ हैं। 17 तुम्हारी तौरेत में भी लिख्खा है के दो आदमियों की गवाही सच्ची होती है। 18 मैं ही अपनी गवाही नहीं देता; बल्के मेरा दूसरा गवाह आसमानी बाप है जिन्होंने मुझे भेजा है।” 19 तब उन्होंने हुज़ूर अलमसीह से पूछा, “आप का बाप कहां है?” हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “तुम मुझे नहीं जानते हो न ही मेरे बाप को, अगर तुम ने मुझे जाना होता तो मेरे बाप को भी जानते।” 20 हुज़ूर अलमसीह ने ये बातें बैतुलमुक़द्दस में तालीम देते वक़्त उस जगह कहीं जहां नज़्राने जमा किये जाते थे। लेकिन किसी ने आप को न पकड़ा क्यूंके अभी हुज़ूर अलमसीह का वक़्त न आया था। ईसा कौन हैं पर तनाज़ा 21 हुज़ूर ईसा ने फिर फ़रमाया, “मैं जा रहा हूं और तुम मुझे ढूंडोगे, और अपने गुनाह में मर जाओगे। जहां मैं जा रहा हूं तुम वहां नहीं आ सकते।” 22 इस पर यहूदी रहनुमा कहने लगे, “क्या वह ख़ुद को मार डालेगा? क्या वह इसीलिये ये कहता है, ‘जहां मैं जाता हूं, तुम नहीं आ सकते’?” 23 हुज़ूर ईसा ने इन से फ़रमाया, “तुम नीचे के यानी ज़मीन के हो; मैं ऊपर का हूं। तुम इस दुनिया के हो, में इस दुनिया का नहीं हूं। 24 मैंने तुम्हें बता दिया के तुम अपने गुनाह में मर जाओगे; अगर तुम्हें यक़ीन नहीं आता के वोही तो मैं हूं तो तुम वाक़ई अपने गुनाहों में मर जाओगे।” 25 उन्होंने पूछा, “आप कौन हैं?” हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं वोही हूं जो शुरू से तुम्हें कहता आ रहा हूं, 26 मुझे तुम्हारे बारे में बहुत कुछ कहना और फ़ैसला करना है। लेकिन मेरा भेजने वाला सच्चा है और जो कुछ मैंने उन से सुना है वोही दुनिया को बताता हूं।” 27 वह न समझे के वह उन्हें अपने आसमानी बाप के बारे में बता रहे हैं। 28 लिहाज़ा हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “जब तुम इब्न-ए-आदम को ऊपर यानी सलीब पर चढ़ाओगे तब तुम्हें मालूम होगा के वोही तो मैं हूं। मैं अपनी जानिब से कुछ नहीं करता बल्के वोही कहता हूं जो बाप ने मुझे सिखाया है। 29 और जिन्होंने मुझे भेजा है वह मेरे साथ हैं; उन्होंने मुझे अकेला नहीं छोड़ा, क्यूंके में हमेशा वोही करता हूं जो बाप को पसन्द आता है।” 30 हुज़ूर ईसा ये बातें कह ही रहे थे के बहुत से लोग उन पर ईमान ले आये। हुज़ूर ईसा और औलाद इब्राहीम पर तनाज़ा 31 हुज़ूर ईसा ने इन यहूदियों से जो आप पर ईमान लाये थे कहा, “अगर तुम मेरी तालीम पर क़ाइम रहोगे, तो हक़ीक़त में मेरे शागिर्द होगे। 32 तब तुम सच्चाई को जान जाओगे, और सच्चाई तुम्हें आज़ाद करेगी।” 33 उन्होंने उन को जवाब दिया, “हम इब्राहीम की औलाद हैं और कभी किसी की ग़ुलामी में नहीं रहे। आप कैसे कहते हैं के हम आज़ाद कर दिये जायेंगे?” 34 हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो कोई गुनाह करता है वह गुनाह का ग़ुलाम है 35 ग़ुलाम मालिक के घर में हमेशा नहीं रहता लेकिन बेटा हमेशा रहता है। 36 इसलिये अगर बेटा तुम्हें आज़ाद करेगा, तो तुम हक़ीक़त में आज़ाद हो जाओगे। 37 मैं जानता हूं के तुम इब्राहीम की औलाद हो, फिर भी तुम मुझे मार डालना चाहते हो क्यूंके तुम्हारे दिलों में मेरे कलाम के लिये कोई जगह नहीं है। 38 मैंने जो कुछ बाप के यहां देखा है, तुम्हें बता रहा हूं, और तुम भी वोही करते हो जो तुम ने अपने बाप से सुना है।” 39 उन्होंने कहा, “हमारा बाप तो इब्राहीम है।” हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “अगर तुम इब्राहीम की औलाद होते, तो तुम इब्राहीम के से काम भी करते। 40 लेकिन अब तो तुम मुझ जैसे आदमी को हलाक कर देने का इरादा कर चुके हो जिस ने तुम्हें वह हक़ बातें बयान कीं जो मैंने ख़ुदा से सुनी। इब्राहीम ने ऐसी बातें नहीं कीं। 41 तुम वोही कुछ करते हो जो तुम्हारा बाप करता है।” उन्होंने कहा, “हम नाजायज़ औलाद नहीं, हमारा बाप एक ही है यानी वह ख़ुद ख़ुदा है।” 42 हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “अगर ख़ुदा तुम्हारा बाप होता तो तुम मुझ से महब्बत करते, इसलिये के मेरा ज़हूर ख़ुदा में से हुआ है और अब मैं यहां मौजूद हूं। मैं अपने आप नहीं आया; बल्के बाप ने मुझे भेजा है। 43 तुम मेरी बातें क्यूं नहीं समझते? इसलिये के मेरे कलाम को सुनते नहीं। 44 तुम अपने बाप यानी इब्लीस के हो, और अपने बाप की मर्ज़ी पर चलन चाहते हो। वह शुरू ही से ख़ून करता आया है, और कभी सच्चाई पर क़ाइम नहीं रहा क्यूंके इस में नाम को भी सच्चाई नहीं। जब वह झूट बोलता है तो, अपनी ही सी कहता है, क्यूंके वह झूटा है और झूट का बाप है। 45 चूंके मैं सच बोलता हूं, इसलिये तुम मेरा यक़ीन नहीं करते! 46 तुम में कोई है जो मुझ में गुनाह साबित कर सके? अगर मैं सच बोलता हूं तो तुम मेरा यक़ीन क्यूं नहीं करते? 47 जो ख़ुदा का होता है वह ख़ुदा की बातें सुनता है। चूंके तुम ख़ुदा के नहीं हो इसलिये ख़ुदा की नहीं सुनते।” हुज़ूर ईसा का अपनी बाबत दावा 48 यहूदी रहनुमाओं ने हुज़ूर ईसा को जवाब दिया, “अगर हम कहते हैं के आप सामरी हैं और आप में बदरूह है तो क्या ये ठीक नहीं?” 49 हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “मुझ में बदरूह नहीं, मगर में अपने बाप की इज़्ज़त करता हूं और तुम मेरी बेइज़्ज़ती करते हो। 50 लेकिन में अपना जलाल नहीं चाहता; हां एक है जो चाहता है, और वोही फ़ैसला करता है। 51 मैं तुम से सच-सच कहता हूं के जो कोई मेरे कलाम पर अमल करता है वह मौत का मुंह तक कभी न देखेगा।” 52 ये सुन कर यहूदी चहक कर कहने लगे, “अब हमें मालूम हो गया के आप में बदरूह है। हज़रत इब्राहीम मर गये और दूसरे नबी भी। मगर आप कहते हो के जो कोई मेरे कलाम पर अमल करेगा वह मौत का मुंह कभी न देखेगा 53 क्या आप हमारे बाप हज़रत इब्राहीम से भी बड़े हैं। वह मर गये और नबी भी मर गये। आप अपने को क्या समझते हैं?” 54 हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “अगर मैं अपना जलाल आप ज़ाहिर करूं तो वह जलाल किस काम का? मेरा बाप जिसे तुम अपना ख़ुदा कहते हो, वोही मेरा जलाल ज़ाहिर करता है। 55 तुम उन्हें नहीं जानते मगर मैं जानता हूं, अगर कहूं के नहीं जानता तो तुम्हारी तरह झूटा ठहरूंगा, लेकिन में उन्हें जानता हूं और उन के कलाम पर अमल करता हूं। 56 तुम्हारे बाप इब्राहीम को बड़ी ख़ुशी से मेरे इस दिन के देखने की तमन्ना थी; इब्राहीम ने वह दिन देख लिया और ख़ुश हो गये।” 57 यहूदी रहनुमा ने हुज़ूर ईसा पर तंज़ किया, “आप की उम्र तो अभी पचास साल की भी नहीं हुई, और आप ने इब्राहीम को देखा है!” 58 हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं, इब्राहीम के पैदा होने से पहले मैं हूं।” 59 इस पर उन्होंने पत्थर उठाये के आप को संगसार करें, लेकिन हुज़ूर ईसा ख़ुद, उन की नज़रों से बच कर बैतुलमुक़द्दस से निकल गये। |
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.
Biblica, Inc.