रसूलों 10 - उर्दू हमअस्र तरजुमाकुरनेलियुस का पतरस को बुला भेजना 1 क़ैसरिया में एक आदमी था जिस का नाम कुरनेलियुस था, वह एक इतालवी फ़ौजी दस्ता का कप्तान था। 2 वह और इस के घर के सब लोग बड़े दीनदार और ख़ुदा से ख़ौफ़ खाते थे; वह ज़रूरतमन्द लोगों को बहुत ख़ैरात देता था और ख़ुदा से बराबर दुआ किया करता था। 3 एक दिन सिह-पहर तीन बजे के क़रीब कुरनेलियुस ने रोया देखी। इस ने इस में साफ़-साफ़ ख़ुदा के एक फ़रिश्ते को देखा, जो कुरनेलियुस के पास आया और कहा, “ऐ कुरनेलियुस!” 4 कुरनेलियुस ने ख़ौफ़ज़दा होकर उस की तरफ़ ग़ौर से देखा। “आक़ा, क्या बात है?” उस ने पूछा। फ़रिश्ते ने जवाब दिया, “तेरी ख़ैरात के नज़्राने और दुआएं यादगारी के तौर पर ख़ुदा के हुज़ूर में पहुंच चुके हैं। 5 अब कुछ आदमियों को याफ़ा भेज कर शमऊन को जिसे पतरस भी कहते हैं, को अपने यहां बुलवा ले। 6 वह शमऊन जो चमड़ा रंगने का काम करता है के पास ठहरे हुए हैं, जिस का घर साहिल समुन्दर पर वाक़े है।” 7 जब फ़रिश्ता कुरनेलियुस से ये बातें कह कर चला गया, तो उस ने अपने दो ख़ादिमो और अपने ख़ास सिपाहियों में से एक ख़ुदापरस्त सिपाही को बुलाया। 8 और उन्हें सारा वाक़िया जो पेश आया था, बताया और याफ़ा की तरफ़ रवाना कर दिया। पतरस की रोया 9 अगले दिन जब वह सफ़र करते-करते शहर के नज़दीक पहुंचे तो दोपहर के क़रीब पतरस ऊपर छत पर गये ताके दुआ करें। 10 आप को भूक लगी और पतरस कुछ खाना चाहते थे, लेकिन जब लोग खाना तय्यार कर ही रहे थे, तो पतरस पर बेख़ुदी सी तारी हो गई। 11 आप ने देखा के आसमान खुल गया है और कोई शै एक बड़ी सी चादर की मानिन्द चारों कोनों से लटकती हुई ज़मीन की तरफ़ आ रही है। 12 उस में हर क़िस्म के ज़मीन पर पाये जाने वाले चारपाओं वाले जानवर, रेंगने वाले जानवर और हवा के परिन्दे थे। 13 तब एक आवाज़ ने आप से कहा, “ऐ पतरस। उठ, ज़ब्ह कर और खा।” 14 “हरगिज़ नहीं, ऐ ख़ुदावन्द!” पतरस ने जवाब दिया। “मैंने कभी कोई नापाक और हराम शै नहीं खाई।” 15 वह आवाज़ दूसरी मर्तबा फिर आप को सुनाई दी जो कह रही थी, “तू किसी भी चीज़ को जिसे ख़ुदा ने पाक ठहराया है, उन्हें हराम न कह।” 16 ये वाक़िया तीन मर्तबा पेश आया, और फिर वह चादर फ़ौरन वापस आसमान की तरफ़ उठा ली उठा ली गई। 17 पतरस दिल में सोच ही रहे थे के ये कैसी रोया है जो मैंने देखी है, इतने में कुरनेलियुस के भेजे हुए आदमी शमऊन का मकान पूछ कर दरवाज़े पर आ खड़े हुए। 18 उन्होंने आवाज़ दे कर पूछा: क्या शमऊन जो पतरस कहलाते हैं यहां ठहरे हुए हैं। 19 अभी पतरस अपनी रोया के बारे में सोच ही रहे थे, पाक रूह ने आप से कहा, “शमऊन, तीन आदमी तुझे तलाश कर रहे हैं। 20 इसलिये उठ और नीचे जा। उन के साथ बिलाझिजक चले जाना चूंके मैंने ही उन्हें भेजा है।” 21 पतरस नीचे उतरे और उन आदमियों से फ़रमाया, “जिसे तुम देख रहे हो वह में ही हूं। तुम किस लिये आये हो?” 22 आदमियों ने जवाब दिया, “हम कप्तान कुरनेलियुस की जानिब से आये हैं। वह एक रास्तबाज़ और ख़ुदा से डरने वाला आदमी है, जिस की तारीफ़ तमाम यहूदी क़ौम करती है। एक मुक़द्दस फ़रिश्ते ने उन्हें हिदायत की है के आप को अपने घर बुलाकर आप से कलाम की बातें सुने।” 23 तब पतरस ने उन्हें अन्दर बुला लिया और उन की मेहमान-नवाज़ी की। अगले दिन पतरस उन लोगों के साथ रवाना हुए और याफ़ा से कुछ और मसीही भाई भी आप के साथ हो लिये। पतरस कुरनेलियुस के घर में 24 दूसरे दिन वह क़ैसरिया पहुंच गये। कुरनेलियुस उन के इन्तिज़ार में था और उस ने अपने रिश्तेदारों और क़रीबी दोस्तों को भी बुला रखा था। 25 पतरस के घर में दाख़िल होते ही कुरनेलियुस ने आप का इस्तिक़्बाल किया और आप के क़दमों में गिरकर आप को सज्दा करने लगा। 26 लेकिन पतरस ने कुरनेलियुस को उठाया और फ़रमाया, “खड़े हो जाओ, मैं भी तो एक सिर्फ़ इन्सान हूं।” 27 फिर कुरनेलियुस से बातें करते हुए, पतरस अन्दर दाख़िल हुए और वहां लोगों का बड़ा मज्मा पाया। 28 आप ने उन से कहा, “तुम ख़ूब जानते हो के किसी यहूदी का ग़ैरयहूदी से मेल-जोल रखना नाजायज़ है। लेकिन ख़ुदा ने मुझ पर ज़ाहिर कर दिया के मुझे किसी भी इन्सान को नजिस या नापाक कहने का कोई इख़्तियार नहीं। 29 लिहाज़ा जब मुझे बुलाया गया, तो मैं बिला हुज्जत चला आया। क्या मैं पूछ सकता हूं के मुझे यहां क्यूं बुलाया गया है?” 30 कुरनेलियुस ने जवाब दिया: “तीन दिन पहले मैं अपने घर में सिह-पहर इसी वक़्त, यानी तीन बजे के क़रीब दुआ कर रहा था। अचानक एक शख़्स चमकदार पोशाक में मेरे सामने आ खड़ा हुआ 31 और कहने लगा, ‘ऐ कुरनेलियुस, ख़ुदा ने तेरी दुआ सुन ली है और तेरी ख़ैरात को भी क़बूलियत बख़्शी है। 32 किसी को याफ़ा भेज कर शमऊन को जिसे पतरस भी कहते हैं को बुलवा ले। वह शमऊन चमड़ा रंगने का काम करता है, के घर में है जो साहिल समुन्दर पर रहता है।’ 33 ये सुनते ही मैंने आप को बुला भेजा, और बड़ा अच्छा हुआ के आप तशरीफ़ लाये। अब हम सब ख़ुदावन्द की हुज़ूरी में हैं और चाहते हैं के जो कुछ ख़ुदा ने आप से फ़रमाया है उसे सुनें।” 34 तब पतरस ने बोलना शुरू किया: “मुझे अब इस सच्चाई का एहसास हो गया के ख़ुदा किसी का तरफ़दार नहीं 35 लेकिन हर क़ौम में जो कोई ख़ुदावन्द से डरता और जो रास्त है वोही करता है जो ख़ुदावन्द की नज़रों में सही है। 36 तुम जानते हो के ख़ुदावन्द ने बनी इस्राईल के पास अपना सलामती का कलाम भेजा, जिस ने हुज़ूर ईसा अलमसीह की मारिफ़त सुलह की ख़ुशख़बरी सुनाई, जो सब का ख़ुदावन्द है। 37 इस बात को तुम जानते हो के जो हज़रत यहया के पाक-ग़ुस्ल की मुनादी के बाद गलील से शुरू होकर तमाम यहूदिया सूबे, में की गई। 38 के किस तरह ख़ुदा ने हुज़ूर ईसा नासरी को पाक रूह से मामूर कर के किस तरह मसह किया, और किस तरह हुज़ूर ईसा जगह-जगह जा कर लोगों के वास्ते नेक काम किया करते और उन सब को शिफ़ा बख़्शते थे, जो इब्लीस के ज़ुल्म का शिकार थे क्यूंके ख़ुदा आप के साथ था। 39 “हम उन सब कामों के गवाह हैं जो आप ने यहूदियों के मुल्क और यरूशलेम में किये। उन्होंने हुज़ूर ईसा को सलीब पर लटका कर मार डाला। 40 लेकिन ख़ुदा ने उन ही हुज़ूर ईसा को तीसरे दिन मुर्दों में से ज़िन्दा कर के ज़ाहिर किया। 41 वह सारी उम्मत पर नहीं बल्के उन गवाहों पर ज़ाहिर हुए जिन्हें ख़ुदा ने पहले से चुन रखा था यानी हम पर जिन्होंने हुज़ूर ईसा के मुर्दों में से ज़िन्दा हो जाने के बाद आप के साथ खाया पिया भी। 42 और आप ने हुक्म दिया के हम लोगों में मुनादी करें और गवाही दें के हुज़ूर ईसा ही वोही हैं जिसे ख़ुदा ने ज़िन्दों और मुर्दों का मुन्सिफ़ मुक़र्रर किया है। 43 तमाम नबी हुज़ूर ईसा के बारे में गवाही देते हैं के जो कोई आप पर ईमान लाता है वह हुज़ूर ईसा के नाम से गुनाहों की मुआफ़ी पाता है।” 44 पतरस ये बातें बयां ही कर रहे थे, के पाक रूह उन सब पर नाज़िल हुआ जो ये कलाम सुन रहे थे। 45 पतरस के साथ आने वाले मख़्तून जो मसीही मोमिनीन हो चुके थे तअज्जुब करने लगे के ग़ैरयहूदियों को भी पाक रूह की नेमत बख़्शी गई है। 46 क्यूंके उन्होंने ग़ैरयहूदियों को तरह-तरह की ज़बानें बोलते और ख़ुदा की तम्जीद करते सुना। तब पतरस ने फ़रमाया, 47 “यक़ीनन क्या कोई उन लोगों को पानी का पाक-ग़ुस्ल लेने से रोक सकता है। क्यूंके जिस तरह हम ने पाक रूह पाया है, उन्होंने भी पाया है।” 48 लिहाज़ा आप ने हुक्म दिया के उन्हें हुज़ूर ईसा अलमसीह के नाम पर पाक-ग़ुस्ल दिया जाये। तब उन्होंने पतरस से दरख़्वास्त की के हमारे पास कुछ रोज़ और क़ियाम करें। |
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.
Biblica, Inc.