ज़बूर 113 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 20191 ख़ुदावन्द की हम्द करो! ऐ ख़ुदावन्द के बन्दों, हम्द करो! ख़ुदावन्द के नाम की हम्द करो! 2 अब से हमेशा तक, ख़ुदावन्द का नाम मुबारक हो! 3 आफ़ताब के निकलने' से डूबने तक, ख़ुदावन्द के नाम की हम्द हो! 4 ख़ुदावन्द सब क़ौमों पर बुलन्द — ओ — बाला है; उसका जलाल आसमान से बरतर है। 5 ख़ुदावन्द हमारे ख़ुदा की तरह कौन है? जो 'आलम — ए — बाला पर तख़्तनशीन है, 6 जो फ़रोतनी से, आसमान — ओ — ज़मीन पर नज़र करता है। 7 वह ग़रीब को खाक से, और मोहताज को मज़बले पर से उठा लेता है, 8 ताकि उसे उमरा के साथ, या'नी अपनी कौम के उमरा के साथ बिठाए। 9 वह बाँझ का घर बसाता है, और उसे बच्चों वाली बनाकर दिलखुश करता है। ख़ुदावन्द की हम्द करो! |
URD-IRV
Creative Commons License
Indian Revised Version (IRV) - Urdu (इंडियन रिवाइज्ड वर्जन - उर्दू), 2019 by Bridge Connectivity Solutions Pvt. Ltd. is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. This resource is published originally on VachanOnline, a premier Scripture Engagement digital platform for Indian and South Asian Languages and made available to users via vachanonline.com website and the companion VachanGo mobile app.
Bridge Connectivity Solutions Pvt. Ltd.